जुलाई 2024 में लॉन्च होने जा रही नई कारों की पूरी लिस्ट पर डालिए एक नजर
नई कार लॉन्चिंग के मामले में जून 2024 का महीना थोड़ा हल्का ही गया मगर जुलाई 2024 में काफी कारें लॉन्च होंगी। इस महीने प्रीमियम सेडान,लग्जरी हैचबैक से लेकर कुछ नई एसयूवी कारें भी लॉन्च होंगी। इसके अलावा मार्केट में तीन नई इलेक्ट्रिक कारें भी उतरेंगी। जुलाई 2024 में कौन कौनसी नई कारें होने जा रही हैं लॉन्च? इस पूरी लिस्ट पर डालिए एक नजर:
टाटा कर्व ईवी
संभावित कीमत: 20 लाख रुपये से शुरू
टाटा कर्व ईवी का काफी लंबे समय से लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा है। ये टाटा के नए एक्टि.ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जिसकी क्लेम्ड रेंज 500 किलोमीटर बताई गई है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। मानाजा रहा है कि टाटा इसके प्रोडक्शन वर्जन के केवल स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाएगी जबकि इसकी कीमत बाद में सामने आ सकती है।
निसान एक्स-ट्रेल 2024
संभावित कीमत: 40 लाख रुपये
पिछले एक दश्क से इंडियन मार्केट से गायब रही निसान एक्स-ट्रेल अब अपने जनरेशन 4 अवतार में वापसी करने को तैयार है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को काफी मॉर्डन टच दिए गए हैं और इसमें 12.3 इंच टचस्क्रीन,10 इंच हेड्स अप डिस्प्ले,360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इंटरनेशनल मार्केट में इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड सेटअप दिया गया है। यहां इसमें 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव के ऑप्शंस और 8 स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
हुंडई अल्कजार
संभावित लॉन्च: जुलाई 2024
संभावित कीमत: 17 लाख रुपये से शुरू
जनवरी 2024 में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च करने के बाद अब हुंडई इसके बड़े वर्जन अल्कजार का फेसलिफ्ट वर्जन उतारने की तैयारी कर रही है। अल्कजार फेसलिफ्ट में पहले की तरह पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस मिलेंगे और साथ ही इसमें नया केबिन नजर आएगा जिसमें डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, एक पैनोरमिक सनरूफ, मल्टीपल एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
मर्सिडीज बेंज ईक्यूए
लॉन्च डेट: 8 जुलाई
संभावित कीमत:60 लाख रुपये
भारत में एक और लग्जरी इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज बेंज ईक्यूए जल्द लॉन्च होने के लिए तैयार है जो कि मर्सिडीज के इंडियन कार लाइनअप की सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार होगी। ये जीएलए एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा जिसमें मामूली बदलाव नजर आएंगे। ईक्यूए में ड्युअल डिजिटल डिस्प्ले,पैनोरमिक सनरूफ,64 कलर एंबिएंट लाइटिंग और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके इंटरनेशनल वर्जन में ड्युअल मोटर वर्जन भी दिया गया है मगर इसके इंडियन वर्जन का स्पेसिफिकेशन अभी सामने आना बाकी है।
2024 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज
लॉन्च डेट: 24 जुलाई
संभावित कीमत: 70 लाख रुपये
बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज जनरेशन 8 मॉडल को इस महीने लॉन्च किया जाएगा। पहली बार इसका लॉन्ग व्हीलबेस मॉडल लॉन्च किया जाएगा। इसमें इल्युमिनेशन वाली नई ग्रिल और शार्प एलईडी लाइटिंग दी जाएगी। इसके अलावा इस कार में ड्युअल डिजिटल स्क्रीन्स के साथ हेड्स अप डिस्प्ले,4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके ग्लोबल मॉडल में पेट्रोल,डीजल और प्लग इन हाइब्रिड पावरट्रेन के ऑप्शंस दिए गए हैं।
नई कूपर एस
लॉन्च: 24 जुलाई
संभावित कीमत: 47 लाख रुपये
मिनी कूपर एस जनरेशन 4 मॉडल को एक्सटीरियर अपडेट्स दिए गए हैं जिनमें ऑक्टागॉनल ग्रिल,एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ सर्कुलर एलईडी हेडलाइट्स,18 इंच के अलॉय व्हील्स और डायनैमिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 9.4 इंच राउंड ओएलईडी टचस्क्रीन,पैनोरमिक ग्लास रूफ,हेड्स अप डिस्प्ले और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। नई कूपर एस में 2 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 204 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
मिनी कूपर कंट्रीमैन एसई
लॉन्च: 24 जुलाई
संभावित कीमत: 55 लाख रुपये
24 जुलाई 24 के दिन पहली मिनी कूपर कंट्रीमैन एसई को भी लॉन्च किया जाएगा जिसे कंट्रीमैन ईवी भी कहा जाता है। इसमें नई ऑक्टागॉनल ग्रिल,20 इंच के अलॉय व्हील्स और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ अपडेटेड एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी टेललाइट्स जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 9.4 इंच ओएलईडी टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो एसी और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें डायनैमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर मिलेंगे। इलेक्ट्रिक कंट्रीमैन में 66.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 462 किलोमीटर है। इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिसका पावर आउटपुट 204 पीएस और 250 एनएम है। कंट्रीमैन ईवी को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 8.6 सेकंड लगते हैं।
आपको इनमें से किस कार का है सबसे ज्यादा इंतजार? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।
कीमत एक्सशोरूम के अनुसार