मर्सिडीज़ जीएलए फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 30.65 लाख रूपए
संशोधित: जुलाई 05, 2017 01:37 pm | raunak | मर्सिडीज जीएलए class
- 12 व्यूज़
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़ ने जीएलए फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है, इसकी शुरूआती कीमत 30.65 लाख रूपए है जो 36.75 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है, यह पुराने मॉडल की तुलना में करीब तीन लाख से चार लाख रूपए तक सस्ती है।
मर्सिडीज़ जीएलए फेसलिफ्ट के वेरिएंट और कीमत
पेट्रोल
- जीएलए 200 स्पोर्ट: 32.20 लाख रूपए
डीज़ल
- जीएलए 200डी स्टाइल: 30.65 लाख रूपए
- जीएलए 200डी स्पोर्ट: 33.85 लाख रूपए
- जीएलए 220डी 4मैटिक: 36.75 लाख रूपए
अपडेट सीएलए और ए-क्लास की तरह फेसलिफ्ट जीएलए में भी कई नए बदलाव हुए हैं, इस में आगे की तरफ ऑल-एलईडी हैडलैंप्स, नई ग्रिल और नए बंपर, फॉग लैंप्स के साथ दिए गए हैं, ग्रिल में ब्लैक स्ट्रिप्स लगी है जिन पर क्रोम फिनिशिंग दी गई है।
पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां नई ग्राफिक्स वाले एलईडी टेललैंप्स और नए बंपर दिए गए हैं। केबिन में नया 8 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करता है।
मर्सिडीज़ जीएलए फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाले इंजन दिए गए हैं, जीएलए 200 पेट्रोल वर्जन में 2.0 लीटर का टर्बाेचार्ज्ड इंजन लगा है, जो 183 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। जीएलए 200डी में 2.1 लीटर का इंजन लगा है, यह इंजन फ्रंट-व्हील-ड्राइव वर्जन में 136 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है जबकि 4मैटिक ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन में 172 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं।
- Renew Mercedes-Benz GLA Class Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Best Health Insurance Plans - Compare & Save Big! - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful