• English
  • Login / Register

कल लॉन्च होगी पोर्श 718 बॉक्स्टर और 718 केमैन

प्रकाशित: फरवरी 14, 2017 05:19 pm । rachit shadपोर्श बोक्स्टर

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

भारत में पोर्श अपनी दो नई स्पोर्ट्स कारें 718 बॉक्स्टर और 718 केमैन को लॉन्च करने वाली है, इन्हें कल यानी 15 फरवरी को लॉन्च किया जाना है। भारत में इन दोनों स्पोर्ट्स कारों का लम्बे समय से इंतजार हो रहा है, इन्हें दुनिया के सामने एक साल पहले पेश किया गया था। 718 बॉक्स्टर दो सीटों वाली कंवर्टेबल स्पोर्ट्स कार है, जबकि 718 केमैन इसका हार्ड टॉप वर्जन है।

इनके पुराने वर्जन में 3.5 लीटर का इंजन लगा था, जबकि नए वर्जन में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह 300 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क देता है। पुराने वर्जन की तुलना में इनमें 35 पीएस की ज्यादा पावर और 100 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलेगा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। भारत में इस इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ‘पीडीके’ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 275 किमी प्रति घंटा है, 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 5.1 सेकंड का समय लगेगा।

पोर्श का दावा है कि ज्यादा स्पीड के अलावा यह इंजन पहले के मुकाबले 13 फीसदी का ज्यादा माइलेज भी देगा। स्टीयरिंग पहले के मुकाबले ज्यादा रिस्पॉन्सिव है, जो तेज़ रफ्तार में भी दिशा बदलने पर संतुलित रहता है।

पहले इनके हाई परफॉर्मेंस ‘एस’ वर्जन को भी भारत में लॉन्च करने की संभावना थी, लेकिन अब कंपनी ने इसे लाने से मना कर दिया है। इस में 2.5 लीटर इंजन लगा है, जो 350 पीएस की पावर और 420 एनएम का टॉर्क देता है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

पोर्श बोक्स्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग कन्वर्टेबल कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience