Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में कल लॉन्च होगी फेरारी 488-जीटीबी

प्रकाशित: फरवरी 16, 2016 05:31 pm । akshitफेरारी 488 जीटीबी

सुपरकार की चाहत रखने वालों के लिए एक खुशखबरी है। फेरारी भारत में अपनी एक और सुपरकार को पेश करने जा रही है। कल यानी बुधवार को फेरारी की सुपरकार 488-जीटीबी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे फेरारी ने अपने सबसे चर्चित और मशहूर कार 458-इटालिया के स्थान पर उतारा है। अब यह कार भारत में भी मिलेगी। कैलिफोर्निया-टी के बाद यह फेरारी की दूसरी टर्बोचार्ज्ड सुपरकार है। कैलिफोर्निया-टी को पिछले साल भारतीय बाजार में उतारा गया था।

बात करें फेरारी 488-जीटीबी के पावर स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 3.9लीटर का वी-8 इंजन दिया गया है। जो 661बीएचपी की ताकत देता है। 488-जीटीबी में वेरिएबल टॉर्क मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है। जो 760एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
488-जीटीबी, एक दशक पुरानी फेरारी एंजो से भी ज्यादा ताकतवर है। इसका कुल वजन सिर्फ 1370 किलोग्राम है। यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर सिर्फ 3 सेकंड में पहुंच जाती है। वहीं 0 से 200 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे 8.3 सेकंड का समय लगता है।

यह भी पढ़ें : भारत में लाॅन्च हुई फेरारी केलिफोर्निया टी, कीमत 3.45 करोड़ रूपए

a
द्वारा प्रकाशित

akshit

  • 20 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फेरारी 488 जीटीबी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगकूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत