• English
  • Login / Register

टाटा सफारी रिव्यू: कमियों से ज्यादा खूबियां

Published On जुलाई 25, 2024 By भानु for टाटा सफारी

  • 1 View
  • Write a comment

टाटा सफारी फेसलिफ्ट को पिछले साल लॉन्च किया गया था जिसे एक नया डिजाइन,नए फीचर्स,बेहतर सेफ्टी मगर पहले वाला ही डीजल पावरट्रेन दिया गया है। इसकी कीमत 16.19 लाख रुपये से लेकर 27.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है और इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस,हुंडई अल्कजार और महिंद्रा एक्सयूवी700 से है। इस रिव्यू में आप जानेंगे क्या कुछ दिया गया है खास और क्या ये आपकी फैमिली के लिए है एक अच्छी कार?

एक्सटीरियर 

Tata Safari Front 3/4thटाटा सफारी का ओवरऑल शेप और साइज लगभग पहले जैसा ही है मगर टाटा ने इसमें छोटे मोटे बदलाव किए हैं जिसे अब एक मॉर्डन अपील मिल गई है। पहली चीज जो आप नोटिस करेंगे वो है इसमें दिया गया कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप जो अब इस टाटा एसयूवी का एक सिग्नेचर लुक हो गया है। इसमें नई ग्रिल,वर्टिकल शेप की हेडलाइट्स और कनेक्टेड टेललाइट्स भी दी गई है। 
Tata Safari Rear 3/4th

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें 19 इंच के स्टाइलिश अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और इसमें दमदार सा बंपर और स्किड प्लेट भी दी गई है जिससे इस एसयूवी को रग्ड लुक भी मिलता है। कुल मिलाकर इन नए डिजाइन एलिमेंट्स से ना सिर्फ सफारी एक मॉर्डन और रग्ड एसयूवी बन गई है बल्कि इसका रोड प्रजेंस भी अब दमदार हो गया है। 

Tata Safari Connected Tail Lights

बैक प्रोफाइल की बात करें तो यहां कनेक्टेड टेललाइट्स और डेटाइम रनिंग लैंप्स भी दिए गए हैं जिसके साथ वेलकम और गुडबाय एनिमेशन दिया गया है। 

बूट स्पेस 

Tata Safari Boot Space

सभी सीटों के इस्तेमाल के बाद तो आपको सफारी में ज्यादा बूट स्पेस नहीं मिलेगा। ऐसे में आप केवल यहां 2 छोटे लैपटॉप बैग ही रख सकते हैं। हालांकि थर्ड रो को फोल्ड करने पर आपको 680 लीटर का बूट स्पेस मिल जाएगा। इतने स्पेस में आप एक बड़ा,एक मीडियम साइज का और एक छोटे सूटकेस के साथ 2 छोटे सॉफ्ट बैग रख सकते हैं। सफारी में पावर्ड टेलगेट भी दिया गया है जिससे पूरा सामान रखने के बाद आप बटन दबाकर टेलगेट को बंद कर सकते हैं। 

इंटीरियर 

Tata Safari Cabin

एक्स्टीरियर की ही तरह सफारी के केबिन को भी मॉर्डन ट्रीटमेंट दिया गया है। इसमें ब्रांड न्यू व्हाइट एंड ब्राउन कलर थीम के साथ डैशबोर्ड पर वुडन इंसर्ट्स दिए गए हैं। हालांकि सफारी के अलग अलग वेरिएंट्स में अलग अलग तरह की केबिन थीम दी गई है जिनमें से डार्क एडिशन वेरिएंट्स के साथ ऑल ब्लैक केबिन थीम शामिल है। 

Tata Safari Steering Wheel

इसके डैशबोर्ड में अलग अलग मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है जिनमें प्लास्टिक,वुड जैसी फिनिश,ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स और लैदरेट पैडिंग शामिल है। इन सभी एलिमेंट्स के कॉम्बिनेशन से इसके डैशबोर्ड को अपमार्केट लुक मिल रहा है। इसमें बैकलिट लोगो के साथ टाटा का नया स्टीयरिंग व्हील और डोर और सेंटर कंसोल पर क्रोम एलिमेंट्स भी दिए गए हैं। 

Tata Safari Climate Control Panel

टाटा की सभी नई कारों में पुराने समय के फिजिकल क्लाइमेट कंट्रोल पैनल को अब टच बेस्ड यूनिट से रिप्लेस कर दिया गया है। इस यूनिट में टेंपरेचर के लिए फिजिकल कंट्रोल्स दिए गए हैं और फैन स्पीड जैसी चीजों को टच करके कंट्रोल किया जा सकता है। ये अच्छी बात है कि टाटा ने टेंपरेचर के लिए फिजिकल कंट्रोल्स दिए गए हैं मगर दूसरे कंट्रोल्स के लिए भी कंपनी को फिजिकल बटन ही देने चाहिए थे क्योंकि ड्राइव करते वक्त इसे ऑपरेट करना आसान नहीं होता है और आपको सड़क से अपना ध्यान हटाना पड़ता है। 

इसके केबिन का लुक तो काफी मॉर्डन है मगर इसकी फिट और फिनिशिंग थोड़ी बेहतर हो सकती थी। चूंकि इसके केबिन के अंदर ग्लॉस ब्लैक का काफी इस्तेमाल किया गया है इसलिए केबिन में धूल और ​उंगलियों के निशान भी आसानी से दिखाई देते हैं इसलिए कार में माइक्रो फायबर क्लोथ जरूर रखें। 

Tata Safari Front Seats

फ्रंट सीट्स की बात करें तो ये काफी स्पेशियस,कंफर्टेबल है। यहां फ्रंट सीट वेंटिलेशन दिया गया है जो कंफर्ट को बढा देता है। इसके अलावा ड्राइवर सीट के लिए 6 वे पावर एडजस्टमेंट,फ्रंट पैसेंजर सीट के लिए 4 वे पावर एडजस्टमेंट और ड्राइव सीट के लिए मेमोरी फंक्शन भी दिया गया है। 

Tata Safari 12.3-inch Touchscreen Infotainment System

इन सब फीचर्स के अलावा इसमें 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो नेविगेट करने में आसान है और स्मूदली काम करता है और इसमें बहुत ज्यादा टेक्निकल ग्लिच भी देखने को नहीं मिलती है जो पहले काफी देखने को मिलती थी। इसकी स्क्रीन एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को भी सपोर्ट करती है। 

Tata Safari 10.25-inch Digital Driver's Display

इसके अलावा इस कार में 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दी गई है जो ना केवल ड्राइव ​डीटेल्स शो करती है बल्कि ये नेविगेशन के भी काम आती है ऐसे में आपको हर समय टचस्क्रीन को देखने की जरूरत नहीं पड़ती है। साथ ही सफारी में वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, सेकंड रो सीट वेंटिलेशन (6-सीटर वेरिएंट में), और 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

प्रेक्टिकैलिटी और चार्जिंग ऑप्शंस

Tata Safari Front Door Bottle Holder

सफारी के चारों डोर पर 1 लीटर का बॉटल होल्डर दिए गए हैं और इसके सेंटर कंसोल में 2 कपहोल्डर्स,रियर सेंटर आर्मरेस्ट पर 2 कपहोल्डर्स,अच्छे साइज का ग्लव बॉक्स,रियर डोर बॉटल होल्डर्स के उपर ट्रे और रियर एसी वेंट के नीचे ट्रे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Tata Safari Wireless Phone Charger

वायरलेस फोन चार्जर के अलावा इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप ए और तीन रो पर टाइप सी चार्जर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Tata Safari 2nd Row Captain Seats

हमनें सफारी के 6 सीटर वेरिएंट का टेस्ट किया है जिसमें सेकंड रो पर कैप्टन सीट्स दी गई है। यदि आपको ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी चाहिए तो आप इसका 7 सीटर वेरिएंट भी ले सकते हैं। स्पेस की बात की जाए तो इन सीटों पर अच्छा हेडरूम,नीरूम और लेगरूम स्पेस मिल जाता है और साथ ही इसमें ठीक ठाक अंडरथाई सपोर्ट मिलता है। ज्यादा कंफर्ट के लिए यहां वेंटिलेशन भी दिया गया है। 

इसके 6 सीटर वेरिएंट्स में ना केवल सीटें रिक्लाइन होती है बल्कि इन्हें आगे और पीछे एडजस्ट भी किया जा सकता है। इससे सेकंड रो में बैठने वालों को ज्यादा रूम मिल जाता है लेकिन इसके लिए थर्ड रो खाली होनी चाहिए क्योंकि फिर लास्ट रो में बैठने वालों को स्पेस से समझौता करना पड़ेगा। 

Tata Safari 3rd Row Seats

यदि इसकी सेकंड रो में लोग बैठे हैं तो थर्ड रो में बैठने वाले लोगों को कंफर्टेबल तरीके से बैठने के लिए ज्यादा स्पेस नहीं मिलेगा। ऐसे में यहां बच्चों को बैठा दिया जाए तो ज्यादा बेहतर रहेगा। 

Tata Safari 3rd Row Charging Options

इस रो में भी साइड में डेडिकेटेड एसी वेंट्स,दोनों पैसेंजर्स के लिए कपहोल्डर्स,टाइप ए और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट्स और कुछ स्टोरेज स्पेस दिया गया है। 

सेफ्टी

Tata Safari Curtain Airbag

सफारी में 7 एयरबैग्स दिए गए हैं जिनमें से 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। इसके अलावा इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

बेसिक सेफ्टी फीचर्स के साथ साथ इसमें 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है जिसकी कैमरा क्वालिटी अच्छी है और साथ ही इसमें ब्लाइंड व्यू मॉनिटर दिया गया है ऐसे में इंडिकेटर देने के बाद टचस्क्रीन पर साइड की इमेज दिखाई देती है। 

Tata Safari ADAS

सफारी में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग,लेन कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर वॉर्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल भी दिया गा है जो हाईवे पर काफी काम आता है। 

नई सफारी को ग्लोबल एनकैप और भारत एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। 

इंजन और परफॉर्मेंस

Tata Safari Engine

इंजन

2-लीटर डीजल

ट्रांसमिशन  ऑप्शंस

6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक

पावर

170 पीएस

टॉर्क

350 एनएम


पहले की तरह टाटा सफारी में 2 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शंस दिए गए हैं। हमनें इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट को ड्राइव किया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो बदलाव तो कोई नहीं आया है जो कि अच्छी बात भी है। इस इंजन का एक्सलेरशन काफी फुर्तिला है और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स गियर को स्मूद तरीके से बदलता है। 

Tata Safari

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप इसे हाईवे पर ड्राइव कर रहे हैं या सिटी में आपको कहीं भी पावर की कोई कमी महसूस नहीं होगी और ओवरटेकिंग भी आसान लगेगी। यहां तक कि बंपर टू बंपर ट्रैफिक में भी आप इसे आसानी से ड्राइव कर सकते हैं। चूंकि इसका केबिन इंसुलेशन काफी अच्छा है जिससे आपको बाहर का शोर ज्यादा सुनाई नहीं देगा मगर फुटवेल एरिया में कुछ वाइब्रेशंस जरूर महसूस होंगे। 

राइड कंफर्ट 

Tata Safari

सफारी की राइड क्वालिटी काफी कंफर्टेबल है। छोटे छोटे बंप्स को भी इसके सस्पेंशंस आराम से एब्जॉर्ब कर लेते हैं। खराब रास्तों पर कम स्पीड के दौरान आपको केबिन में ज्यादा मूवमेंट महसूस नहीं होगा मगर स्पीड ब्रेकर या कोई गड्ढा आने पर आप स्पीड को थोड़ा और कम कर लें तो बेहतर रहेगा। 

Tata Safari

हाईवे पर हाई स्पीड के दौरान सफारी काफी स्टेबल रहती है और आपको कुछ बॉडी रोल भी महसूस होता है और इस साइज की एसयूवी में ये चीज कोई नई बात नहीं है। कुल मिलाकर आप और आपके अलावा सफारी में बैठने वाले पैसेंजर्स कंफर्टेबल बने रहते हैं। 

निष्कर्ष 

Tata Safari

नया डिजाइन,नए फीचर्स और इंप्ररूव्ड सेफ्टी और फन टू ड्राइव पावरट्रेन के रहते टाटा सफारी अपने मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों को कड़ी टक्कर देती है। पुराने वर्जन के कंपेरिजन में अब इसका डिजाइन पहले से बेहतर हुआ है,केबिन काफी प्रीमियम है,इसमें अच्छा इंफोटेनमेंट पैकेज भी मिलता है और इसमें नए फीचर्स भी दिए गए हैं। 

मगर इसमें पेट्रोल इंजन और ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम अभी भी नहीं दिया गया है। इसके अलावा ओनर्स द्वारा इसके इंफोटेनमेंट और इंस्टरुमेंट क्लस्टर में टेक्निकल खामियों की शिकायत दर्ज कराई गई है। 

Tata Safari

एक प्रोडक्ट के तौर पर इसमें आपके ​और आपकी फैमिली के लिए काफी चीजें दी गई है मगर हमारा मानना है कि टाटा को अपनी क्वालिटी कंट्रोल और आफ्टर सेल्स सर्विस में सुधार करने चाहिए। बाकी तो फिर टाटा सफारी कार में वैसे कोई कमी नहीं है। 

Published by
भानु

टाटा सफारी

वेरिएंट*एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली
स्मार्ट (डीजल)Rs.15.50 लाख*
स्मार्ट (ओ) (डीजल)Rs.16.35 लाख*
प्योर (डीजल)Rs.17.35 लाख*
प्योर (ओ) (डीजल)Rs.17.85 लाख*
प्योर प्लस (डीजल)Rs.19.05 लाख*
प्योर प्लस एस (डीजल)Rs.19.35 लाख*
प्योर प्लस एस डार्क (डीजल)Rs.19.65 लाख*
प्योर प्लस एटी (डीजल)Rs.19.85 लाख*
एडवेंचर (डीजल)Rs.20 लाख*
प्योर प्लस एस एटी (डीजल)Rs.20 लाख*
प्योर प्लस एस डार्क एटी (डीजल)Rs.20.65 लाख*
एडवेंचर प्लस (डीजल)Rs.21.85 लाख*
एडवेंचर प्लस डार्क (डीजल)Rs.22.35 लाख*
एडवेंचर प्लस ए (डीजल)Rs.22.85 लाख*
एडवेंचर प्लस एटी (डीजल)Rs.23.25 लाख*
एडवेंचर प्लस डार्क एटी (डीजल)Rs.23.75 लाख*
अकंप्लिश्ड (डीजल)Rs.23.85 लाख*
अकंप्लिश्ड डार्क (डीजल)Rs.24.15 लाख*
एडवेंचर प्लस ए टी (डीजल)Rs.24.25 लाख*
अकंप्लिश्ड प्लस (डीजल)Rs.25 लाख*
अकंप्लिश्ड प्लस 6एस (डीजल)Rs.25.10 लाख*
अकंप्लिश्ड एटी (डीजल)Rs.25.25 लाख*
अकंप्लिश्ड प्लस डार्क (डीजल)Rs.25.30 लाख*
अकंप्लिश्ड डार्क एटी (डीजल)Rs.25.55 लाख*
अकंप्लिश्ड प्लस डार्क 6एस (डीजल)Rs.25.60 लाख*
अकंप्लिश्ड प्लस एटी (डीजल)Rs.26.40 लाख*
अकंप्लिश्ड प्लस 6एस एटी (डीजल)Rs.26.50 लाख*
अकंप्लिश्ड प्लस डार्क एटी (डीजल)Rs.26.90 लाख*
अकंप्लिश्ड प्लस डार्क 6एस एटी (डीजल)Rs.27 लाख*

नई एसयूवी कारें

अपकमिंग कारें

पॉपुलर एसयूवी कारें

×
We need your सिटी to customize your experience