नई टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक नेपाल में हुई लॉन्च
प्रकाशित: मार्च 31, 2022 07:18 pm । स्तुति । टाटा टिगॉर ईवी 2021-2022
- 3.9K Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने नई टिगॉर इलेक्ट्रिक को नेपाल में लॉन्च कर दिया है और आज से इस गाड़ी की डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है। नेपाल में यह कार पेट्रोल वर्जन में भी उपलब्ध रहेगी। कंपनी ने ज्यादा रेंज और फ़ास्ट चार्जिंग क्षमता वाली अपडेटेड टिगॉर ईवी को भारत में अगस्त 2021 में उतारा था।
यहां देखें 2022 टिगॉर ईवी के वेरिएंट्स व उनकी प्राइस लिस्ट:-
टिगॉर ईवी एक्सई |
29.99 लाख एनपीआर |
टिगॉर ईवी एक्सएम |
31.49 लाख एनपीआर |
टिगॉर ईवी एक्सज़ेड+ |
32.99 लाख एनपीआर |
जैसा कि आप टेबल में देख सकते हैं टिगॉर इलेक्ट्रिक की प्राइस नेपाल के मार्केट में ज्यादा रखी गई है, यह अंतर कंट्री-स्पेसिफिक नियमों के कारण हो सकता है।
टिगॉर ईवी तीन वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सजेड+ (एक्सजेड+ के साथ ड्यूल टोन ऑप्शन उपलब्ध) में उपलब्ध है। कंपनी इस कार के साथ 8 साल की वारंटी और 160,000 किलोमीटर बैटरी और मोटर पर वारंटी की पेशकश कर रही है। इस इलेक्ट्रिक कार का ड्राइविंग डायनामिक्स काफी बेहतरीन है और शार्प हैंडलिंग के लिए इसमें बैलंस्ड सस्पेंशन दिए गए हैं। इसकी फीचर लिस्ट में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, स्मार्ट की पुश बटन स्टार्ट के साथ और पोर्टेबल चार्जिंग केबल शामिल है।
कंपनी का दावा है कि नई टिगॉर ईवी 306 किलोमीटर (स्टैंडर्ड टेस्टिंग कंडीशन के तहत) की रेंज तय करती है। इसमें आईपी67 रेटेड 26 किलोवाट आवर लिक्विड कूल्ड हाई एनर्जी डेंसिटी वाला बैटरी पैक लगा है जिसका पावर आउटपुट 55 किलोवाट और 170 एनएम है।
ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में इस गाड़ी को सेफ्टी के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली हुई है।
यह भी देखें: टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful