• English
    • Login / Register

    होण्डा रिकाॅल करेगी अपनी 11,381 यूनिट कारें

    संशोधित: मई 20, 2015 11:49 am | bala subramaniam

    11 Views
    • Write a कमेंट

    होण्डा कार इण्डिया लि. (HCIL) ने 575 यूनिट सीआरवी और 10,805 यूनिट अकाॅर्ड सहित कुल 11,381 यूनिट व्हीकल्स को ड्राइवर साइड और पेसेन्जर साइड एययबैग में खराबी के चलते वापस मंगवाने की घोषणा की है। यह खराबी 2004 में मैन्यफैक्चर्ड हुई सीआर-वी यूनिट और 2003-2007 में मैन्यफैक्चर्ड हुई अकाॅर्ड कारों में पाई गई है। इनके अलावा, साइड एयरबैग की खराबी के चलते हुए ही होण्डा सिविक की एक यूनिट को भी रिकाॅल किया गया है। वैसे इन पार्ट्स की खराबी से अब तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई है, लेकिन होण्डा का यह ग्लोबली रिकाॅल सुरक्षा सुधार अभियान का एक हिस्सा बताया जा रहा है। इससे पहले कंपनी जापान में 50 लाख कारों को इसी खराबी के चलते वापस बुलाने का एलान कर चुकी है।

    होण्डा का यह अभियान 4 जून, 2015 से शुरू हो जाएगा तथा कंपनी इसके लिए सीधे ग्राहकों से संपर्क करेगी। इसके लिए देशभर के HCIL डीलरशिप पर चरणबद्ध तरीके से इस अभियान को चलाया जाएगा और इस खराबी को दूर किया जाएगा। कंपनी का यह रिकाॅल बिलकुल मुफ्त होगा और इसका कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

     

    उपभोक्ता कंपनी की वेबसाइट पर दिए स्पेशल माइक्रोसाइट पर 17 शब्दों का अल्फा-न्यूमेरिकल  VIP (व्हीकल आईफिकेशन नम्बर) डालकर इस अभियान के तहत उनकी कार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    was this article helpful ?

    होंडा सीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience