पोर्श टायकन के ब्रेकिंग सिस्टम में मिली खामी, कंपनी वापस बुलाएगी कारें
प्रकाशित: जुलाई 01, 2024 11:23 am । सोनू । पोर्श टायकन 2021-2024
- 183 Views
- Write a कमेंट
अमेरिकन एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इसके फ्रंट ब्रेक होज में खराबी का पता चला है
अमेरिका की एनएचटीएसए (नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन) एजेंसी के अनुसार पोर्श टायकन ईवी को ब्रेकिंग सिस्टम में खामी के चलते वापस बुलाया (रिकॉल किया) जाएगा। टायकन की जर्मनी के जुफेनहॉसन प्लांट में 2019 से लेकर अब तक बनी सभी यूनिट्स को वापस बुलाया जा सकता है। यहां देखिए अमेरिकन एजेंसी ने रिपोर्ट में क्या जानकारी दी हैः
एनएचटीएसए की रिपोर्ट के अनुसार टायकन की कुछ यूनिट्स के फ्रंट ब्रेक होज में दरारें आ सकती है, जिससे ब्रेक फ्लुइड लीक हो सकता है, जिससे फ्रंट ब्रेक की क्षमता कम हो सकती है और दुर्घटना की संभावनाएं बढ़ सकती है। पोर्श अमेरिका द्वारा एनएचटीएसए को साझा की गई जानकारी के अनुसार कुछ ड्राइविंग कंडिशन में ब्रेक होज में खींचाव आ सकता है जो समय के साथ ब्रेक होज के अंदर की फेब्रिक लेअर को नुकसान पहुंचा सकता है।
इस समस्या को सही करने के लिए पोर्श प्रभावित टायकन में नया ब्रेक होज लगाएगी। कंपनी लॉन्च से लेकर अब तक तैयार की गई 31,689 टायकन को वापस बुलाएगी, हालांकि इनमें से इस समस्या से प्रभावित गाड़ियों की संख्या सीमित हो सकती है।
एनएचटीएसए की रिपोर्ट के अनुसार मुख्य रूप से फोकस अमेरिका में बेची गई पोर्श टायकन पर है और वहां पर इसको लेकर अभी तक केवल 7 रिपोर्ट मिली है। हाल ही में भारत में भी पुणे में टायकन के साथ ऐसा मामला सामने आया था, जिससे उम्मीद है कि यहां भी इसे रिकॉल किया जाएगा।
क्या दूसरी ईवी इस रिकॉल से हो सकती हैं प्रभावित?
उम्मीद है कि पोर्श आने वाले दिनों में इस रिकॉल को लेकर वैश्विक स्तर पर विज्ञप्ति जारी करेगी। चूंकि ऑडी ई-ट्रोन और आरएस ई-ट्रोन जीटी भी मैकेनिकल तौर पर टायकन से मिलती-जुलती है, ऐसे में इन्हें भी ऐसी समस्या के लिए रिकॉल किया जा सकता है।
यह भी देखेंः पोर्श टायकन ऑन रोड प्राइस