• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिकः फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

Published On फरवरी 08, 2024 By भानु for सिट्रोएन एयरक्रॉस

  • 1 View
  • Write a comment

Citroen C3 Aircross

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एकमात्र ऐसी कार है जिसमें 5+2 सीटिंग कॉन्फिग्रेशन दिया गया है। मार्केट में इसका मुकाबला क्रेटा, सेल्टोस, टाइगन, कुशाक, एस्टर, एलिवेट, ग्रैंड विटारा और हाइराइडर जैसी कारों से है और ये सब 5 सीटर एसयूवी कारें है जिनके मैन्यूफैक्चरर्स ने अपना फोकस फीचर्स और प्रीमियम केबिन एक्सपीरियंस पर रखा है। मगर सिट्रोएन ने अपना फोकस फीचर्स से ज्यादा प्रैक्टिकैलिटी पर रखा है।

प्रैक्टिकैलिटी के मोर्चे पर तो ये कार काफी अच्छी है, मगर इसमें अब तक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की कमी महसूस की जा रही थी। अब इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दे दी गई है, लेकिन अब सवाल ये उठता है कि क्या फिर भी आप चुनना चाहेंगे इसे? ऐसे कुछ सवालों के जवाब आपको मिलेंगे आगेः

लुक्स

Citroen C3 Aircross front

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की स्टाइलिंग काफी शानदार है। इसके नए ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं और उभरे हुए व्हील आर्क के साथ इसका फ्रंट काफी दमदार नजर आता है। साथ ही इसमें लोअर एयर डैम पर स्कवायरिश इंसर्ट्स और स्प्लिट एलईडी डीआरएल सेटअप दिया गया है। 

Citroen C3 Aircross rear
Citroen C3 Aircross side

इसमें 17 इंच के स्टाइलिश अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और इसके साइड में साइड सिल्स भी दी गई है। पीछे से यह थोड़ी ऊंची लगती है और यहां टेललाइट्स के लिए यू शेप्ड आउटलाइन दी गई है और रियर बंपर पर क्लैडिंग भी दी गई है। ये काफी हैंडसम लुक वाली कार है, मगर फ्रंट के मुकाबले पीछे से काफी प्लेन है।इसकी स्टाइलिंग सिंपल है और ज्यादा फैंसी नहीं है, मगर कुछ चीजें ऐसी होती है जो सिंपल ही अच्छी लगती है। 

बूट स्पेस

Citroen C3 Aircross 5-seater boot space5 सीटर सी3 एयरक्रॉस में 444 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। ना सिर्फ इसकी कैपेसिटी ज्यादा है बल्कि इसमें वीकेंड पर कहीं जाने जितना लगेज आराम से रखा जा सकता है। दूसरी तरफ इसके 5+2 सीटर वर्जन में मात्र 44 लीटर का ही बूट स्पेस दिया गया है।

केबिन

इसके केबिन की स्टाइलिंग में तो कोई बदलाव नहीं किया गया है, मगर इसमें ​अलग सा गियरबॉक्स कंसोल दिया गया है। इसके डैशबोर्ड की स्टाइलिंग सी3 हैचबैक जैसी नजर आ रही है और आपको यहां फील गुड सॉफ्ट टच मैटेरियल्स नहीं मिलेंगे। हालांकि इसके हार्ड प्लास्टिक को सही टेक्सचर दिया गया, जिससे इन केबिन एक्सपीरियंस चीप नहीं लगता है। इसके डोर पैड में प्लास्टिक पैनल का इस्तेमाल किया गया है, जिसपर विंडो के कंट्रोल दिए गए हैं जो काफी हार्ड फील होते हैं।

Citroen C3 Aircross cabin

प्रीमियम फील देने के लिए इसके डोर पैड्स पर लैदर का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही स्टीयरिंग पर लैदर कवर, सेमी लैदरेट सीट्स और ड्राइवर आर्मरेस्ट पर भी लैदर दिया गया है।

Citroen C3 Aircross 6-speed automatic gearbox

इसमें दिया गया गियर लिवर और कंसोल टॉर्क कन्वर्टर जैसा नहीं लगता है।

सेकंड और थर्ड रो एक्सपीरियंस

Citroen C3 Aircross second row seats

सी3 एयरक्रॉस का सेकंड रो एक्सपीरियंस कंफर्टेबल है। यहां अच्छा खासा नीरूम, लेग रूम और हेडरूम स्पेस मिल जाता है। यहां नॉर्मल साइज के तीन वयस्क कंधे से कंधा मिलाकर आराम से बैठ सकते हैं।

इसके 5+2 वेरिएंट्स में ब्लोअर कंट्रोल्स के साथ रूफ माउंटेड एसी वेंट्स दिए गए हैं और इसमें केवल दो यूएसबी चार्जर और डोर पर बॉटल होल्डर दिया गया है। सी3 एयरक्रॉस के 5+2 वेरिएंट्स में सेंट्रल आर्मरेस्ट नहीं दिया गया है। 

Citroen C3 Aircross third row seats

थर्ड रो सीट पर बैठने के लिए आपको इसकी सेकंड रो की लेफ्ट हैंड साइड वाली सीट का स्ट्रैप खींचना होता है जो कि टंबल और फोल्ड हो सकती है। यहां से बाहर निकलना और अंदर जाना आसान है, मगर रूफ हाइट का जरूर ध्यान रखना होता है। एकबार अंदर जाने के बाद आपको फिर कोई शिकायत नहीं रहेगी।

अंडरथाई सपोर्ट के मामले में आपको शिकायत हो सकती है। यदि आपकी हाइट 6 फीट या उससे ज्यादा नहीं है तो फिर आगे की सीट से आपके घुटने अड़ेंगे नहीं। दो जनों के बैठने लायक इसकी चौड़ाई काफी अच्छी है, मगर यहां कम हेडरूम स्पेस मिलता है। यहां दो कप होल्डर और यूएसबी चार्जर दिए गए हैं। मगर रियर क्वार्टर ग्लास छोटा होने और उंची फ्रंट सीट होने के कारण आपको अच्छे से ऑल राउंड विजिबिलिटी नहीं मिलती है। ऐसे में लंबे सफर के दौरान यहां आपको कंफर्ट महसूस नहीं होगा, मगर सिटी के हिसाब से ये प्रैक्टिकल है।

प्रैक्टिकैलिटी

सी3 एयरक्रॉस का ये काफी स्ट्रॉन्ग पॉइन्ट है। इसके डोर पॉकेट्स का साइज बड़ा है, जिसमें एक लीटर तक की बॉटल रखी जा सकती है। इसमें एसी वेंट्स के नीचे ही डेडिकेटेड ट्रे दी गई है और उसी के नीचे वॉलेट, चाबी और कुछ पर्चियां रखने के लिए एडिशनल स्पेस भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें गियर नॉब के सामने दो कप होल्डर्स और अच्छे साइज का ग्लव बॉक्स भी दिया गया है।

Citroen C3 Aircross bottle holder and USB ports

सेकंड रो पैसेंजर्स के लिए सेंट्रल टनल में दो कप होल्डर्स और 5 सीटर वेरिएंट्स में सेंट्रल आर्मरेस्ट में दो एडिशनल कप होल्डर्स दिए गए हैं। जैसा कि पहले भी बताया गया है कि इसमें थर्ड रो पैसेंजर्स के लिए दो डेडिकेटेड कप होल्डर्स भी दिए गए हैं। साथ ही इसमें चार्जिंग के लिए 12 वोल्ट का सॉकेट और फ्रंट में यूएसबी पोर्ट्स, सेकंड रो में 2 यूएसबी पोर्ट्स और थर्ड रो में 2 यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं। इसमें कोई सी टाइप पोर्ट नहीं दिया गया है।

फीचर और सेफ्टी

Citroen C3 Aircross Touchscreen Infotainment System

इस मोर्चे पर भी इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। मैनुअल वेरिएंट्स की तरह इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, मैनुअल एसी, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सी3 एयरक्रॉस एसयूवी में अब रिमोट कंट्रोल स्टार्ट/स्टॉप दे दिया गया है जिससे आप एसी को एक्टिवेट कर सकते हैं। इस कार में क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी, सनरूफ और ऑटो डे/नाइट आईआरवीएम का फीचर नहीं दिया गया है जो कि आजकल काफी कॉमन है।

सी3 एयरक्रॉस का क्रैश टेस्ट नहीं हुआ है और इसमें डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत को देखते हुए कहा जा सकता है कि इसमें कंपनी को 6 एयरबैग देने चाहिए थे।

इंजन और परफॉर्मेंस 

Citroen C3 Aircross engine

सी3 एयरक्रॉस में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ अब नया टॉर्क कन्वर्टर 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दे दिया गया है जो 15 एनएम का ज्यादा टॉर्क देता है और इसका कुल टॉर्क आउटपुट 210 एनएम है।

सिटी में ये काफी अच्छे से काम करता है। इसके अपशिफ्ट्स काफी स्मूद और क्विक हैं। मगर जब आपको माइल्ड सा एक्सलरेशन चाहिए हो तो ये तेजी से डाउनशिफ्ट हो जाता है। हालांकि इससे आपको जर्की ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस उतना स्मूद नहीं है जैसा कि टॉर्क कन्वर्टर वाले गियरबॉक्स से उम्मीद की जाती है। 

Citroen C3 Aircross

हाईवे पर आपको अच्छा ड्राइविंग एक्स्पीरियंस जरूर मिलता है, मगर आप इससे स्पोर्टी ड्राइविंग की उम्मीद बिल्कुल ना करें। 

इसमें मैनुअल मोड का भी ऑप्शन दिया गया है, मगर ये शिफ्टर से कंट्रोल होता है और इसमें पैडल शिफ्टर नहीं दिया गया है। गियर सिलेक्टर की बात करें तो ये काफी ओल्ड स्कूल टाइप है और इसे देखकर ऐसा लगता है कि ये कोई एएमटी गियरबॉक्स है।

Citroen C3 Aircross

एफिशिएंसी की बात करें तो इसे टेस्ट करने का हमें मौका नहीं मिला, हालांकि कार बंद करते वक्त हमें 10.4 किलोमीटर प्रति लीटर डिस्प्ले हो रहा था। मगर हो सकता है कि ये इससे ज्यादा का माइलेज भी देती हो।

राइड और हैंडलिंग 

राइड क्वालिटी के मामले में सिट्रोएन की कारें काफी अच्छी है। सी3 एयरक्रॉस का ऑटोमैटिक वर्जन भी काफी कंफर्टेबल है। इसके सस्पेंशंस गड्ढों, हाईवे गैप्स और ऊंचे-नीचे रास्तों को आराम से हैंडल कर लेते हैं।

Citroen C3 Aircross

कुछ मौकों पर आपको हॉरिजॉन्टल मूवमेंट महसूस हो सकता है, मगर स्पीड कम करने के बाद के बाद इस चीज से निपटा जा सकता है। इसके स्टीयरिंग का वजन अच्छा है जो कि सिटी में हैवी हो जाता है और कार्नर पर हल्का हो जाता है।

Citroen C3 Aircross

लवासा की तरफ हमारी इस छोटी सी ड्राइव के दौरान हैंडलिंग के मोर्चे पर भी इस कार ने हमें काफी प्रभावित किया। इसमें बॉडी रोल महसूस हुए, मगर इस साइज की कार में इतना तो चलता है। 

निष्कर्ष 

ऑटोमैटिक गियरबॉक्स पेश होने के बाद सी3 एयरक्रॉस में एक बहुत बड़ी कमी पूरी हो गई है। हालांकि इसमें कुछ फील गुड फीचर की कमी महसूस होती है, मगर प्रैक्टिकैलिटी के मामले में ये एसयूवी लोगों को प्रभावित कर सकती है। 

Citroen C3 Aircross

इसकी राइड क्वालिटी काफी अच्छी है और इसका इंजन अच्छी ओवरऑल ड्राइवेबिलिटी देने में सक्षम है। 16 लाख रुपये से भी कम कीमत पर अब इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलने से सुविधा और बढ़ गई है। बता दें कि क्रेटा जैसी एसयूवी के टॉप ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा है।

यदि आप कम बजट में स्पेस, कंफर्टेबल और वर्सेटाइल कार देख रहे हैं और आप फीचर्स और प्रीमियम केबिन एक्सपीरियंस से समझौता करने को तैयार हैं तो आप सी3 एयरक्रॉस चुन सकते हैं।

Published by
भानु

नई एसयूवी कारें

अपकमिंग कारें

पॉपुलर एसयूवी कारें

×
We need your सिटी to customize your experience