Login or Register for best CarDekho experience
Login

45 मिलियन लोगों तक कारदेखो ग्रुप पहुंचाएगा ऑटो एक्सपो 2023 से जुड़े पल पल के अपडेट्स

प्रकाशित: दिसंबर 16, 2022 12:29 pm । भानु

एशिया का सबसे बड़े ऑटोमोटिव इवेंट तीन साल बाद एक बार​ फिर से 2023 में वापसी करने जा रहा है। इसी के साथ देश की अग्रणी ऑटो-टेक कंपनी कारदेखो ग्रुप, जो CarDekho.com, Zigwheels.com, Powerdrift और BikeDekho.com जैसी टॉप ऑटोमोटिव साइट्स का संचालन करती है, ने देश के लाखों ऑटो-लवर्स के लिए इस आयोजन का एक शानदार एक्सपीरियंस देने के लिए कमर कस ली है। कंपनी एक डेडिकेटेड प्लेटफॉर्म के जरिए ऑटोमोबाइल लवर्स तक फ्री में कंटेट मुहैया कराएगी।

ऑटो एक्सपो 2023 के लिए कारदेखो का डेडिकेटेड प्लेटफॉर्म दर्शकों को एशिया के सबसे बड़े ऑटोमोटिव इवेंट के बारे में सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करेगा जिनमें न्यू कार लॉन्च, व्हीकल शोकेस, कॉन्सेप्ट डिस्प्ले और बहुत कुछ शामिल है। ये उन लोगों के लिए एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बनेगा, जो इस इवेंट में शामिल नहीं हो पाएंगे। इस इवेंट का आयोजन ग्रेटर नोएडा में 13 जनवरी से 18 जनवरी 2023 तक होगा। कारदेखो का अनुमान है कि इस प्लेटफॉर्म से लगभग 4.5 करोड़ दर्शकों को फायदा होगा, जो इस इवेंट में शामिल नहीं हो पाएंगे।

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कारदेखो ग्रुप के न्यू ऑटो बिजनेस के सीईओ मयंक जैन ने कहा "ऑटो एक्सपो तीन साल बाद लौट रहा है और ऑटोमोबाइल लवर्स में इसके प्रति बहुत उत्साह है। हालांकि, महामारी के बाद चीजें बदल गई हैं और लोग अब ऐसे आयोजनों में शरीक हो सकते हैं। जो लोग भारत के अन्य हिस्सों से ऑटो एक्सपो में शरीक होने नहीं पहुंच सकते, कारदेखो उन तक इस इवेंट को लेकर आएगा। हमारी एडिटोरियल टीम इस इवेंट में मौजूद रहेंगी और लोगों को उनके स्मार्टफोन और कंप्यूटर पर एक ही स्थान पर एक्सपो से हाई क्वालिटी वाली कवरेज प्रदान करेंगी।"

पावरड्रिफ्ट, जिगव्हील्स, कारदेखो और बाइकदेखो की संपादकीय टीमें कंटेंट को क्यूरेट करने के लिए ऑटोमोबाइल एक्सपो को बड़े पैमाने पर कवर करेंगी, जिसे कारदेखो के ऑटो एक्सपो 2023 प्लेटफॉर्म पर होस्ट किया जाएगा। ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स और ऑटो लवर्स इस प्लेटफॉर्म पर होस्ट किए गए 145 से अधिक वीडियो और 120 आर्टिकल देख सकेंगे। लोग अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन पर महत्वपूर्ण लॉन्च और शोकेसिंग की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे।

इस साल के ऑटो एक्सपो में तीन साल के अंतराल के बाद एशिया के सबसे बड़े ऑटोमोटिव शो की वापसी हुई है। इसमें मारुति सुजुकी, किया, हुंडई, टाटा मोटर्स, एमजी मोटर इंडिया जैसी प्रमुख कार कंपनियों की भागीदारी देखने को मिलेगी। इस आयोजन में ओकिनावा, हीरो इलेक्ट्रिक, टॉर्क मोटर्स और अन्य 2 व्हीलर मैन्युफैक्चरर्स की भागीदारी भी देखने को मिलेगी।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 1683 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत