• English
  • Login / Register

टाटा पंच ईवी फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

Published On जनवरी 25, 2024 By भानु for टाटा पंच ईवी

  • 0K View
  • Write a comment

टाटा पंच ईवी एक छोटी इलेक्ट्रिक कार है जिसकी कीमत 12 से 16 लाख रुपये के बीच है। पंच ईवी का सीधा मुकाबला सिट्रोएन ईसी3 से है। हालांकि इसके विकल्प के तौर पर टाटा टियागो/टिगॉर ईवी या एमजी कॉमेट को चुना जा सकता है जिनकी कीमत इससे कम है। वहीं टाटा नेक्सन ईवी/ महिंद्रा एक्सयूवी400 इससे ज्यादा बड़ी इलेक्ट्रिक कारें हैं।

एक्सटीरियर

Tata Punch EV Front

फैमिली लुक के कारण आज टाटा के व्हीकल्स काफी आसानी से सड़कों पर दिख जाते हैं। टाटा पंच ईवी को सबसे ज्यादा फ्रंट में डिजाइन अपडेट्स दिए गए हैं। ये डिजाइन कम से कम एक साल तक तो बना रहेगा क्योंकि कंपनी पंच पेट्रोल का फेसलिफ्ट मॉडल 2025 तक उतारेगी। पंच ईवी एक प्रॉपर मिनी एसयूवी नजर आ रही है। ऊपर उठा हुआ बोनट, ऊंची हाइट और 190 मिलीमीटर के ग्राउंड क्लीयरेंस से पंच ईवी को एक कॉन्फिडेंट लुक मिल रहा है। 

इसका डिजाइन नेक्सन ईवी के समान है जिसमें फुल विड्थ डेटाइम रनिंग लैंप्स, एलईडी हेडलाइट्स और बंपर पर फॉगलैंप्स दिए गए हैं। इसमें कन्वेंशनल ग्रिल नहीं दी गई है। नेक्सन ईवी की तरह ही पंच ईवी में भी सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स और वेलकम/गुडबाय एनिमेशन दिया गया है। 

Tata Punch EV Rear

टाटा ने इसमें चार्जिंग पोर्ट फ्रंट में दिया गया है। ये रिलीज बटन को दबाने पर खुल जाता है। चार्जिंग पोर्ट पर ही टाटा मोटर्स का नया लोगो दिया गया है जिसने पंच ईवी के साथ ही डेब्यू किया है। ये 2 डायमेंशनल लोगो है जिसे ब्लैक और व्हाइट कलर की फिनिशिंग दी गई है। आने वाले समय में यही लोगो कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कारों में नजर आएगा। 

साइड और रियर की बात करें तो यहां डिजाइन में काफी कम बदलाव नजर आते हैं। इसमें 16 इंच के ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स और रियर बंपर पर ग्रे कलर की क्लैडिंग दी गई है। इसके बैक पोर्शन को कॉस्ट कम रखने के लिए दोबारा से डिजाइन नहीं किया गया है। मगर यहां से भी ये बिल्कुल आउटडेटेड नजर नहीं आ रही है।

पंच ईवी को तीन वेरिएंट्सः स्मार्ट, एडवेंचर और एम्पावर्ड में पेश किया गया है, इन सभी में सिग्नेचर इंटीरियर और एक्सटीरियर कलर दिए गए हैं। 

इंटीरियर 

Tata Punch EV Interior

इसका इंटीरियर भी टाटा नेक्सन से ही इंस्पायर्ड नजर आ रहा है। इसमें तीन प्रमुख बदलाव किए गए हैं। पहला तो ये कि इसमें इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ नया ट्विन स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, दूसरा टच बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है और तीसरा इसमें नए डिजाइन का फ्लोर कंसोल दिया गया है। इसके टॉप वेरिएंट एम्पावर्ड+ में डैशबोर्ड पर व्हाइट ग्रे थीम दी गई है और इसकी अपहोल्स्ट्री काफी क्लासी नजर आ रही है।

इस प्राइस पॉइन्ट पर क्वालिटी लेवल अच्छे हैं। टाटा ने इसमें हार्ड मगर अच्छे क्वालिटी के प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है और इसके डैशबोर्ड पर अलग तरह के टेक्सचर का भी इस्तेमाल किया गया है जो छूने में काफी अच्छा लगता है। फिट और फिनिशिंग में भी ये चीज बरकरार रखी गई है। पेट्रोल मॉडल के मुकाबले इसके इलेक्ट्रिक मॉडल में फ्लोर ऊंचा है। 

Tata Punch EV Interior

इसकी फ्रंट सीटें काफी चौड़ी है जिनमें मोटी साइड बोल्स्ट्रिंग दी गई है। यदि आपका साइज एक्सट्रा लार्ज है तो भी आपको इसकी सीट पर बैठने में कोई तकलीफ नहीं होगी और इसमें सेंट्रल आर्मरेस्ट भी दिया गया है। इसमें ड्राइवर की सीट हाइट को एडजस्ट किया जा सकता है और स्टीयरिंग में टिल्ट एडजस्टमेंट फंक्शन मिलता है। यदि आप नए ड्राइवर हैं तो आपको इसकी ऊंची सीटिंग पोजिशन काफी पसंद आएगी। यहां तक कि आप इसके बोनट का ऐज तक देख सकते हैं और कार टर्न या पार्क करते वक्त विंडो से बाहर का व्यू अच्छा मिल जाता है।

हालांकि रियर सीट पर आपको उतना कंफर्ट नहीं मिलेगा। यहां स्पेस लिमिटेड है और 6 फुट के करीब लंबे व्यक्ति को अपने घुटने फ्रंट सीट से छूते हुए नजर आएंगे। यहां आपको अच्छा खासा हेडरूम स्पेस जरूर मिल जाएगा। चौड़ाई की बात की जाए तो यहां दो लोग आराम से बैठ सकते हैं, मगर तीसरा व्यक्ति बैठ जाए तो तीनों को सिकुड़कर बैठना पड़ेगा। 

बूट स्पेस

Tata Punch EV Boot Space

पंच ईवी में 366 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इसके पेट्रोल वर्जन में भी इतना ही बूट स्पेस दिया गया है। आप यहां चार केबिन साइज ट्रॉली बैग्स रख सकते हैं। हालांकि इसके बूट की गहराई और चौड़ाई ज्यादा नहीं है जिससे आप बड़े ट्रॉली बैग्स नहीं रख सकते है। ज्यादा सुविधा के लिए इसकी रियर सीट में 60ः40 की फंक्शनैलिटी दी गई है। 

फीचर्स 

टाटा पंच ईवी का टॉप वेरिएंट सबसे ज्यादा फीचर लोडेड है जो कुछ इस प्रकार है:

  • 10.25 इंच टचस्क्रीन - ये टाटा नेक्सन के टॉप वेरिएंट में दी गई स्लिम बेजेल स्क्रीन जैसी नहीं है। ये नेक्सन/हैरियर/सफारी के मिड वेरिएंट्स में दिया गया है। इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी दी गई है और इसका यूजर इंटरफेस अच्छा है। हमारी टेस्ट ड्राइव में इसमें कोई समस्या नहीं दिखाई दी।
  • 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले - ये टाटा के लाइनअप की दूसरी एसयूवी कारों मेंं भी दी गई है। इसका इंफॉर्मेशन लेआउट साफ है और रिजॉल्यूशन भी अच्छा है। 
  • टच बेस्ड स्विचेज - ये कार ड्राइव करते वक्त तो इस्तेमाल नहीं किए जा सकते। इसके बजाए इसमें टेंपरेचर और फैन स्पीड के लिए फिजिकल स्विच दिए जा सकते थे। 
  • 360 डिग्री कैमरा - इसकी कैमरा क्वालिटी काफी क्लीयर है। इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर कैमरा फीड्स से लेफ्ट/राइट इंडिकेट होता है। ये फीड्स इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मिलने चाहिए थे। ये वॉइस कमांड पर भी काम करता है। 
  • फ्रंट सीट वेंटिलेशन - यह फीचर अच्छे से काम करता है लेकिन इसके ऑन/ऑफ स्विच को सही जगह नहीं लगाया गया है। 

इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

सेफ्टी

Tata Punch EV Safety

बेस वेरिएंट से ही इसमें 6 एयरबैग, एबीएस एवं ईबीडी, ट्रेक्शन कंट्रोल, और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके लॉन्ग रेंज वर्जन मे रियर डिस्क ब्रेक्स भी दिए गए हैं।

इसका क्रैश टेस्ट तो नहीं हुआ है, मगर टाटा ने कहा है कि जल्द इसकी भारत एनकैप क्रैश टेस्ट रेटिंग सामने आ जाएगी। 

ड्राइव

पंच ईवी में दो तरह के बैटरी पैक्सः 25 केडब्ल्यूएच और 35 केडब्ल्यूएच के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके छोटे बैटरी पैक के साथ 82 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देने वाली मोटर दी गई है। वहीं इसके बड़े बैटरी पैक वाले वर्जन में 122 पीएस और 190 एनएम का टॉर्क देने वाली मोटर दी गई है। 

आप पंच ईवी को घर पर एसी चार्जर या चार्जिंग स्टेशन पर डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। इसका चार्जिंग का समय इस प्रकार से हैः

चार्जर

मीडियम रेंज (25 केडब्ल्यूएच)

लॉन्ग रेंज (35 केडब्ल्यूएच)

50 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर

(10-80%)

56 मिनट

56 मिनट

7.2 किलोवॉट एसी होम चार्जर

(10-100%)

3.6 घंटे

5 घंटे

3.3 किलोवॉट एसी होम चार्जर (10-100%)

9.4 घंटे

13.5 घंटे

पंच ईवी लॉन्ग रेंज 

इसके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को एक शब्द में बयां किया जाए तो वो होगा आसान। इसके लिए आपको कुछ एक्सट्रा सीखने की जरूरत नहीं है, बस कार में बैठिए और ड्राइव कीजिए। इसमें तीन मोड्सः इको, सिटी और स्पोर्ट दिए गए हैं, वहीं इसमें ब्रेक एनर्जी रीजनरेशन के 4 लेवल्स दिए गए हैं। 

इको मोड में मोटर से रिस्पॉन्स थोड़ा कम मिलता है। इस मोड का भारी ट्रैफिक में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी पावर डिलीवरी काफी स्मूद है। 

सिटी में खुली सड़कों या फिर हाईवे पर आप सिटी मोड को इस्तेमाल में ले सकते हैं। यहां आपको अच्छा एक्सलरेशन भी देखने को मिलेगा।

स्पोर्टी ड्राइविंग के लिए स्पोर्ट मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस मोड में 9.5 सेकंड में पंच इलेक्ट्रिक 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।

ब्रेक एनर्जी रीजनरेशन 

ब्रेक एनर्जी रीजनरेशन उस एनर्जी को बचाकर सिस्टम में भेज देती है जो कि ब्रेकिंग के दौरान खो जाती है। इससे कार की रेंज बढ़ जाती है। 

लेवल 3ः इसका डेसेलेरेशन काफी दमदार है। जैसे ही आप थ्रॉटल देना बंद करते हैं कार काफी जल्दी से धीमी हो जाती है। यदि आप ठीक से एक्सलरेटर को छोड़ेंगे तो आप सिटी में केवल एक पैडल पर पूरे दिन कार ड्राइव कर सकते हैं।

लेवल 2ः सिटी में रोजाना के इस्तेमाल के लिए एकदम परफैक्ट। थ्रॉटल से पैर हटाते ही रीजनरेशन हो जाता है। 

लेवल 1ः इसे हाईवे की खुली खुली सड़कों पर इस्तेमाल करें या फिर लेवल 2 या लेवल 3 से स्पीड कम होने पर इस्तेमाल में लें। 

लेवल 0ः एक तरह से इसे न्यूट्रल कहा जा सकता है। 

राइड और हैंडलिंग 

टाटा पंच ईवी का स्टीयरिंग काफी लाइटवेटेड है जिससे सिटी में कार ड्राइव करना आसान हो जाता है और इससे कार भी आराम से पार्क हो जाती है। 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के बाद स्टीयरिंग का वजन बढ़ जाता है। 

ये कार खराब सड़कों का आराम से सामना कर लेती है। इसके सस्पेंशंस काफी शांति से काम करते हैं और बैठने वालों को अच्छा कंफर्ट देते हैं। हालांकि बहुत ही ज्यादा खराब सड़क पर आपको साइड टू साइड बॉडी मूवमेंट महसूस होगा। 

हाईवे पर पंच ईवी काफी अच्छी नजर आती है। यहां ये स्टेबल रहती है और काफी तेजी से लेन बदल लेती है।

निष्कर्ष 

इसके साइज को देखते हुए तो पंच ईवी की कीमत थोड़ी ज्यादा ही लगती है। हालांकि डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं है। बस इसमें एक ही चीज की दिक्कत है और वो है रियर सीट स्पेस। आप इसी बजट में ब्रेजा/नेक्सन के पेट्रोल मॉडल भी ले सकते है जिनमें आपको इस तरह की परेशानी नहीं आएगी। 

Published by
भानु

टाटा पंच ईवी

वेरिएंट*एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली
स्मार्ट (इलेक्ट्रिक)Rs.9.99 लाख*
स्मार्ट प्लस (इलेक्ट्रिक)Rs.10.99 लाख*
एडवेंचर (इलेक्ट्रिक)Rs.11.69 लाख*
एडवेंचर एस (इलेक्ट्रिक)Rs.11.99 लाख*
एम्पावर्ड (इलेक्ट्रिक)Rs.12.49 लाख*
एडवेंचर lr (इलेक्ट्रिक)Rs.12.69 लाख*
एम्पावर्ड प्लस (इलेक्ट्रिक)Rs.12.69 लाख*
एम्पावर्ड एस (इलेक्ट्रिक)Rs.12.69 लाख*
एडवेंचर एस lr (इलेक्ट्रिक)Rs.12.99 लाख*
एम्पावर्ड प्लस एस (इलेक्ट्रिक)Rs.12.99 लाख*
एडवेंचर lr एसी fc (इलेक्ट्रिक)Rs.13.19 लाख*
एम्पावर्ड lr (इलेक्ट्रिक)Rs.13.29 लाख*
एडवेंचर एस lr एसी fc (इलेक्ट्रिक)Rs.13.49 लाख*
एम्पावर्ड प्लस लॉन्ग रेंज (इलेक्ट्रिक)Rs.13.49 लाख*
एम्पावर्ड एस lr (इलेक्ट्रिक)Rs.13.49 लाख*
एम्पावर्ड lr एसी fc (इलेक्ट्रिक)Rs.13.79 लाख*
एम्पावर्ड प्लस एस lr (इलेक्ट्रिक)Rs.13.79 लाख*
एम्पावर्ड प्लस lr एसी fc (इलेक्ट्रिक)Rs.13.99 लाख*
एम्पावर्ड एस lr एसी fc (इलेक्ट्रिक)Rs.13.99 लाख*
एम्पावर्ड प्लस एस lr एसी fc (इलेक्ट्रिक)Rs.14.29 लाख*

नई एसयूवी कारें

अपकमिंग कारें

पॉपुलर एसयूवी कारें

×
We need your सिटी to customize your experience