BMW के नाम रहा 2015-इंटरनेशनल इंजन आॅफ द ईयर अवाॅर्ड
संशोधित: जून 22, 2015 12:25 pm | raunak
- 14 Views
- Write a कमेंट
इस साल का इंटरनेशनल इंजन आॅफ द ईयर का अवाॅर्ड लग्ज़री कार कंपनी BMW की अत्याधुनिक लेटेस्ट टेकनोलाॅजी वाली कार ‘BMW i8’ के 1.5 लीटर पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाईब्रिड इंजन को दिया गया है। BMW ने 2015 के इस अवाॅर्ड की दौड़ में फोर्ड कंपनी को मात दी, जिसका 1.0 लीटर इकोबूस्ट-3 इंजन लगातार तीन सालों से यह अवाॅर्ड आने नाम करता आ रहा है।
BMW i8 में 1.5 लीटर, 3 सिलेण्डर वाले इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है जो मिलकर 362bhp पावर के साथ अधिकतम 570Nm का टाॅर्क जेनरेट करता है। इस इंजन की टाॅप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है जो केवल 4.4 सैकेण्ड में 100 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने में सक्षम है। यह कार प्रति किमी पर 49 ग्राम CO2 छोड़ती है और केवल 2 लीटर में 100 किमी का सफर तय करती है, इसी कारण से BMW i8 को वर्ल्ड ग्रीन कार के पुरस्कार से भी नवाज़ा जा चुका है।
दूसरी ओर, फोर्ड को लगातार चौथी बार बेस्ट इंजन अंडर 1.0 लीटर अवाॅर्ड दिया गया है। इससे पहले फोर्ड ने लगातार तीन साल तक इंटरनेशनल इंजन आॅफ द ईयर अवाॅर्ड अपने नाम किया था। फोर्ड का 1.0 लीटर इकोबूस्ट इंजन जो विश्वस्तर पर ब्लू ओवल कारों में (अभी इकोस्पोर्ट् में) मिलता है, जो अपने सेग्मेंट में सबसे बेहतर माइलेज और पावर भी देता है। यह 3-सिलेण्डर वाला इंजन साइज़ में A4 पेपर जितना ही है तथा 140bhp पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इनके अलावा, बेस्ट परफोरमेंस इंजन का अवाॅर्ड फेरारी के 4.5 लीटर V8 इंजन को दिया गया है।