ऑडी क्यू3 फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

Published On जनवरी 24, 2023 By भानु for ऑडी क्यू3

Audi Q3

इसे लॉन्च होने में तो काफी समय लग गया लेकिन ऑडी ने क्यू3 के तौर पर काफी अच्छी कार उतारी है।

Audi Q3 Side

  • ऑडी क्यू3 पहली ही नजर में आपका ध्यान अपनी ओर खींचने का दमखम रखती है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ये वाकई एक असल कॉम्पैक्ट कार नजर आती है। पिछले मॉडल के मुकाबले इसके नए मॉडल का साइज बड़ा हो गया है और ये एक बड़ी हैचबैक सी भी नजर आती है।
  • इसमें दो शानदार कलर्स: 'पल्स ऑरेन्ज' और 'नवारा ब्लू मैटेलिक' के ऑप्शंस दिए गए हैं। 
  • ऑडी की वेबसाइट पर क्यू3 के एस लाइन ट्रिम को लिस्ट किया गया है। इसमें बड़े व्हील्स और स्पोर्टी बंपर्स दिए गए हैं, मगर आपको इस वेरिएंट में ये एलिमेंट्स नहीं मिलेंगे। 

Audi Q3 Headlight

  • इसके अलावा ऑडी ने इसमें हेडलाइट्स और टेललाइट्स पर सिग्नेचर डायनैमिक टर्न इंडिकेटर्स भी नहीं दिए हैं। 

काफी शानदार है इंटीरियर 

Audi Q3 Front Seats

  • नई ऑडी क्यू3 में दो तरह की अपहोल्स्ट्री: ओकापी ब्राउन (टैन) और पर्लिसेंट बैज (व्हाइट) के ऑप्शंस दिए गए हैं। हमने जिस कार को टेस्ट किया उसमें टैन अपहोल्स्ट्री दी गई थी जो हमें काफी पसंद आई और इसे साफ रखना काफी आसान है। 
  • क्यू3 के डैशबोर्ड के डिजाइन में जर्मन स्टाइलिंग नजर आती है। डैशबोर्ड और फ्रंट एवं रियर डोर पैड्स पर सॉफ्ट टच एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है जो एक रिच फीलिंग भी देता है। ऐसी क्वालिटी का नतीजा ही है कि क्यू3 जैसी कार आपकी लिस्ट में शुमार होती है।
  • इसके टॉप वेरिएंट में कन्फिग्रेबल  एम्बिएंटलाइटिंग दी गई है। वहीं इसमें डैशबोर्ड पर भी 'क्वात्रो' की बैजिंग रात में चमकती है। इसके लोअर वेरिएंट 'प्रीमियम प्लस' में स्टैंडर्ड व्हाइट एम्बिएंट लाइट दी गई है।

स्पेस

Audi Q3 Rear Seats

  • ये एक अच्छी 4 सीटर कार है और इसमें चार 6 फुट तक के पैसेंजर्स आराम से बैठ सकते हैं। इसमें अच्छा नीरूम, हेडरूम और फुटरूम दिया गया है।

Audi Q3 Rear Armrest

  • हालांकि रियर सीट पर तीन लोगों को सिकुड़कर बैठना पड़ता है। इसकी रियर सीट को 4 तरीकों से एडजस्ट भी किया जा सकता है और सीट बैक के रिक्लाइन को भी एडजस्ट किया जा सकता है। इससे आप केबिन में ज्यादा बूट स्पेस भी तैयार कर सकते हैं।
  • इसमें दरवाजों पर बॉटल होल्डर्स, रियर स्टोरेज ट्रे और एक सेंटर आर्मरेस्ट स्टोरेज भी दिया गया है।

बूट स्पेस

Audi Q3 Boot

  • इसमें 530 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जिसे आप रियर सीटो को फोल्ड करके 1525 लीटर तक का कर सकते हैं। 

फीचर्स

  • इसके हाइलाइटेड फीचर्स में पावर्ड फ्रंट सीट्स, 12.3-इंच वर्चुअल कॉकपिट, 10.25-इंच टचस्क्रीन, ऑडी साउंड सिस्टम (10 स्पीकर्स), डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ और रियर एसी वेंट्स शामिल हैं। 

Audi Q3 Cabin

  • इसके एंट्री लेवल वेरिएंट प्रीमियम प्लस में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए छोटा 10.25 इंच की डिस्प्ले दी गई है। कीमत को कम रखने के लिए इसमें पावर्ड टेलगेट नहीं दिया गया है और 6 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम ही दिया गया है। 
  • अब सवाल ये उठता है कि आखिर इसमें किन चीजों की कमी है जो दूसरी लग्जरी कारों में दी गई है तो उसका जवाब होगा कि इसमें किसी तरह की कोई कमी नहीं है। ​यदि ऑडी इसमें सीट वेंटिलेशन और मेमोरी एवं 360​ डिग्री कैमरा का फीचर दे देती तो चार चांद लग जाते। ये फीचर्स तो उन कारों में भी मौजूद हैं जिनकी कीमत इसकी कीमत से एक तिहाई कम है। 

इंजन स्पेसिफिकेशन

Audi Q3 Engine

  • बीएमडब्लू और मर्सिडीज दोनों ही अपनी एंट्री लेवल कारों: एक्स1 और जीएलए में डीजल इंजन की पेशकश कर रही है। वहीं ऑडी ने अपनी इस कार में केवल 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ही दिया गया है। इसका पावर एवं टॉर्क आउटपुट 190 पीएस और 320 एनएम है। 
  • ये इंजन काफी वर्सेटाइल है जो 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक आपको कब पहुंचा देगा ये पता ही नहीं लगेगा। 

Audi Q3 Gear Lever

  • इसमें दिया गया 7 स्पीड ड्युअल क्लच गियरबॉक्स काफी स्मूद है और जरूरत के समय सही टाइम पर शिफ्ट्स लगते हैं। 
  • इसमें तीन ड्राइव मोड्स: ईको, कंफर्ट और स्पोर्ट दिए गए हैं। ये इंजन रिस्पॉन्स और स्टीयरिंग के वजन को बदल देते हैं। आप इसे ऑटो पर भी रख सकते हैं जहां आपके ड्राइविंग पैटर्न को देखकर अपने आप सूटेबल मोड पर ले जाता है। 

Audi Q3

  • क्यू3 के ड्राइव एक्सपीरियंस की बात करें तो ये ड्राइव करने में काफी आसान है। यदि आप किसी छोटी हैचबैक या सेडान से अपने आप को अपग्रेड कर रहे हैं तो क्यू3 के ड्राइविंग डायनैमिक्स से आप आसानी से घुल मिल जाएंगे। 

राइड क्वालिटी

Audi Q3

  • राइड क्वालिटी भी ऑडी क्यू3 की सबसे बड़ी हाइलाइट है। हालांकि जर्मन कार होने के नाते आपको खराब सड़कों पर साइड टू साइड मूवमेंट जरूर महसूस होगा। इसके अलावा ये खराब सड़कों पर आराम से ड्राइव की जा सकती है। हाई स्पीड पर भी ये आपको पूरा कॉन्फिडेंस देती है और हाईवे के लिहाज से ये काफी शानदार कार साबित होती है। 
  • यदि आप कभी कभी ड्राइविंग का शौक रखते हैं और पहाड़ों पर गाड़ी ड्राइव करना पसंद करते हैं तो क्यू3 आपको काफी पसंद आएगी। क्वात्रो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के चलते ये एक स्पोर्टी हैचबैक कार महसूस होती है। 

Audi Q3

  • आसान शब्दों में कहें तो ये काफी तेज और कंफर्टेबल कार है। इसका ड्राइव एक्सपीरियंस भी एक ऐसा फैक्टर है जो आपको इसे चुनने के लिए मजबूर कर सकता है। 

हमारी राय

एसयूवी कारों की बात करें तो मार्केट में फॉर्च्यूनर, ग्लोस्टर जैसी कारें भी मौजूद हैं जो साइज में बड़ी हैं और इन्हें ऑफ रोडिंग के लिए भी ले जा सकते हैं और इनकी कीमत 50 लाख रुपये तक है। दूसरी तरफ  ​टिग्वान और कोडिएक जैसी कारें भी हैं जो टेक ओरिएंटेड कारें है। 

Audi Q3

मगर क्यू3 में भी वैल्यू फॉर मनी फैक्टर मौजूद है। इसका इंटीरियर काफी शानदार है और एक फैमिली के लिहाज से ये स्पेशियस कार भी है जो काफी फास्ट है।

नई एसयूवी कारें

अपकमिंग कारें

पॉपुलर एसयूवी कारें

×
We need your सिटी to customize your experience