2016-टोयोटा फोच्र्यूनर फेसलिफ्ट हुई कैमरें में कैद
प्रकाशित: जुलाई 13, 2015 07:20 pm । akshit । टोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021
- 15 Views
- Write a कमेंट
2016-टोयोटा फोच्र्यूनर फेसलिफ्ट के 17 जुलाई को लाॅन्च होने की आॅफिशियल घोषणा काफी पहले हो चुकी है और अब लाॅन्चिंग से पूर्व थाइलैंड में कैमरा टीम ने इस फेसलिफ्ट की कुछ फोटोज़ को अपने कैमरों में कैद कर किया है। नई फोच्र्यूनर को इंटरनेशनल मल्टी परपज व्हीकल (IMV) प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है जो पिछले वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा अच्छा नज़र आ रहा है।
एक्सटीरियर की बात करें तो फ्रंट प्रोफाइल में क्रोम रेडियल ग्रिल, वहीं एलईडी DRLs व एचआईडी प्रोजेक्टर लैम्प के साथ स्वेप्टबेक हेडलैम्पस पर क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। साइड प्रोफाइल में सिल्वर ब्लैक एलाॅय व्हील और ओआरवीएम के साथ साइड ब्लींकर काफी स्टाइलिश हैं। रियर पार्ट में ज्यादा बदलाव नहीं हैं लेकिन क्रोम टच एक फ्रेश लुक का अहसास कराता है।
इंटरनेशनल मार्केट में 2016-फोच्र्यूनर को एक पेट्रोल व दो डीजल ऑप्शन में उतारा जाएगा। इसमें लगा 2.4 लीटर टर्बोचार्जड, 4-सिलेन्डर डीज़ल इंजन 150bhp की पावर व 343Nm की टाॅर्क जनरेट करेगा, वहीं 2.8 लीटर टर्बोचार्जड, 4-सिलेन्डर डीज़ल मोटर 177bhp की पावर व 420Nm की टाॅर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। दूसरी ओर, इसमें लगी 2.7 लीटर 4-pot VVT पेट्रोल पावरट्रैन 122bhp की पावर के साथ 245Nm की टाॅर्क जेनरेट करेगी।
दूसरी ओर, भारत में इसके पुराने वर्जन में 3.0 लीटर के साथ नया 2.5 लीटर डीज़ल इंजन लगाया आएगा और उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी देश में फोच्र्यूनर का पेट्रोल माॅडल नहीं उतारा जाएगा। हालांकि देश में 2016-टोयोटा फोच्र्यूनर के लाॅन्च होने की कोई आॅफिशियल घोषणा अभी तक नहीं हुई है।
0 out ऑफ 0 found this helpful