Login or Register for best CarDekho experience
Login

16 जून से थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस कराना पड़ेगा महंगा

संशोधित: जून 12, 2019 10:43 pm | भानु

यदि आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं या अपनी कार के इंश्येारेंस कवर को रिन्यू कराने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) ने निजी वाहनों के थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रमियम की दरें बढ़ाने का फैसला किया है। 16 जून 2019 से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम की दरें बढ़ जाएंगी।

कार इंश्येारेंस में थर्ड पार्टी प्रीमियम का भाग एकदम स्थाई होता है और ये बदलती आईडीवी यानी इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वेल्यू के साथ नहीं बदलता। वर्तमान में 1000 सीसी तक के इंजन वाली कारों के थर्ड पार्टी प्रीमियम की दर 1,850 रुपये है। 16 जून से इस में 222 रुपये की बढ़ोतरी होने जा रही है, जिससे इसकी दर 2,072 रुपये हो जाएगी।

इसी तरह, 1000 सीसी से लेकर 1500 सीसी तक के इंजन वाली कारों पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम अमाउंट 358 रुपये बढ़ गया है। वर्तमान में इन कारों के इंश्योरेंस का प्रीमियम अमांउट 2863 रुपये है जो बढ़कर 3221 रुपये हो जाएगा।

बता दें कि 1500 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाली कारों का थर्ड पार्टी प्रीमियम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वर्तमान में इसका 7890 रुपये फिक्स अमाउंट है।

निजी कारों के लिए इंश्योरेंस

वर्तमान थर्ड पार्टी प्रीमियम

16 जून 2019 से लागू प्रीमियम की नई दरें

1000 सीसी तक इंजन क्षमता

1,850 रुपये

2,072 रुपये

1000 सीसी से 1500 सीसी तक

2,863 रुपये

3,221रुपये

1500 सीसी से ज्यादा

7,890 रुपये

7,890 रुपये

नई कार खरीदने वाले ग्राहकों को अब अनिवार्य रुप से कम से कम तीन साल का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर लेना होगा। ऐसे में 1000 सीसी तक की इंजन क्षमता वाली नई कार के इंश्योरेंस प्रीमियम पर 666 रुपये की न्यूनतम वृद्धि की जाएगी। ऐसे ही 1000 सीसी से लेकर 1500 सीसी तक की इंजन क्षमता वाली नई कारों के इंश्योरेंस प्रीमियम में 1074 रुपये की वृद्धि की जाएगी।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 453 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.10.44 - 13.73 लाख*
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत