स्मार्टफोन के बाद अब ओपो इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने की बना रही है योजना: रिपोर्ट
प्रकाशित: नवंबर 23, 2021 03:22 pm । सोनू
- 591 Views
- Write a कमेंट
दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियां इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में उतरने की योजनाएं बना रही हैं। कुछ समय पहले एप्पल, हुवावे और श्याओमी की भविष्य में इलेक्ट्रिक गाड़ी लाने की खबरें आई थी, अब कहा जा रहा है कि जल्द ही ओपो भी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कदम रखने की योजना बना रही है।
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओपो ने भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचने के लिए ट्रेडमार्क फाइल डाली है। हालांकि ओपो कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी नहीं आई है।
भारत में इलेक्ट्रिक कारों का मार्केट धीरे-धीरे बढ़ने लगा है और देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की संख्या भी अब पहले से ज्यादा हो गई है। वर्तमान में यहां इंपोर्ट करके बेची जाने वाली कारों की संख्या ज्यादा है और ये सभी लग्जरी सेगमेंट की गाड़ियां हैं। मास-मार्केट इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा नेक्सन, एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक आती हैं जिनकों ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है।