• English
  • Login / Register

एपल आईओएस15 में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स और अपडेटेड कारप्ले एवं मैप्स

प्रकाशित: जून 09, 2021 08:02 pm । भानु

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

एपल कंपनी के ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 15 से पर्दा उठ गया है। इसमें नए फीचर्स और कुछ जरूरी सुधार के साथ ही कंपनी ने मैप एप्लिकेशन और और कारप्ले में कुछ फंक्शन भी जोड़े हैं। ये दोनों एप आईफोन और कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम के बीच स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का काम करती हैं। 

जब एपल कारप्ले के जरिए जब आप अपनी कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम से अपना फोन कनेक्ट करेंगे तो ब्रांड की डिजिटल असिस्टेंट सीरी आपके इनकमिंग मैसेज को अनाउंस करेगी। मैसेज पढ़ लेने के बाद यूजर अनाउंसमेंट को ऑन या ऑफ भी कर सकेगा और इसका डिजिटल असिस्टेंट आपकी प्रीफरेंस को याद भी रखेगा वहीं यूजर सेटिंग्स के जरिए फीचर्स को कंट्रोल भी कर सकेगा। 


एपल मैप्स का लेटेस्ट वर्जन कुछ चुनिंदा देशों में ही पेश किया गया है और इसको आईओएस15 के साथ अपडेट किया गया है जिससे ड्राइव करते वक्त नेविगेट करना पहले से आसान बन जाएगा। अब इसके जरिए यूजर आपके द्वारा तय किए रूट पर ट्रैफिक की अपडेट और जेब्रा क्रॉसिन्ग,बस लेन,टर्न लेन और मीडियंस जैसी जानकारी भी बताएगा। ये फीचर बाद में एपल कारप्ले में भी पेश किया जाएगा। इस साल एपल मैप्स का अपडेटेड वर्जन अमेरिका,यूके,आयरलैंड,कनाडा,स्पेन,पुर्तगाल,इटली और ऑस्ट्रेलिया के यूजर्स काम में ले सकेंगे। भारत में अभी इसे शुरू किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

यह भी पढ़ें: क्या एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले एक जरूरी फीचर है, जानिए यहां

इसके अलावा नए एपल आईओएस में फोकस नाम का फीचर भी जोड़ा गया है। इस फीचर की मदद से यूजर अपनी चॉइस के हिसाब से जरूरी नोटिफिकेशन को सलेक्ट करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा फोकस सेटिंग्स के जरिए यूजर को डायरेक्शन और फोन कॉल्स जैसी ही नोटिफिकेशंस मिलेगी और इसके अलावा ड्राइविंग के दौरान डिस्टर्ब करने वाली किसी भी नोटिफिकेशन का अलर्ट नहीं मिलेगा। 

आईओएस15 अपडेट सितंबर तक यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा और ये आईफोन एसई के फर्स्ट जनरेशन मॉडल और नए मॉर्डन एपल फोन में काम करेगा। इसके सभी फीचर्स और अपडेट्स के बारे में यूजर्स को उनके देश के अनुसार अपडेट्स कंपनी की ही ओर से जल्द दे दी जाएंगी। 

यह भी पढ़ें:अब एप्पल की डिजिटल कार कीज़ का इस्तेमाल करने के लिए पॉकेट से आईफोन निकालने की नहीं पड़ेगी जरूरत

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience