• English
  • Login / Register

व्हीकल स्क्रैप कराने वाले लोगों को नई गाड़ी लेने पर डिस्काउंट दे मैन्युफैक्चरर्सः गडकरी

प्रकाशित: सितंबर 20, 2022 06:53 pm । भानु

  • 405 Views
  • Write a कमेंट

Car Scrappage Policy

  • मंत्री की कार मैन्युफैक्चरर्स से कार स्क्रैप के बदले नई कार खरीदने पर कस्टमर्स को डिस्काउंट देने की अपील 
  • ट्रक्स और बसों पर 50,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये तक डिस्काउंट देने का सुझाव वहीं कारों पर इससे कम डिस्काउंट देने का दिया गया है सुझाव
  • अभी रेनो दे रही पुरानी कार स्क्रैप कराने के बदले नई कार खरीदने पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट, वहीं महिंद्रा स्क्रैप वैल्यू के आधार पर दे रही है डिस्काउंट 
  • जून 2024 से अनिवार्य होगी पर्सनल व्हीकल्स की स्क्रैपेज टेस्टिंग 

भारत में स्क्रैपेज पाॅलिसी लागू करने की तैयारी की जा रही है वहीं सरकार भी पूरे देश में स्क्रैपिंग सेंटर्स खोलने की कवायद में काम कर रही है। हालांकि लोगों में इस योजना के प्रति आकर्षित करने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी ने स्क्रैपेज एक्सचेंज के बदले व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स से नए वाहनों की खरीदारी करने वालों को डिस्काउंट देने की अपील की है। 

यदि कोई कस्टमर अपनी पुरानी कार के बदले नई कार खरीदता है तो कार मैन्युफैक्चरर को नैतिकता के आधार पर कस्टमर को डिस्काउंट देना चाहिए। गडकरी के अनुसार ट्रक और बसों के केस में एक कस्टमर को 50,000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये तक का डिस्काउंट तो मिलना ही चाहिए वहीं कारों के केस में डिस्काउंट का अमाउंट कम हो मगर होना जरूर चाहिए। 

Car Scrappage Policy

बता दें कि इस वक्त रेनो और महिंद्रा स्क्रैपेज एक्सचेंज बेनिफिट का फायदा दे रही है। रेनो इस संबंध में 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट का फायदा दे रही है। हालांकि डिस्काउंट का ये नियम फिलहाल अनिवार्य नहीं है। जानकारी के लिए ये भी बता दें कि जून 2024 से  देश में पर्सनल व्हीकल्स की अनिवार्य रूप से स्क्रैपेज टेस्टिंग शुरू कर दी जाएगी। 

यह भी पढ़ेंःकार स्क्रैपेज पॉलिसी से जुड़े वो सभी सवाल जिनके जवाब आपको मिलेंगे यहां

स्क्रैपेज पाॅलिसी के अनुसार यदि आपका व्हीकल 15 साल से ज्यादा पुराना है तो उसका ऑटोमेटेड फिटनैस टेस्ट किया जाएगा। यदि आपका व्हीकल इस टेस्ट को पास कर लेता है तो ग्रीन टैक्स देकर आप उसको दोबारा से इस्तेमाल में ले सकेंगे। और यदि आपका व्हीकल इस टेस्ट को पास नहीं कर पाता है तो उसे अनिवार्य रूप से कबाड़ में तब्दील कर दिया जाएगा। 

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience