कल लॉन्च होगी मर्सिडीज़ की जीएलई कूपे
प्रकाशित: जनवरी 11, 2016 07:28 pm । nabeel । मर्सिडीज जीएलई 2015-2020
- 17 Views
- Write a कमेंट
मार्सिडीज़-बेंज हर गुजरते साल के साथ भारतीय में अपनी स्थिति को मजबूत करने में जुटी हुई है। घरेलू लग्ज़री कार बाज़ार की नब्ज को भांपते हुए कंपनी ने बीते साल (2015 में) 15 मॉडल बाज़ार में उतारे थे। और नए साल की शुरूआत मर्सिडीज़ जीएलई कूपे के साथ करने जा रही है। जिसे मंगलवार को लॉन्च किया जाना है। भारतीय बाज़ार में इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू की एक्स-6 से होगा। कार की कीमत 90 लाख रूपए के करीब हो सकती है। जीएलई कूपे को मर्सिडीज़ फिलहाल अमेरिका से मंगाकर भारतीय बाज़ार में बेचेगी।
पावर प्लांट की बात करें तो जीएलई कूपे में 3.0 लीटर का बाई टर्बो वी-6 इंजन लगा होगा। कार की ताकत 357 बीएचपी और टॉर्क 520 एनएम का होगा। कार में ताकत तो अच्छी खासी है लेकिन बीएमडब्ल्यू के 630 एनएम टॉर्क के मुकाबले यह थोड़ी सी पिछड़ी नज़र आती है। जीएलई कूपे में 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और फोर व्हील ड्राइव वाला फोरमैटिक सिस्टम देखने को मिलेगा।
बीते साल की बात करें तो मर्सिडीज़ ने 15 कारें लॉन्च की थीं। इनमें सीएलए-क्लास, सी-220 सीडीआई, बी-क्लास फेसलिफ्ट, ए-200 सीडीआई परफॉर्मेंस अपग्रेड वर्जन, ई-400 कैब्रियोलेट, सीएलएस250 सीडीआई, सी-220सीडीआई (भारत में बनी हुई), एस-600 गॉर्ड, एस-500 कूपे, एस-63 एएमजी, एएमजी एस-63 सेडान, सी-63 एस एएमजी, एमएल-क्लास, एएमजी जीटी एस और ए-180 स्पोर्ट शामिल हैं। माना जा रहा है कि जीएलई-कूपे के बाद कंपनी ऑटो एक्सपो में कुछ और मॉडलों से पर्दा हटा सकती है। ऐसे में सबकी निगाहें मर्सिडीज़ पर बनी हुई हैं।
यह भी पढ़ें :