टाटा नेक्सन की बिक्री का गणित: हर 6 में से 1 यूनिट बिकती है इसके इलेक्ट्रिक मॉडल की
प्रकाशित: जून 17, 2022 03:40 pm । सोनू । टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023
- 3.3K Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर ने नेक्सन इलेक्ट्रिक को 2020 लॉन्च किया था। यह भारत की पहली लंबी रेंज वाली मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार है जिसकी शुरूआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम है। फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में इसकी 4218 यूनिट बिकी थी जो 2021-22 में बढ़कर 19,105 यूनिट तक पहुंच गई। वित्तीय वर्ष 2022-23 के डाटा अभी कंपनी ने जारी नहीं किए है लेकिन टाटा ने यह जरूर बताया है कि नेक्सन की हर छठवीं यूनिट की सेल्स इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की है।
पिछले छह महीनों में टाटा नेक्सन की औसत 12750 यूनिट हर महीने बिकी है और टाटा के कहे अनुसार देखे तो नेक्सन इलेक्ट्रिक की करीब 2100 यूनिट हर महीने बिक रही है।
टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की फुल चार्ज में एआरएआई रेंज 312 किलोमीटर है। हाल ही में कंपनी ने नेक्सन ईवी मैक्स नाम से इसका एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है जिसमें इससे 33 प्रतिशत ज्यादा बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड और ज्यादा पावरफुल मोटर भी दी गई है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 436 किलोमीटर है।
टाटा ने यह भी कहा है कि टिगॉर की हर चौथी बिक्री में एक यूनिट इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की है। अगस्त 2021 में इसे फेसलिफ्ट अपडेट मिला था और अपडेट पावरट्रेन के बाद इसकी रेंज 306 किलोमीटर है। पिछले छह महीने में टिगॉर की हर महीने औसत 3470 यूनिट बिक रही है और कंपनी के दावे के अनुसार देखें तो टिगॉर इलेक्ट्रिक की हर महीने करी 800 यूनिट्स बिक रही है।
अगले हुछ सालों में 20 लाख रुपये के बजट में और भी मास मार्केट इलेक्ट्रिक कारें भारत में पेश की जाएंगी जिनकी रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा होगी।
0 out ऑफ 0 found this helpful