• English
  • Login / Register

बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 इलेक्ट्रिक एसयूवी: फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

Published On मार्च 13, 2024 By tushar for बीएमडब्ल्यू आईएक्स1

  • 1 View
  • Write a comment

BMW iX1

बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 कंपनी की एक्स1 प्रीमियम कॉम्पैक्ट एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन है। इसमें 66.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 417-440 किलोमीटर है। भारत में बिकने वाली बीएमडब्ल्यू एक्स1 से उलट आईएक्स1 में ऑल व्हील ड्राइव स्टैंडर्ड दिया गया है।

बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 का मुकाबला वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज, वोल्वो सी40 रिचार्ज, किआ ईवी6 और मर्सिडीज बेंज ईक्यूबी जैसी इलेक्ट्रिक कारों से है।

लुक्स

BMW iX1 Rear

इसकी ग्रीन नंबर प्लेट को ​हटा दें तो कोई भी ये नहीं बता पाएगा कि यह बीएमडब्ल्यू एक्स1 नहीं बल्कि बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 है। क्लोज्ड ग्रिल को छोड़ दें तो आईएक्स1 पूरी की पूरी अपने पेट्रोल वर्जन जैसी ही नजर आती है। कुल मिलाकर बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 काफी स्पोर्टी है जिसमें मस्क्यूलर पैनल्स दिए गए हैं, जिससे ये काफी ध्यान अपनी ओर खींचती है। इसके अलावा इसमें 18 इंच के एम स्पोर्ट व्हील्स भी दिए गए हैं जिससे इसका स्टांस भी दमदार नजर आता है।

इंटीरियर

BMW iX1 Interior

बीएमडब्ल्यू ने आईएक्स1 के केबिन में काफी अच्छा काम करके दिखाया है और इसके सभी टच पॉइन्ट्स का लुक और फील काफी स्पेशल लगते हैं। कंपनी ने इसमें लैदरेट पैडिंग का काफी स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल किया है और पूरे केबिन में मैटल की फिनिशिंग के कारण ये काफी महंगी लग्जरी कार से कम नजर नहीं आती है। यहां भी आपको बीएमडब्ल्यू एक्स1 जैसा ही एक्सपीरियंस मिलेगा और इसका केबिन काफी रिच नजर आता है।

इसके कॉकपिट को भी काफी अच्छे से डिजाइन किया गया है जहां कपहोल्डर, अपराइट वायरलेस फोन चार्जर और अंडर आर्मरेस्ट स्टोरेज ट्रे दी गई है जिससे लॉन्ग टर्म ओनरिशप एक्सपीरियंस ज्यादा सुविधाजनक बन जाएगा। इसमें फ्रंट पैसेंजर के लिए सपोर्टिव सीट्स के साथ इंप्रूव्ड अंडरथाई सपोर्ट के लिए एक्सटेंडेबल सीट बेस दिया गया है।

BMW iX1 Rear Seat

केबिन स्पेस की बात की जाए तो इस कार में 4 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसकी दोनों रो में टाइप सी चार्ज पोर्ट्स दिए गए हैं और रियर पैसेंजर्स के लिए एसी वेंट्स भी दिए गए हैं। हालांकि बीएमडब्ल्यू एक्स1 के मुकाबले इसके इस इलेक्ट्रिक वर्जन में दो बड़ी कमियां है। पहली तो इसमें ठीक ठाक अंडरथाई सपोर्ट मिलता है। यहां तक कि 5.7 लंबा व्यक्ति पांव फैलाकर भी बैठेगा तो भी उसके घुटने ऊपर ही रहेंगे और उसे बेहतर अंडरथाई सपोर्ट नहीं मिलेगा। इसके अलावा आईएक्स1 में एक्स1 की तरह स्लाइड एडजस्टेबल रियर सीट्स भी नहीं दी गई है और ये दोनों चीजें शायद बैटरी पैक की वजह से मौजूद नहीं है।

फीचर

BMW iX1 AC vents

  • ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल

BMW iX1 Touchscreen Infotainment

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले के सपोर्ट के साथ 10.7 इंच टचस्क्रीन

BMW iX1 Driver's display

  • 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

BMW iX1 Speakers

  • 12-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम

BMW iX1 Powered Front Seat

  • ड्राइवर मेमोरी के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स

BMW iX1 Massage seats

  • मसाज फ्रंट सीट्स

BMW iX1 Panoramic Sunroof

  • पैनोरमिक सनरूफ

इसके केबिन का लेआउट काफी सिंपल है और कंट्रोल्स को ऑपरेट करना आसान है। हालांकि इसमें एसी कंट्रोल्स टचस्क्रीन में दिए गए हैं जिससे ड्राइव करते समय उन्हें कंंट्रोल करने में परेशानी आती है। इसके एसी की परफॉर्मेंस भी थोड़ी दमदार होनी चाहिए थी और आपको ब्लोअर की स्पीड ज्यादा करने की जरूरत महसूस होने लगती है।

अन्य फीचर्स

क्रूज कंट्रोल

स्पीड लिमिटर

एम्बिएंट लाइटिंग

पावर्ड टेलगेट

बूट स्पेस

BMW iX1 Boot

ऑन पेपर इस इलेक्ट्रिक कार में 490 लीटर का बूट स्पेस बताया गया है जो काफी अच्छी बात है। मगर इसमें स्पेयर टायर काफी सारा कार्गो स्पेस घेर लेता है। पेट्रोल/डीजल एक्स1 को जब हमनें ड्राइव किया था तो बूट फ्लोर के अंदर स्टोरेज एरिया नजर आया था जिसके चलते ये समस्या नहीं रहती है। आईएक्स1 में आप स्पेयर व्हील के आसपास 2 से 3 छोटे बैग रख सकते हैं या फिर बड़े सूटकेस रखने के लिए आपको स्पेयर व्हील पूरी तरह से निकालना ही पड़ेगा।

सेफ्टी

BMW iX1 Side

6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और एक रियर कैमरा के अलावा बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 इलेक्ट्रिक कार में ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, कॉलिजन वॉर्निंग और लेन असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत को देखते हुए तो अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड व्यू ​मॉनिटरिंग और सराउंड व्यू कैमरा जैसे फीचर की कमी महसूस होती है। यूरो एनकैप से बीएमडब्ल्यू एक्स1 को 5 में से 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है और बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 को भी यही रेटिंग दी गई है।

परफॉर्मेंस

BMW iX1 Front

आईएक्स1 को ड्युअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के जरिए 313 पीएस की पावर और 494 एनएम का टॉर्क मिलता है। चलाने में ये कार काफी अच्छी है जिसका नॉइस इंसुलेशन काफी शानदार है और पावर डिलीवरी भी काफी स्मूद है। ये कार ट्रैफिक में ड्राइव करने में आसान है और आप बी मोड के जरिए इसे सिंगल पैडल पर ड्राइव कर सकते हैं। ये काफी फास्ट कार भी है और फुल पैसेंजर लोड के साथ हाईवे पर बिना किसी पावर की कमी के ड्राइव की जा सकती है।

खास बात ये भी है कि इसके स्टीयरिंग व्हील पर सिंगल पैडल दिया गया है जो कि ब्रेक एनर्जी रीजनरेशन लेवल्स के लिए नहीं है जिन्हें आप टचस्क्रीन से सलेक्ट कर सकते हैं। इसके बजाए ये एक बूस्ट मोड है। दबाने पर इससे 10 सेकंड के लिए 40 पीएस की एक्सट्रा पावर मिलती है।

आईएक्स1 को पार्क करना भी आसान है क्योंकि इसका स्टीयरिंग काफी हल्का है और कॉम्पैक्ट साइज की वजह से ये भारी ट्रैफिक में भी आसानी से चलाई जा सकती है। डब्ल्यूएलटीपी के अनुसार आईएक्स1 में दिए गए 66.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से 417-440 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है, मगर रियल वर्ल्ड इंडियन ड्राइविंग कंडीशन में आप 320-350 किलोमीटर रेंज की उम्मीद कर सकते हैं।

चार्ज टाइम

11 किलोवॉट एसी चार्जर

6.5 घंटे (0-100 प्रतिशत)

130 किलोवॉट डीसी चार्जर

29 मिनट (10-80 प्रतिशत)

राइड और हैंडलिंग

BMw iX1

बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 को लेकर सबसे बड़ा जो चैलेंज है वो है इसका वजन। बिना किसी पैसेंजर लोड के इसका वजन 2085 किलोग्राम है जो कि बीएमडब्ल्यू एक्स1 पेट्रोल और डीजल मॉडल के मुकाबले 400 किलोग्राम ज्यादा है। नतीजतन स्टैंडर्ड एक्स1 के मुकाबले ये ड्राइव करने में उतनी इंगेजिंग नहीं महसूस होती है और कार्नर्स पर आपको इसका वजन महसूस होता है। कम स्पीड में इसकी राइड काफी कंफर्टेबल है और ये छोटे मोटे उछालों और छोटे गड्ढों का सामना आराम से कर लेती है। हालांकि शार्प बंप्स को केबिन में महसूस किया जा सकता है और आपको कोई स्पीड ब्रेकर आने पर कार को काफी स्लो करना पड़ता है।

हाईवे स्पीड के दौरान रोड पर टेढ़े मेढ़े रास्ते आने पर एक बार फिर आपको कार का वजन महसूस होगा, क्योंकि ये सैटल होने में काफी समय लगाती है। वैसे तो बीएमडब्ल्यू ने इसकी राइड और हैंडलिंग को बैलेंस्ड रखने की कोशिश की है, मगर बैटरी पैक के होने से थोड़ा समझौता करना पड़ता है।

निष्कर्ष

BMw iX1 Rear

बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 का एक्सपीरियंस एक्स1 जैसा ही है और फर्क बस इतना ही है कि ये एक इलेक्ट्रिक कार है। हालांकि आईएक्स1 को भारत मेंं इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है, इसलिए इसकी कीमत 66.90 लाख रुपये एक्सशोरूम है जो कि बीएमडब्ल्यू एक्स1 से 15 लाख रुपये ज्यादा महंगी है। इसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन, ऑल व्हील ड्राइव एवंं फुर्तीले ड्राइव एक्सपीरियंस का फायदा तो मिलता है, मगर केबिन, बूट और हैंडलिंग से थोड़ा समझौता किया गया है।

इसके विकल्प में मौजूद वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज ज्यादा पैसा वसूल कार है और इसमें किया ईवी6 की तरह कम पैसों में बड़े बैटरी पैक का फायदा भी मिलता है। बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 खरीदने के लिहाज से एक शानदार कार है, मगर ये चीज तब फायदे की है जब आपको बीएमडब्ल्यू डीलरशिप से 5 से 7 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा हो। इसे खरीदने के बारे में सोचना दिल से ज्यादा दिमाग से फैसला लेने की बात है।

Published by
tushar

नई एसयूवी कारें

अपकमिंग कारें

पॉपुलर एसयूवी कारें

×
We need your सिटी to customize your experience