फेसलिफ्ट ऑडी क्यू7 भारत में 3 फरवरी को होगी लॉन्च
प्रकाशित: जनवरी 24, 2022 03:17 pm । स्तुति । ऑडी क्यू7 2022-2024
- 756 Views
- Write a कमेंट
-
इस गाडी की बुकिंग ऑफलाइन और ऑनलाइन 5 लाख रुपए के टोकन अमाउंट के साथ जारी है।
-
ऑडी की यह अपकमिंग कार दो वेरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में आएगी।
-
इसमें ड्यूल टचस्क्रीन डिस्प्ले, अपडेटेड ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पार्क असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
फेसलिफ्ट ऑडी क्यू7 में 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन (340 पीएस) के साथ ऑडी का क्वाट्रो (ऑल-व्हील ड्राइव) गियरबॉक्स दिया गया है।
ऑडी अपनी फेसलिफ्ट क्यू7 एसयूवी को भारत में 3 फरवरी को लॉन्च करेगी। इस गाड़ी की ऑफलाइन और ऑनलाइन बुकिंग 5 लाख रुपए के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है। यह एसयूवी कार दो वेरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में आएगी।
फेसलिफ्ट क्यू7 कार में नई फ्रंट ग्रिल, हेडलाइटें और ज्यादा दमदार लुक्स वाले बंपर दिए जाएंगे। साइड प्रोफाइल में नए 19-इंच के अलॉय व्हील्स लगे हुए होंगे, वहीं रियर साइड पर इसमें नई डिज़ाइन की टेललाइटें और बंपर दिया जाएगा जो फॉक्स स्किड प्लेट के साथ आएगा।
इसके केबिन में नया डैशबोर्ड पियानो ब्लैक और फॉक्स वुड फिनिश के साथ मिलेगा। इसके अलावा इस अपकमिंग कार में इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्लाइमेट कंट्रोल के लिए ड्यूल टचस्क्रीन डिस्प्ले (क्रमशः 10.1-इंच और 8-इंच), अपडेटेड डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (वर्चुअल कॉकपिट), नया 19-स्पीकर बैंग और ऑलुफ्सन साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट, आठ एयरबैग्स, लेन डिपार्चर वार्निंग और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
2022 ऑडी क्यू7 में 3.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (340 पीएस/500 एनएम) के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा। इस एसयूवी कार में ऑडी का क्वाट्रो (ऑल-व्हील ड्राइव) ड्राइवट्रेन मिलना जारी रहेगा।
फेसलिफ्ट ऑडी क्यू7 की प्राइस 80 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मर्सिडीज़ बेंज जीएलई, वोल्वो एक्ससी90 और बीएमडब्ल्यू एक्स5 से होगा।
यह भी पढ़ें : तस्वीरों के जरिए जानिए टाटा टियागो सीएनजी एक्सजेड प्लस में क्या मिलेगा खास