• English
  • Login / Register

रेनो ने लाॅन्च किया डस्टर का लिमिटेड एडिशन - डस्टर एक्सप्लोर

प्रकाशित: सितंबर 02, 2015 02:06 pm । arunरेनॉल्ट डस्टर 2016-2019

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

रेनो इण्डिया ने अपनी पोपुलर काॅम्पेक्ट एसयूवी डस्टर का लिमिटेड एडिशन लाॅन्च किया है। इस नए माॅडल का नाम डस्टर एक्सप्लोर रखा गया है। इस लिमिटेड एडिशन में डस्टर 85PS RXL एक्सप्लोर और डस्टर 85PS  RXL एक्सप्लोर सहित दो वेरिएंट ही उतारे गए हैं जिसकी कीमत क्रमश: 9.99 लाख और 11.10 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस लिमिटेड एडिशन का मुख्य आकर्षण इसमें दिया गया ‘नोव्यू आॅरेन्ज’ थीम है जो केबिन के अंदर और बाहर दोनों तरफ दिया गया है, जो न केवल लुभावना है बल्कि डस्टर को एक फ्रेश लुक देने में कामयाब भी हुआ है।

एक्सटीरियर पर एक नज़र डाले तो बम्पर और फ्रंट प्रोफाइल पिछले वेरिएंट की तरह ही रखे गए हैं, लेकिन बोनट पर आॅफ-सेट स्ट्रिप लाइन, आउटसाइड विंग मिरर्स पर आॅरेंन्ज स्ट्रिप के साथ हाफ ब्लैक काॅम्बिनेशन, ब्लैक टच लिए B व D पिलर और साइड प्रोफाइल में ‘एक्सप्लोर’ ब्राडिंग के नीच मेटल ब्लैक स्टीकर के साथ अलाॅय पर रेनो लोगो के चारों ओर आॅरेन्ज स्ट्रिप न केवल इसे एक स्पोर्टी लुक देती है, बल्कि और भी आकर्षक बनाती है।

बात करें इंटीरियर की तो केबिन में भी आॅरेन्ज टच का बखूबी इस्तेमाल हुआ है। एसी वेन्ट्स, सीट और फ्लोर मैट पर आॅरेन्ज टच काफी लुभावना नज़र आता है। लेदर रैप्ड स्टेरिंग व्हील के अलावा, गियर नाॅब, इंस्ट्रमेंट कलस्टर सहित छोटी-मोटी जगहों पर भी नोव्यू आॅरेन्ज थीम का उपयोग रेनो के इस माॅडल को नए अंदाज में दिखाने का प्रयास प्रभावित करता दिखाई देता है।

इस मौके पर भारत के सीईओ और मेनेजिंग डायरेक्टर सुमित साहनी ने कहा कि ‘‘भारत की आॅटोमोटिव इंडस्ट्री में हमने डस्टर के जरिए एक नए सेग्मेंट की शुरूआत की थी और कंपनी के इस प्रयास ने डस्टर को भारत की सबसे पसंदीदा एसयूवी होने का गौरव दिलाया है। हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि डस्टर का यह नया लिमिटेड एडिशन उसी सफलता को जारी रखने में कामयाब होगा।’’

was this article helpful ?

रेनॉल्ट डस्टर 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience