Login or Register for best CarDekho experience
Login

2020 ऑडी आरएस 7 स्पोर्टबैक की प्री-बुकिंग शुरू, जल्द होगी लॉन्च

संशोधित: जून 25, 2020 07:15 pm | सोनू | ऑडी आरएस7
  • इच्छुक ग्राहक 10 लाख रुपये में करवा सकते हैं इसे बुक।
  • इसमें मिलेगा 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन, जिसका पावर आउटपुट होगा 600पीएस/800एनएम।
  • इंजन के साथ दिया जाएगा 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स।
  • महज 3.6 सेकंड में पा लेगी 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड।
  • इस ऑडी गाड़ी की टॉप स्पीड होगी 250 किलोमीटर प्रति घंटा।
  • कीमत हो सकती है 1.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)।
  • बीएमडब्ल्यू एम8 और मर्सिडीज-बेंज जीटी 63 4-डोर को देगी टक्कर।

ऑडी (Audi) ने सेकंड जनरेशन आएस7 स्पोर्टबैक की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इस ऑडी कार को 10 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन प्लेटफार्म या फिर कंपनी के डीलरशिप से बुक करवा सकते हैं। भारत में इस 4-डोर कूपे कार को जुलाई 2020 में लॉन्च किया जा सकता है।

2020 ऑडी आरएस7 स्पोर्टबैक में 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 600 पीएस की पावर और 800 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अतिरिक्त टॉर्क के लिए इसमें 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है। ऑडी के अनुसार नई आरएस 7 स्पोर्टबैक महज 3.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर पहुंच जाती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह भी पढ़ें : नई ऑडी ए3 से उठा पर्दा, पहले से ज्यादा स्पोर्टी हुई ये कार

सेकंड जनरेशन ऑडी आरएस7 स्पोर्टबैक के डिजाइन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ बड़ी ग्रिल दी गई है, जिसके दोनों ओर एलईडी हेडलैंप लगे हैं। वहीं बंपर पर बड़ा एयर डैम पोजिशन किया गया है। इसका साइड प्रोफाइल पहली ही नजर में किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब है। राइडिंग के लिए इसमें 21 इंच अलॉय व्हील दिए गए है। इसके व्हील आर्क और स्वूपिंग रूफलाइन को भी अच्छे से व्यवस्थित किया हुआ है। आरएस7 स्पोर्टबैक की फ्रंट ग्रिल, एयर डैम और ओआरवीएम को ब्लैक कलर में रखा गया है। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड टेललैंप और ड्यूल एग्जॉस्ट टिप के साथ स्पोर्टी स्किड प्लेट दी गई है।

2020 ऑडी आरएस7 स्पोर्टबैक में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग, ट्विन स्क्रीन सेंट्रल कंसोल और ऑप्शनल हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर मिलेंगे। इसमें अलकंतारा अपहोल्स्ट्री के साथ आरएस स्पोर्ट्स सीटें भी मिलेंगी।

यह भी पढ़ें: अब घर बैठे करें ऑडी के जर्मनी प्लांट की विजिट, कंपनी ने शुरू किया ऑनलाइन टूर

ऑडी आरएस7 स्पोर्टबैक 2020 को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। यहां इस ऑडी कार की प्राइस 1.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। भारत में इसे जुलाई 2020 में लॉन्च किया जा सकता है जबकि इसकी डिलीवरी अगस्त से शुरू हो सकती है। ऑडी की इस 4-डोर कूपे कार का मुकाबला बीएमडब्ल्यू एम8 और मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीटी 63 4-डोर से होगा।

यह भी पढ़ें : भारत में लॉन्च हुई ऑडी क्यू8, कीमत 1.33 करोड़ रुपये

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 5280 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

ऑडी आरएस7 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on ऑडी आरएस7

ऑडी आरएस7

ऑडी आरएस7 आईएस discontinued और नहीं longer produced.
पेट्रोल8.9 किमी/लीटर

ट्रेंडिंगकूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत