देश की पहली कैशलेस पार्किंग फैसिलिटी दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर हुई शुरू, फास्टैग और यूपीआई से होगा पेमेंट
संशोधित: जुलाई 09, 2021 04:28 pm | सोनू
- 4.4K Views
- Write a कमेंट
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ पार्टनरशिप करके दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर भारत की पहली फास्टैग/यूपीआई कैशलेस पार्किंग फैसिलिटी शुरू की है।
डीएमआरसी ने फिलहाल यह सर्विस पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 6 पर शुरू की है, जहां 55 फोर व्हीलर और 174 टू-व्हीलर गाड़ियों को पार्क किया जा सकता है। यहां पर केवल फोर व्हीलर वाले फास्टैग से पार्किंग फीस का भुगतान कर सकते हैं, वहीं टू-व्हीलर वाले यूपीआई से पार्किंग पेमेंट कर सकेंगे। गेट नंबर 6 पर केवल इन्हीं मोड के जरिए पार्किंग पेमेंट लिया जाएगा।
इस मौके पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर मंगू सिंग ने कहा कि “कैशलेस पार्किंग प्रोजेक्ट सरकार की डिजिटल इंडिया पहल की तरफ उठाया गया बड़ा कदम है। हमने फिलहाल इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया है। आने वाले समय में हम अन्य मेट्रो स्टेशनों पर भी कैशलेस पार्किंग फैसिलिटी शुरू करेंगे। यदि हमें कुछ गुंजाइश लगती है तो हम अन्य जगहों पर भी डिजिटल होने के अवसर तलाशेंगे। इससे ना केवल हमें सुविधाओं को एडवांस बनाने में मदद मिलेगी बल्कि यात्रियों का समय भी बचेगा और उनके लिए सभी प्रोसेस सरल हो जाएंगी।”
एनपीसीआई की चीप ऑपरेटिंग ऑफिसर प्रविणा राय ने कहा कि “देश की पहली 100 प्रतिशत कैशलेस पार्किंग फैसिलिटी शुरू करने के लिए हमें दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के पार्टनरशिप कर खुशी हुई है। अब कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर फास्टैग के जरिए कॉन्टेक्टलेस कार पार्किंग पेमेंट किया जा सकेगा। यहां उपभोक्ता फोर-व्हीलर का पार्किंग पेमंट फास्टैग और सभी टू-व्हीलर गाड़ियों का पार्किंग पेमेंट यूपीआई के जरिए कर सकते हैं।”
वर्तमान में भारत के सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग से पेमेंट हो रहा है। जल्द ही दिल्ली मेट्रो स्टेशन के दूसरे पार्किंग एरिया में भी कैशलेस पेमेंट की सुविधा शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें : अब टोल प्लाजा पर 10 सेकंड से ज्यादा नहीं करना होगा इंतज़ार, एनएचएआई ने जारी की नई गाइडलाइन
0 out ऑफ 0 found this helpful