• English
  • Login / Register

कैमरे में कैद हुई डस्टर फेसलिफ्ट, आज आॅटो एक्सपो में उठेगा पर्दा

प्रकाशित: फरवरी 04, 2016 11:04 am । cardekhoरेनॉल्ट डस्टर 2016-2019

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

कारदेखो टीम एक बार फिर हाजिर है सनसनीखेज खबर के साथ। हम बात कर रहे हैं  रेनो डस्टर फेसलिफ्ट की, जो आज ऑटो एक्सपो-2016 में पेश होगी। लेकिन कारदेखो टीम ने डस्टर फेसलिफ्ट को एक्सपो में पेश होने से पहले ही कैमरे में कैद किया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को इंडिया एक्सपो मार्ट के कम्पाउंड में देखा गया। जहां ऑटो एक्सपो-2016 चल रहा है।

आइए देखते हैं क्या खास है नई डस्टर में…

तस्वीरों पर गौर करें तो रेनो डस्टर फेसलिफ्ट को काफी दमदार लुक दिया गया है। कैमरे में कैद हुआ मॉडल ऑरेंज कलर का है, जो डस्टर की कलर रेंज में नया रंग है। इसके एक्सटीरियर में कुछ बदलाव भी दिख रहे हैं। अपडेट फीचर की बात करें तो इसके फ्रंट में नया हैडलैंप कलस्टर दिया गया है। क्रोम का काफी इस्तेमाल हुआ है। स्किड प्लेट भी नए डिजायन की है।

बम्पर पर ध्यान दें तो यहां बड़ा एयर डेम दिया गया है। साइड प्रोफाइल में डायमंड कट अलॉय व्हील लगाए गए हैं, जो कार को नया लुक देते हैं। इंटीरियर के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि 2016 डस्टर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फेसलिफ्ट डस्टर के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें मौजूदा मॉडल की तरह 1.5 लीटर डीसीआई डीज़ल इंजन दिया जाएगा, जो 85पीएस और 110पीएस की पावर देगा। इसमें ईजी-आर ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का विकल्प भी मिलेगा। हालांकि ये केवल 110पीएस पावर देने वाले वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें :ऑटो एक्सपो में शो-केस हुई निसान जीटी-आर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट डस्टर 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience