जगुआर आई-पेस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग हुई बंद, ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटी
प्रकाशित: जुलाई 05, 2024 04:43 pm । सोनू । जगुआर आई- पेस
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
आई-पेस भारत में बिकने वाली पहली कुछ लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी में से एक थी जिसकी डब्ल्यूएलटीपी रेंज 470 किलोमीटर तक थी
-
जगुआर ने शुरुआत में आई-पेस को तीन वेरिएंट्सः एस, एसई, और एचएसई में बेचा।
-
बाद में यह केवल एक एचएसई वेरिएंट में उपलब्ध थी।
-
इसमें 90 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया था।
-
इसमें 10-इंच टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, और 6 एयरबैग जैसे फीचर दिए गए थे।
-
इसकी कीमत 1.26 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) थी।
जगुआर आई-पेस भारत में बिकने वाली कुछ चुनिंदा पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी में से एक थी, जिसे अब कंपनी की भारतीय वेबसाइट से हटा दिया गया है। इसके अलावा जगुआर ने आई-पेस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग लेनी भी बंद कर दी है, जो इसके भारत में बंद होने की संभावनाओं को पुख्ता करता है।
जगुआर आई-पेसः ओवरव्यू
भारत में 2021 में जगुआर ने आई-पेस के साथ अपने इलेक्ट्रिक कार बिजनेस की शुरुआत की थी और इसे मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी व ऑडी ई-ट्रोन एसयूवी की टक्कर में पेश किया गया था। शुरुआत में यह तीन वेरिएंट्सः एस, एसई, और एचएसई में उपलब्ध थी। हालांकि बाद में यह केवल एक एचएसई वेरिएंट में उपलब्ध थी।
जगुआर एसयूवी एक बैटरी पैक और दो मोटर ऑप्शन में उपलब्ध थी, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
स्पेसिफिकेशन |
जगुआर आई-पेस |
बैटरी पैक |
90 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव |
पावर |
400 पीएस |
टॉर्क |
696 एनएम |
डब्ल्यूएलटीपी रेंज |
470 किलोमीटर |
यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 4.8 सेकंड में पकड़ लेती थी।
आई-पेस 60 किलोवॉट तक का डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट करती थी जो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को महज 15 मिनट में 127 किलोमीटर की रेंज जितना चार्ज कर देता था। इस फास्ट चार्जर से आई-पेस को 100 प्रतिशत चार्ज महज 55 मिनट में किया जा सकता था। वहीं 50 किलोवॉट चार्जर से आई पेस की बैटरी एक घंटे में 270 किलोमीटर की रेंज जितना चार्ज हो जाती थी। इसके साथ 7.4 किलोवॉट एसी चार्जर और 11 किलोवॉट वॉलबॉक्स चार्जर का ऑप्शन भी मिलता था, जिससे इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 12.9 घंटे लगते थे।
फीचर और सेफ्टी
जगुआर ने आई पेस में 10-इंच टचस्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल्स के लिए 5.5-इंच डिस्प्ले, 16-वे हीटेड, कूल्ड और पावर्ड मेमोरी फ्रंट सीट, और फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए थे।
सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360 डिग्री कैमरा, और पार्किंग असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए थे।
प्राइस और कंपेरिजन
रिकॉर्ड के अनुसार जगुआर आई-पेस की आखिरी कीमत 1.26 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) थी। इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी, ऑडी ई-ट्रोन, और बीएमडब्ल्यू आईएक्स से था।