• English
  • Login / Register

रेनो लाई नई डस्टर का एडवेंचर एडिशन, कीमत 9.64 लाख रूपए

प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2016 07:18 pm । raunakरेनॉल्ट डस्टर 2016-2019

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

रेनो ने बेहद गुपचुप तरीके से नई डस्टर का एडवेंचर एडिशन उतार दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 9.64 लाख रूपए (एक्स शो-रूम, नई दिल्ली) रखी गई है। एडवेंचर एडिशन 1.5 लीटर डीसीआई डीज़ल इंजन वाली डस्टर में उपलब्ध होगा। 1.5 लीटर डीज़ल इंजन में पावर के दो विकल्प मिलते हैं। पहला 85 पीएस और दूसरा 110 पीएस है। एडवेंचर एडिशन में अगर ऑल व्हील ड्राइव का फीचर लेना हो तो यह सिर्फ 110 पीएस वेरिएंट में ही मिलेगा।


एडवेंचर एडिशन और उनकी कीमतें
डस्टर का एडवेंचर एडिशन, रेग्युलर एडिशन के मुकाबले 10 हजार रूपए महंगा होगा।

एडवेंचर एडिशन आरएक्सई 85 पीएस-9.64 लाख रूपए
एडवेंचर एडिशन आरएक्सएल 85 पीएस-10.45 लाख रूपए
एडवेंचर एडिशन आरएक्सजेड एडब्ल्यूडी 110 पीएस-13.77 लाख रूपए

 

क्या नए फीचर मिलेंगे


एक्सटीरियर

डस्टर के एडवेंचर एडिशन में क्रोम फिनिशिंग के बजाए ग्लॉसी ब्लैक फिनिशिंग मिलेगी। फ्रंट ग्रिल और लाइसेंस प्लेट को भी ग्लॉसी ब्लैक कलर में रखा गया है। एडवेंचर एडिशन में बॉडी क्लैडिंग और आगे की तरफ आर्मर लैंप,डस्टर ब्रैंडिंग के साथ दिए गए हैं।
साइड में डी पिलर पर कंपास वाले स्टीकर और एडवेंचर की ब्रांडिंग की गई है। आगे की स्किड प्लेट और रूफ रेल्स को मस्टर्ड यलो कलर में रखा गया है। एडवेंचर एडिशन में पर्ल व्हाइट और मून लाइट सिल्वर के अलावा दो नए कलर ऑउटबैक ब्रॉन्ज और स्लेट ग्रे भी मिलेंगे।

इंटीरियर

सीट अपहोल्स्ट्री को डेनिम फैब्रिक में रखा गया है। इन पर जिप भी दी गई हैं। डोर पैनल पर काले रंग का फैब्रिक इस्तेमाल किया गया है। स्टीयरिंग व्हील पर लैदर कवर दिया गया है, इस पर भी मस्टर्ड यलो कलर की सिलाई मिलेगी। सेंट्रल डायल और एसी वेंट्स पर भी येलो शेड देखने को मिलेगा।


स्टीयरिंग व्हील सिल्वर इंसर्ट के साथ और फ्लोर मैट पर एडवेंचर ब्रांडिंग की गई है।

फीचर्स
एडवेंचर एडिशन में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स स्टैंडर्ड मिलेंगे। 85 पीएस आरएलक्स वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, इस सिस्टम में नेविगेशन की सुविधा केवल 110 पीएस ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट में ही मिलेगी।

 
इन चीजों के अलावा एडवेंचर एडिशन में रेनो की नई ऑप्शनल स्मार्ट ड्राइव एप भी मिलेगी। यह एप ब्लूटूथ डोंगल के जरिये स्मार्टफोन में कार से जुड़ी जानकारी भेजती है।

ये एप बताती है कि आपकी कार ने 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड कितनी देर में पकड़ी और लैप टाइमिंग क्या रही इसके अलावा इस एप में ट्रिप मैनेज़र और ओवरस्पीड वार्निंग समेत दूसरे कई अलर्ट भी मिलते हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

रेनॉल्ट डस्टर 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience