• English
  • Login / Register

जगुआर आई-पेस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग हुई बंद, ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटी

प्रकाशित: जुलाई 05, 2024 04:43 pm । सोनूजगुआर आई- पेस

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

आई-पेस भारत में बिकने वाली पहली कुछ लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी में से एक थी जिसकी डब्ल्यूएलटीपी रेंज 470 किलोमीटर तक थी

Jaguar I-Pace bookings halted in India

  • जगुआर ने शुरुआत में आई-पेस को तीन वेरिएंट्सः एस, एसई, और एचएसई में बेचा।

  • बाद में यह केवल एक एचएसई वेरिएंट में उपलब्ध थी।

  • इसमें 90 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया था।

  • इसमें 10-इंच टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, और 6 एयरबैग जैसे फीचर दिए गए थे।

  • इसकी कीमत 1.26 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) थी।

जगुआर आई-पेस भारत में बिकने वाली कुछ चुनिंदा पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी में से एक थी, जिसे अब कंपनी की भारतीय वेबसाइट से हटा दिया गया है। इसके अलावा जगुआर ने आई-पेस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बुकिंग लेनी भी बंद कर दी है, जो इसके भारत में बंद होने की संभावनाओं को पुख्ता करता है।

जगुआर आई-पेसः ओवरव्यू

Jaguar I-Pace

भारत में 2021 में जगुआर ने आई-पेस के साथ अपने इलेक्ट्रिक कार बिजनेस की शुरुआत की थी और इसे मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी व ऑडी ई-ट्रोन एसयूवी की टक्कर में पेश किया गया था। शुरुआत में यह तीन वेरिएंट्सः एस, एसई, और एचएसई में उपलब्ध थी। हालांकि बाद में यह केवल एक एचएसई वेरिएंट में उपलब्ध थी।

जगुआर एसयूवी एक बैटरी पैक और दो मोटर ऑप्शन में उपलब्ध थी, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

जगुआर आई-पेस

बैटरी पैक

90 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव

पावर

400 पीएस

टॉर्क

696 एनएम

डब्ल्यूएलटीपी रेंज

470 किलोमीटर

यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 4.8 सेकंड में पकड़ लेती थी।

आई-पेस 60 किलोवॉट तक का डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट करती थी जो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को महज 15 मिनट में 127 किलोमीटर की रेंज जितना चार्ज कर देता था। इस फास्ट चार्जर से आई-पेस को 100 प्रतिशत चार्ज महज 55 मिनट में किया जा सकता था। वहीं 50 किलोवॉट चार्जर से आई पेस की बैटरी एक घंटे में 270 किलोमीटर की रेंज जितना चार्ज हो जाती थी। इसके साथ 7.4 किलोवॉट एसी चार्जर और 11 किलोवॉट वॉलबॉक्स चार्जर का ऑप्शन भी मिलता था, जिससे इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 12.9 घंटे लगते थे।

यह भी पढ़ें: वोल्वो ईएक्स30 भारत में 2025 तक होगी लॉन्च: कंपनी की अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार होगी ये,जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खास

फीचर और सेफ्टी

Jaguar I-Pace cabin

जगुआर ने आई पेस में 10-इंच टचस्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल्स के लिए 5.5-इंच डिस्प्ले, 16-वे हीटेड, कूल्ड और पावर्ड मेमोरी फ्रंट सीट, और फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए थे।

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360 डिग्री कैमरा, और पार्किंग असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए थे।

प्राइस और कंपेरिजन

Jaguar I-Pace rear

रिकॉर्ड के अनुसार जगुआर आई-पेस की आखिरी कीमत 1.26 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) थी। इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी, ऑडी ई-ट्रोन, और बीएमडब्ल्यू आईएक्स से था।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जगुआर आई- पेस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on जगुआर आई- पेस

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience