• English
  • Login / Register

आॅटो एक्सपो-2016 में दिख सकती है होंडा बीआर-वी

प्रकाशित: जनवरी 13, 2016 06:46 pm । manishहोंडा बीआर-वी

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

होंडा अपनी काॅम्पेक्ट एसयूवी कार बीआर-वी को अगले महीने में होने वाले इंडियन आॅटो एक्सपो में शोकेस कर सकती है। आॅटो एक्सपो का आयोजन ग्रेटर नोयडा, दिल्ली में 5 से 9 फरवरी तक होगा। बीआर-वी मुख्य रूप से होंडा की मोबिलियो एमपीवी पर बेस्ड है। इंडियन मार्केट में बीआर-वी को हुंडई क्रेटा, मारूति एस क्राॅस, रेनो डस्टर और निसान टेरानो से मुकाबला करना होगा।

होंडा बीआर-वी को अमेज़ व मोबिलियो के प्लेटफाॅर्म पर तैयार किया गया है। बीआर-वी के एक्सटीरियर की पर गौर करें तो इसे बोल्ड और रफ-टफ लुक दिया गया है। सात सीटों वाली इस कार के फ्रंट साइड में डे -टाइम रनिंग एलईडी लाइट्स, प्रोजेक्टर हैडलैप्स व डाॅयमंड कट अलाॅय व्हील जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसका व्हीलबेस होंडा मोबिलियों के बराबर रखा गया है, जो 2652 एमएम है।

बीआर-वी के केबिन में कम्फर्ट फीचर्स के रूप में टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, आॅटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, तीसरी पंक्ति में फोल्ड होने वाली सीट, रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रिक कंट्रोल वाले विंग जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। वहीं सेफ्टी फीचर्स में एयरबैग, एबीएस-ईबीडी के साथ ही हिल स्टाॅर्ट असिस्ट को भी जगह मिल सकती है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो होंडा बीआर-वी में 1.5-आई-वीटेक पेट्रोल इंजन के साथ 1.5-लीटर आई-डीटेक डीज़ल इंजन देखने को मिल सकता है। इसका 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 120 पीएस पावर, 6600 आरपीएम पर व 145 एनएम टाॅर्क, 4600 आरपीएम पर जनरेट करता है। वहीं इसका डीज़ल इंजन 100 पीएस पावर, 3600 आरपीएम पर और 200 एनएम टाॅर्क, 1750 आरपीएम पर जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही 6-स्पीड आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि बीआर-वी को पहले ही इंडोनेशियाई बाजार में लॉन्च किया जा चुका है। वहां इसकी कीमत 10.93 लाख रूपए के करीब है। उम्मीद है कि ऑटो एक्सपो के तुरंत बाद ही बीआर-वी को भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें  

was this article helpful ?

होंडा बीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience