टेस्ला मोटर्स देश में लगा सकती है बैटरी फैक्ट्री
प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2015 12:38 pm । manish
- 36 Views
- Write a कमेंट
पिछले महीने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सैन जोस, केलिफोर्निया स्थित टेस्ला मोटर्स कंपनी के मुख्यालय का दौरा करने के दौरान उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र में आविष्कारों में गहरी रुचि दिखाते हुए इन आविष्कारों का भारत के ग्रामीण इलाकों में उपयोग करने की उम्मीद जताई थी। अब अमेरिकन इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी टेस्ला भारत में कार बैटरी संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रहा है। टेस्ला मोटर्स लीथियम आॅयन बैटरियों का प्रयोग करती है जो कि सैलफोन में देखी जा सकती है। इस बैटरी फैक्ट्री को ‘गीगाफैक्ट्री’ नाम दिया गया है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने अभी पिछले महीने ही अमेरिका दौरे के दौरान कैलिफोर्निया के सिलिकाॅन वैली में टेस्ला मोटर्स का भी दौरा किया था। इसके बाद से ही टेस्ला मोटर्स की ओर से भारत में बैटरी फैक्ट्री लगाने की अटकलें लगाई जा रही थी। मोदी की टेस्ला मोटर्स की यात्रा का मुख्य ध्यान उनकी पावर बैटरी पैक पर था। यह दौरा भारत के लिए आॅफ ग्रिड इलेक्ट्रिक पावर टैक्नोलाॅजी खरीदने के उदेश्य से किया गया था। टेस्ला मोटर्स ने चीन में कार फैक्ट्री स्थापित करने की भी संभावना जताई है।
इस संबंध में टेस्ला मोटर्स के फाउंडर और सीईओ एलन मस्क ने कहा कि ‘स्थानीय मांगों को देखते हुए भारत में गीगाफैक्ट्री स्थापित की जाएगी।’ वहीं टेस्ला के चीन में विस्तार की अटकलों पर एलन मस्क ने बताया कि ‘तीन से चार पहले कंपनी चीन में कार निर्माण की सुविधा शुरू की थी। यहां टेस्ला के 3 माॅडल को लाॅन्च किया जाएगा और ऐसा माना जा रहा है कि यह कंपनी की इलेक्टिक कार बड़े पैमाने पर बाजार के लिए उपलब्ध होगी। एलन मस्क ने कहा कि टेस्ला ने इलेक्ट्रिक कार तकनीक में अपने कार्य में उल्लेखनीय प्रगति की है। अभी टेस्ला के माॅडल एस की कीमत करीब 60 लाख रूप्ए है। इसमें नए साॅफ्वेयर के साथ आॅटो पायलट फंक्शन दिए गए हैं जो कार ड्राइव को आसान और बेहतर बनाने में मदद करते है।’
यह भी पढ़ें :