नई ऑडी क्यू-7, 10 दिसंबर को भारत में देगी दस्तक
प्रकाशित: नवंबर 30, 2015 12:41 pm । nabeel
- 11 Views
- Write a कमेंट
ऑडी की लग्जरी एसयूवी क्यू-7 जल्द ही भारत में आने वाली है। इसके 10 दिसम्बर तक भारतीय डीलर्स के पास पहुंचने की उम्मीद है। हाल ही में ऑडी क्यू-7 को मलेशिया में लॉन्च किया गया था, वहां इसकी कीमत करीब 91 लाख रुपए रखी गई है। हालांकि भारत में यह मॉडल नए बदलावों के साथ आएगा।
भारतीय बाजार में क्यू-7 को शुरुआत में इंपोर्ट कर बेचा जाएगा। हालांकि कंपनी की योजना इसका घरेलू उत्पादन करने की भी है। औरंगाबाद प्लांट में 2016 से उत्पादन शुरू होने की संभावना है। क्यू-7 में 3.0 टीएफएसआई सुपरचार्जड वी6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 333 बीएचपी पावर और 440 टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 8-स्पीड ट्रिपटॉनिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा जिससे कार 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड केवल 6.3 सेकेण्ड में पा लेगी। यह अपने पिछले वेरिंएंट की तुलना में 1.6 सेकेण्ड तेज है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
ऑडी क्यू-7 के डायमेंशन में भी कुछ बदलाव किया है। अपने पिछले वेरिएंट की तुलना में यह 37 एमएम छोटी, 15 एमएम कम चौड़ी है। इसका व्हीलबेस 12 एमएम छोटा है। भारत में आने वाले मॉडल में लैदर सीट विद इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट, बोस का 19 इंफोनमेंट सिस्टम, टचपैड के साथ हैंडराइटिंग रिकॉग्निशन, सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा के साथ पार्क असिस्ट, मैट्रिक्स एलईडी हैडलैम्पस, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइव सिलेक्ट और एयर सस्पेंशन जैसे फीचर दिए जाने की संभावना है।