Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा पंच ईवी के मुकाबले हुंडई इंस्टर ईवी में मिलता है इन 5 चीजों का एडवांटेज, आप भी डालिए एक नजर

प्रकाशित: जुलाई 02, 2024 06:56 pm । भानुहुंडई इंस्टर

हुंडई इंस्टर माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी से हाल ही में पर्दा उठाया गया जो कि इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध कंपनी की हुंडई कैस्पर का इलेक्ट्रिक वर्जन है। सबसे पहले इंस्टर को साउथ कोरिया में लॉन्च किया जाएगा जिसके बाद ये दूसरे मार्केट्स के साथ साथ भारत में भी लॉन्च होगी। यदि ये भारत में लॉन्च होती है तो इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच ईवी से होगा। टाटा पंच ईवी के मुकाबले इंस्टर ईवी में कौनसी चीजों का मिलेगा एडवांटेज,जानिए आगे:

हीटेड स्टीयरिंग व्हील

हुंडई इंस्टर में हीटेड स्टीयरिंग व्हील का फीचर दिया गया है जो कि भारत में मास मार्केट कारों में कॉमन नहीं है। ये फीचर ठंडे स्थानों पर रहने वालों के काफी काम का साबित होता है जो भीषण सर्दी में कार ड्राइव करते वक्त हाथों को गर्म रखता है। इसके अलावा इंस्टर ईवी में हीटेड फ्रंट सीट्स भी दी गई है। टाटा पंच ईवी की बात करें तो इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स का फीचर दिया गया है जो कि गर्म और उमस वाले मौसम में काफी काम का साबित होता है।

व्हीकल टू लोड

पंच के मुकाबले हुंडई इंस्टर में व्हीकल टू लोड का फीचर भी दिया गया है। इस फीचर की मदद से आप अपनी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी में बची पावर से दूसरे इलेक्ट्रिक डिवाइस को पावर सप्लाय कर सकते हैं। भारत में ये फीचर टाटा नेक्सन,हुंडई आयोनिक 5 और किआ ईवी6 में दिया गया है।

बड़े अलॉय व्हील्स

हुंडई इंस्टर ईवी में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जबकि टाटा पंच में 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

एडीएएस

कई देशों में सेफ्टी नॉर्म्स के लिए कारों में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर जरूरी है। सबसे पहले कोरिया में लॉन्च होने वाली इंस्टर में ये फीचर दिया जाएगा जिसके तहत लेन कीप असिस्ट,अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शंस मिलेंगे।

बड़े बैटरी पैक का ऑप्शन

टाटा पंच के मुकाबले हुंडई इंस्टर में बड़े बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है। इनके स्पेसिफिकेशन का कंपेरिजन इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशन

टाटा पंच ईवी

हुंडई इंस्टर

स्टैंडर्ड

लॉन्ग रेंज

स्टैंडर्ड

लॉन्ग रेंज

बैटरी पैक

25 केडब्ल्यूएच

35 केडब्ल्यूएच

42 केडब्ल्यूएच

49 केडब्ल्यूएच

पावर

80 पीएस

121 पीएस

97 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

114 एनएम

190 एनएम

147 एनएम

147 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

315 किलोमीटर (एमआईडीसी)

421 किलोमीटर (एमआईडीसी)

300 किलोमीटर से ज्यादा (डब्ल्यूएलटीपी)

355 किलोमीटर तक (डब्ल्यूएलटीपी)

नोट: हुंडई इंस्टर के इंडियन वर्जन का बैटरी पैक,रेंज और इलेक्ट्रिक मोटर का स्पेसिफिकेशन अलग हो सकता है।

तो ये थी टाटा पंच के मुकाबले हुंडई इंस्टर ​में मिलने वाली चीजें। इनमें से कौनसा फीचर टाटा पंच में भी चाहेंगे आप? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

Share via

हुंडई इंस्टर पर अपना कमेंट लिखें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
लेटेस्ट लॉन्च on : Feb 17, 2025
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
Rs.17.49 - 21.99 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत