• English
    • Login / Register

    24 जून को लॉन्च हो रही है यह शानदार रोल्स रॉयस

    प्रकाशित: जून 16, 2016 04:09 pm । khan mohd.रोल्स-रॉयस डॉन

    • 17 Views
    • Write a कमेंट

    लग्ज़री कारों की बादशाह मानी जाने वाली रोल्स रॉयस जल्द ही भारत में अपनी खास पेशकश को उतारने जा रही है। इस पेशकश का नाम है रोल्स रॉयस डॉन और इसे 24 जून को लॉन्च किया जाएगा। कीमत चार करोड़ रूपए के आस-पास रहेगी। डॉन, कन्वर्टेबल यानी सॉफ्ट टॉप (जिसकी छत को खोला जा सके) लग्जरी कार है। हाल ही में कंपनी ने भारत में इसके एक मॉडल को इंपोर्ट भी किया था। तभी से कयास लग रहे थे कि जल्द ही इसे यहां लॉन्च किया जा सकता है।

    बाकी रोल्स रॉयस की तरह डॉन को भी ऑर्डर पर तैयार किया जाएगा और हर डॉन दूसरी डॉन से अलग होगी। रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहैड कूपे के बाद डॉन दूसरी कार है जो कन्वर्टेबल या सॉफ्ट टॉप में मौजूद है। रोल्स रॉयस कारों की सबसे बड़ी खासियत है शांत केबिन। इन कारों के केबिन इतने शांत होते हैं कि घड़ी की टिक-टिक को भी आसानी से सुना जा सकता है। कंपनी का दावा है कि फैब्रिक से बनी रूफ को बंद करने के बाद इसके अंदर बिल्कुल भी शोर नहीं आएगा। कन्वर्टेबल कारों में यह सबसे शांत कार है।

    इसकी फैब्रिक रूफ, जो 22 सेकंड में खुल जाती है। कंपनी ने इस कार की रूफ को ‘कासकैडिंग वॉटरफॉल’ डिजायन में बनाया है, जिससे यह कार की डिजायन के साथ अच्छी तरह घुल मिल जाती है। कार की बॉडी को मिडनाइट सफायर ब्लू कलर दिया गया है। इसके इंटीरियर में औरेंज शेड का इस्तेमाल हुआ है।

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कार में 6.6 लीटर का वी-12 इंजन लगा है। जो 570 पीएस की पावर और 780 एनएम का टॉर्क देने में सक्षम है। यह इंजन 8-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जुड़ा है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 4.9 सेकंड में पा लेती है।

    डॉन को रोल्स रॉयस ने पिछले साल सितंबर में दुनिया के सामने पेश किया था। यह सुपर लग्ज़री कार अब तक की रोल्स रॉयस कारों में सबसे अलग है।

    was this article helpful ?

    रोल्स-रॉयस डॉन पर अपना कमेंट लिखें

    ट्रेंडिंग कन्वर्टेबल कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience