शाओमी एसयू7 इलेक्ट्रिक सेडान से उठा पर्दाः फुल चार्ज में 830 किलोमीटर की देगी रेंज, जानिए संभावित प्राइस, फीचर और अन्य खूबियां
प्रकाशित: जुलाई 09, 2024 04:39 pm । सोनू
- 465 Views
- Write a कमेंट
चीन में यह इलेक्ट्रिक सेडान पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसे बाद में भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है
-
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एसयू7 तीन बैटरी पैकः 73.6 केडब्ल्यूएच, 94.3 केडब्ल्यूएच, और 101 केडब्ल्यूएच में उपलब्ध है।
-
यह रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में मिलेगी।
-
इसके बड़े बैटरी पैक मॉडल की फुल चार्ज में रेंज 830 किलोमीटर तक है।
-
इसमें 16.1-इंच टचस्क्रीन, 56-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
भारत में इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री इलेक्ट्रिक कारों की तरफ शिफ्ट हो रही है और इससे जुड़ी नई टेक्नोलॉजी के लिए इस इंडस्ट्री में कई महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं। साथ ही हम यह भी देख रहे हैं कि ईवी मार्केट में कुछ नए प्लेयर भी आ रहे हैं जिसमें एक स्मार्टफोन कंपनी शाओमी भी है। शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान एसयू7 को शोकेस किया है।
एक्सटीरियर
![Xiaomi SU7 EV front](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
![Xiaomi SU7 EV](https://stimg.cardekho.com/pwa/img/spacer3x2.png)
शाओमी एसयू7 एक 4-डोर इलेक्ट्रिक सेडान है जिसे पोर्श टायकन की तरह लो-स्लंग डिजाइन दिया गया है। इसमें आगे की तरफ टियरड्रॉप शेप एलईडी हेडलाइट, साइड में 21 इंच तक के अलॉय व्हील, पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट और एक्टिव रियर स्पॉइलर दिया गया है। एयरोडायनामिक डिजाइन के चलते एसयू7 का एयर ड्रैग कॉफिशिएंट 0.195 है।
केबिन और फीचर
शाओमी एसयू7 के केबिन को सिंपल रखा गया है। इसमें थ्री स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 16.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके स्टीयरिंग व्हील पर पोर्श मॉडल्स वाले दो बटन दिए गए हैं जिनमें एक ऑटोनॉमस ड्राइविंग को एक्टिवेट करने और दूसरा बूस्ट मोड के लिए है।
इसके अलावा एसयू7 में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 56-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक ग्लास रूफ, एक्टिव साइड सपोर्ट के साथ पावर्ड फ्रंट सीट, और 25-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन कीप असिस्ट, और अडेप्टिव हाई बीम जैसे फीचर मिलते हैं।
बैटरी पैक और रेंज
अंतरराष्ट्रीय बाजार में शाओमी एसयू7 में तीन बैटरी पैक की चॉइस दी गई है जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः
शाओमी एसयू7 |
शाओमी एसयू7 प्रो |
शाओमी एसयू7 मैक्स |
|
बैटरी पैक |
73.6 केडब्ल्यूएच |
94.3 केडब्ल्यूएच |
101 केडब्ल्यूएच |
पावर |
299 पीएस |
299 पीएस |
673 पीएस |
टॉर्क |
400 एनएम |
400 एनएम |
838 एनएम |
रेंज (सीएलटीसी सर्टिफाइड रेंज) |
700 किलोमीटर |
830 किलोमीटर |
800 किलोमीटर |
ड्राइव टाइप |
रियर-व्हील-ड्राइव |
रियर-व्हील-ड्राइव |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
एसेलरेशन (0-100 किलोमीटर प्रति घंटे) |
5.28 सेकंड |
5.7 सेकंड |
2.78 सेकंड |
चार्जिंग
एसयू 7 इलेक्ट्रिक सेडान का चार्जिंग टाइम कुछ इस प्रकार हैः
बैटरी पैक |
73.6 केडब्ल्यूएच |
94.3 केडब्ल्यूएच |
101 केडब्ल्यूएच |
फास्ट चार्जिंग टाइम (10-80 प्रतिशत) |
25 मिनट |
30 मिनट |
19 मिनट |
लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
शाओमी ने अभी तक एसयू7 इलेक्ट्रिक सेडान को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि नहीं की है, हालांकि अगर यह यहां पर आती है तो इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। चीन में वर्तमान में इसकी कीमत भारतीय करेंसी के मुताबिक 24.78 लाख रुपये से 24.43 लाख रुपये के बीच है। भारत में इसका मुकाबला बीवाईडी सील और हुंडई आयोनिक 5 से रहेगा, इसके अलावा इसे बीएमडब्ल्यू आई4 से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।