महिन्द्रा अपनी इस कार का इंजन करेगी फोर्ड के साथ साझा
प्रकाशित: नवंबर 27, 2018 05:43 pm । cardekho
- 19 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड इन दिनों महिन्द्रा के साथ मिलकर एसयूवी और एक इलेक्ट्रिक व्हीकल पर काम कर रही है। इस पार्टनरशिप के तहत फोर्ड सबसे पहले एक मिड-साइज एसयूवी लाएगी। भारत में इसे 2020 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। इसके लिए फोर्ड और महिंद्रा ने साल की शुरूआत में एक करार किया था। इस करार के फलस्वरूप फोर्ड, महिन्द्रा के प्लेटफार्म का इस्तेमाल करेगी।
अब जानकारी मिली है कि फोर्ड की इस अपकमिंग एसयूवी में महिंद्रा का इंजन भी साझा किया जाएगा। महिन्द्रा के अनुसार फोर्ड की जल्द आने वाली एसयूवी में एस201 (कोडनेम) वाला पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
महिन्द्रा एस201 में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प मिलेगा। डीज़ल इंजन से जुड़ी जानकारी कंपनी पहले ही साझा कर चुकी है। डीज़ल वेरिएंट में मराज़ो वाला 1.5 लीटर इंजन मिलेगा। पेट्रोल इंजन के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जा सकता है।
महिन्द्रा एस201 को कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। महिंद्रा एस201 को सैंग्यॉन्ग टिवोली के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसे 2019 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से होगा। एस201 के इलेक्ट्रिक वर्ज़न को मिड-2019 तक लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढें : नई मारूति अर्टिगा Vs महिन्द्रा मराज़ो, जानिये कौन सी कार रहेगी बेहतर