• English
  • Login / Register

2015-मर्सिडीज़-बेंज़ S63 AMG सेडान लाॅन्च, कीमत 2.53 करोड़ रूपए

संशोधित: अगस्त 11, 2015 01:41 pm | manish | मर्सिडीज एस-क्लास 2012-2021

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

लग्ज़री कारों का पर्याय बन चुकी मर्सिडीज़-बेंज़ ने आज अपनी नई कार S63 AMG सेडान को लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 2.53 करोड़ रूपए रखी गई है। इससे पहले जुलाई अंत में मर्सिडीज़ अपनी तीन लग्ज़री कार S500 कूपे व S65 AMG के साथ G63 क्रेजी कलर एडिशन को पहले ही भारतीय कार बाजार में उतार चुकी है।  आपको याद दिला दें कि मर्सिडीज़ साल 2015 में कुल 15 माॅडल लाॅन्च करने की घोषणा पहले ही कर चुकी है और S63 AMG सेडान उसका 10वाॅ लाॅन्च् है।

S63 सेडान एस क्लास जैसी ही दिखाई देती है लेकिन क्वालिटी के यह ज्यादा बेहतर है। फ्रंट बम्पर के दोनों किनारों पर स्कूप्स, फ्रंट फेन्डर पर वी8 बाई-टर्बो का बेज़, साइड स्कर्ट, 20-इंच के स्टाइलिश एमजी व्हील, ट्विन क्वार्ड एएमजी एग्जाॅस्ट सिस्टम के साथ ब्लैक आउटरूफ इसे दूसरी कारों से एकदम अलग बनाते हैं। इंटिरियर में एएमजी बेज़ के साथ स्पोर्ट सीट और नापा अपोस्ट्ररी, सेन्टर आर्मरेस्ट, एएमजी स्टेरिंग व्हील और ड्राइवर इंफोरमेंशन सिस्टम जैसे फीचर्स मुख्य हैं।

AMG S63 सेडान में 5.5 लीटर बाई-टर्बो वी8 इंजन लगाया गया है जो 585bhp की पावर के साथ 900Nm की टाॅर्क जनरेट करेगा। कार की टाॅप स्पीड 250 किमी प्रति किलोमीटर है और 0-100 की स्पीड रियर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ केवल 4.4 सैकेंड और 4-मेटिक सिस्टम के साथ केवल 4 सैकेण्ड में पार करती है। इस माॅडल में 7-स्पीड स्पीडशिफट गियर बाॅक्स दिए गए हैं और इसे देश में CBU के जरिए बेचा जाएगा।

स्पेसिफिकेशन :-

इंजन : 5.5 लीटर बाई-टर्बो वी8

पावर : 585bhp

टाॅर्क : 900Nm

गियरबाॅक्स : AMG 7-स्पीड स्पीडशिफ्ट

कीमत : 2.53 करोड़ रूपए

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज एस-क्लास 2012-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience