Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो में पेश हुई जगुआर एफ-टाइप कूपे

प्रकाशित: फरवरी 05, 2016 01:36 pm । bala subramaniamजगुआर एफ टाइप 2013-2020

ऑटो एक्सपो-2016 में जगुआर ने एफ-टाइप कूपे को डिस्प्ले किया है। इसके अलावा कंपनी यहां एक्सएफ और एफ-पेस एसयूवी को भी लाई है। भारतीय बाजार में एफ-टाइप दो वर्जन में उपलब्ध है। इनमें कूपे और कंवर्टेबल मॉडल मौजूद है। कूपे मॉडल में कार की छत फिक्स रहती है। कंवर्टेबल मॉडल में जरूरत के मुताबिक छत को खोला जा सकता है।

एफ-टाइप कूपे के चार वेरिएंट हैं, जिन्हें दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। एफ-टाइप कंवर्टेबल के दो वेरिएंट हैं, जिनमें दो इंजन विकल्प उपलब्ध हैं। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कूपे वर्जन के बेस वेरिएंट में 3.0 लीटर का वी6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 340बीएचपी की पावर 6500आरपीएम पर और 450एनएम का टॉर्क 3500-5000आरपीएम पर देता है। एफ-टाइप एस कूपे में 3.0 लीटर का ही ज्यादा पावरफुल इंजन मौजूद है। जो 380एचपी की पावर और 460एनमएम का टॉर्क पैदा करता है। यही इंजन एफ-टाइप एस कंवर्टेबल मॉडल में भी दिया गया है।

दूसरे सभी वेरिएंट एफ-टाइप आर कूपे, एफ-टाइप आर ऑल व्हील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) कूपे और एफ-टाइप आर कंवर्टेबल में 5.0लीटर का वी-8 इंजन दिया गया है। जो 550हॉर्सपावर की ताकत और 680एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सभी इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स मौजूद है।

यह भी पढ़ें :

b
द्वारा प्रकाशित

bala subramaniam

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

जगुआर एफ टाइप 2013-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगकूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत