रेनो डस्टर का कौनसा वेरिएंट रहेगा बेहतर, जानें यहां
प्रकाशित: दिसंबर 14, 2015 04:05 pm । sumit । रेनॉल्ट डस्टर 2016-2019
- 17 Views
- 1 कमेंट्स
- Write a कमेंट
रेनो डस्टर, एसयूवी सेगमेंट में एक जाना-पहचाना नाम। मार्केट में इसके तीन वेरिएंट आरईएक्स, आरएक्सएल व आरएक्सजेड उपलब्ध है। यह पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन आॅप्शन में उतारी गई है। इसमें अधिक पावरफुल 1.5लीटर डीसीआई टीएचपी (एडब्ल्यूडी आॅप्शन के साथ) व कम पावरफुल 1.5लीटर डीसीआई एचपी डीज़ल इंजन दिया गया है। इसके अलावा पेट्रोल आॅप्शन में 1.6लीटर के4एम इंजन दिया गया है। मार्केट में इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा व मारूति एस-क्राॅस से है। फरवरी में आयोजित होने वाले 2016 आॅटो एक्सपो में डस्टर का फेसलिफ्ट वर्जन भी पेश किया जाएगा। अगर आपकी पहली पसंद रेने डस्टर है, लेकिन आप कन्फ्यूज़ हैं कि कौनसा वेरिएंट खरीदें। तो यहां जान सकते हैं डस्टर के हर वेरिएंट के बारे में। जिसके बाद आप आसानी से निर्णय ले सकेंगे कि कौन सी डस्टर रहेगी आपके लिए बेहतर।
आरईएक्स
यह डस्टर का बेस वेरिएंट है। जिसकी कीमत 8.8 लाख रूपए से 9.6 लाख रूपए रखी गई है। इसे दो इंजन आॅप्शन में उतारा गया है। इसमें म्यूजिक सिस्टम व अलाॅय व्हील का अभाव है। डस्टर के इस वेरिएंट में ये फीचर्स दिए गए हैं।
- एबीएस व ईबीडी के साथ ब्रेक असिस्ट
- फ्रंट पावर विंडो
- दो कप होल्डर
- डिजिटल क्लोक
- वन टच टर्न इंडिकेटर
- स्टील व्हील
- कीलैस एंट्री
- पावर स्टियरिंग
- हैडलाइट आॅन अलार्म
आरएक्सएल
यह मिड वेरिएंट है, जो तीनों इंजन आॅप्शन में उपलब्ध है। इसकी कीमत 10.2 लाख से 12.3 लाख रूपए रखी गई है। पैसेंजर एंटरटेनमेंट के लिए इसमें म्यूजिक सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इस वेरिएंट में ये फीचर दिए गए हैं।
- ड्राइवर एयर बैग
- आॅल व्हील ड्राइव
- स्टाईलिश स्टील व्हील
- स्पोर्टी एल्युमिनियम अलाॅय व्हील (आॅप्शनल)
- ट्रिप कंप्यूटर के साथ मल्टी-इंफोरमेशन डिस्प्ले
- मिडियानाव सिस्टम के साथ नेविगेशन व ब्लूटूथ (आॅप्शनल)
- फ्रंट व रियर में 12वाॅल्ट का चार्जिंग साॅकेट
- एक्सटीरियर टेम्परेचर डिस्प्ले
- रिवर्स पार्किंग सैंसर (आॅप्शनल)
आरएक्सजेड
रेनो डस्टर का यह टाॅप वेरिएंट है। यह केवल पावरफुल इंजन ही उपलब्ध है। इसमें मिलेंगे ये फीचर।
- ड्यूल एयर बैग
- स्टाईलिश एल्युमिनियम अलाॅय व्हील
- एंथ्रेसाइट अलाॅय व्हील (केवल एडब्ल्यूडी आॅप्शन में)
- फ्रंट व रियर बम्पर स्किड प्लेट
- क्रोम फिनिश पार्किंग बटन
- क्रुज कंट्रोल के साथ स्पीड लिमिटर
- गियर शिफ्ट इंडिकेटर
- ईको मोड
- इंपेक्ट सैंसिंग आॅटो डोर अनलाॅक
- स्पीड सैंसिंग आॅटो डोर लाॅक
- टचस्क्रीन मिडियानाव (आॅप्शनल)
- रियर एसी (आॅप्शनल)
यह भी पढ़ें : बलेनो का कौन सा वेरिएंट रहेगा बेहतर, जानें यहां