वोल्वो एस90 2016-2021 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन | 1969 सीसी |
पावर | 190 बीएचपी |
ट्रांसमिशन | मैनुअल / ऑटोमेटिक |
ड्राइव टाइप | फ्रंट व्हील ड्राइव |
फ्यूल | डीजल / पेट्रोल |
- memory function for सीटें
- heads अप display
- 360 degree camera
- massage सीटें
- प्रमुख विशेषताएं
- टॉप फीचर
वोल्वो एस90 2016-2021 प्राइस लिस्ट (वेरिएंट)
following details are द last recorded, और द prices मई vary depending on द car's condition.
- सभी
- पेट्रोल
- डीजल
- ऑटोमेटिक
एस90 2016-2021 3.01969 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल | ₹35 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
एस90 2016-2021 डी4 मोमेंटम(Base Model)1969 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 18 किमी/लीटर | ₹51.90 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
एस90 2016-2021 डी4 momentum bsiv1969 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 18 किमी/लीटर | ₹51.90 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
एस90 2016-2021 डी4 inscription bsiv1969 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 18 किमी/लीटर | ₹58.90 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
एस90 2016-2021 डी4 इंस्क्रिप्शन(Top Model)1969 सीसी, ऑटोमेटिक, डीजल, 18 किमी/लीटर | ₹60.90 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें |
वोल्वो एस90 2016-2021 रिव्यू
Overview
वोल्वो की नई एस90 सेडान को पसंद करने की वजह इसकी स्टाइलिश व क्लासी डिज़ाइन है। लेकिन, यह फीचर ही इसका एकमात्र कारण नहीं है कि इसे करीब से देखा जाए। इस गाड़ी का एक्सटीरियर एकदम प्रीमियम क्वॉलिटी का है, साथ ही यह कई नए दमदार फीचर्स से भी लैस है। यह वोल्वो की एस80 सेडान का अपग्रेडेड वर्जन है। अब देखना ये होगा कि क्या यह गाड़ी लग्ज़री सेडान सेगमेंट की मर्सिडीज़ ई-क्लास, बीएमडब्लू 5-सीरीज़ और ऑडी ए6 कारों को कड़ी टक्कर दे पाएगी? तो चलिए इसके बारे में हम जानेंगे गाड़ी के फर्स्ट ड्राइव रिव्यू से:-
एक्सटीरियर
वोल्वो की नई एस90 सेडान कंपनी के नए एसपीए प्लेटफार्म पर बेस्ड है। इसकी डिज़ाइन एकदम लग्ज़री कारों की तरह दिखाई पड़ती है। गाड़ी का एक्सटीरियर सिंपल होने के साथ-साथ बेहद आकर्षक भी नज़र आता है। फ्रंट ग्रिल पर इसमें कॉनकेव एलिमेंट मिलते हैं, जिसके चलते एस90 एकदम क्लासी लगती है। कार के लंबे व लो बोनट पर स्वूपिंग रूफलाइन मिलती है जिसके चलते इसका फ्रंट लुक काफी पतला लगता है। डिज़ाइनिंग की बात करें तो यह गाड़ी अपनी यूनीक स्टाइलिंग के चलते सेगमेंट की दूसरी कारों से एकदम अलग दिखाई पड़ती है।
कार के एक्सटीरियर पर एकदम क्लीन व क्रिस्प लाइंस मिलती है जो साइड से शुरू होकर टेललैंप्स तक जाती है। इसकी रियर साइड का लुक भी एकदम अनोखा है। पीछे की तरफ इसमें बड़े लाल रंग के टेललैंप्स दिए गए हैं जो गाड़ी की डिज़ाइन को कॉम्प्लीमेंट करते नज़र आते हैं। बूट पर क्रीज़ लाइंस मिलती हैं जो इसकी अपीयरेंस में चार चांद लगा देती है। फेंडर के नीचे की तरफ इसमें एग्ज़हॉस्ट पाइप को इंटीग्रेट किया गया है।
वर्तमान में एस90 केवल इंस्क्रिप्शन वेरिएंट में ही आती है। ऐसे में गाड़ी का यह वेरिएंट फीचर लोडेड रखा गया है। इसमें कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फुल-एलईडी हैडलैंप्स, सेल्फ पार्किंग और ड्राइव आउट फ़ंक्शनैलिटी, बूट पर पॉवर्ड ओपनिंग और क्लोज़िंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में 500-लीटर का बूट स्पेस मिलता है। प्रतिद्वंदी कारों के मुकाबले इसमें लगेज स्पेस थोड़ा कम दिया गया है। हालांकि, इस में लगेज को रखना काफी आसान है क्योंकि इसकी लोडिंग लिप काफी नीची है।
इंटीरियर
केबिन की बात करें तो यह गाड़ी लग्ज़री फील देने का कोई मौका नहीं छोड़ती। गाड़ी के डोर हैंडल को ओपन करने से लेकर डोर को बंद करने तक प्रीमियम अहसास मिलता है। फ्रंट सीटों पर बैठने में भी पैसेंजर्स को लग्ज़री का अनुभव होता है। इस कार की आगे की सीटें बेहद कम्फर्टेबल हैं और अच्छा-ख़ासा अंडर थाई व बैक सपोर्ट भी देती हैं। फ्रंट सीटों पर इसमें कूलिंग व हीटिंग की सुविधा भी दी गई है। इसमें एयर-कॉन सिस्टम के लिए वर्टिकल एयर वेंट्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें सॉलिड मैटल नॉब लगी है जो गाड़ी को स्टाइलिश लुक देती है।
गाड़ी में दिए गए डोर पैड, सीट्स और डैशबोर्ड को प्रीमियम टच देने के लिए लैदर का इस्तेमाल किया गया है। डैशबोर्ड पर वॉलनट वुड का भी इस्तेमाल किया गया है जो इसके सिंपल लुक को कॉम्प्लिमेंट देता नज़र आता है। इसके बीच में 9-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम पोज़िशन किया गया है, जो ड्राइवर और ऑल व्हीकल सिस्टम के बीच में एक इंटरफेस की तरह काम करता है। यह स्क्रीन रिवर्स कैमरा, एसी, कार सेटिंग्स और इंफोटेनमेंट से संबंधित फंक्शन को ऑपरेट करने के काम आती है।
यह सिस्टम काफी अच्छे से डिज़ाइन किया गया है। तेज़ धूप के बावजूद भी इसमें दी गई जानकारी को पढ़ने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होती। लेकिन, ड्राइव करते समय इसे ऑपरेट करने में ड्राइवर को थोड़ी तकलीफ हो सकती है। ड्राइवर साइड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर इसमें 12.3-इंच डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है जो ज्यादा बेहतर साबित होती है। हालांकि इसे आपके रूटीन में आने में थोड़ा समय लग सकता है।
रियर साइड की बात करें तो इस तरफ की सीटें भी फ्रंट की तरह ही बेहद आरामदायक हैं। इसमें पर्याप्त नी-रूम स्पेस मिलता है। अंडर थाई सपोर्ट की बात करें तो वह बैक साइड की सीटों पर अच्छा मिलता है, लेकिन इस पर कंपनी थोड़ा और ध्यान दे सकती थी। फ्रंट साइड की सीटों के नीचे की तरफ स्पेस और दी जा सकती थी जिससे पैरों को आगे की तरफ करके बैठना आसान हो पाता।
बैक पैसेंजर्स के लिए इसमें ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा दी गई है। सेंटर कंसोल और बी-पिलर पर इसमें वेंट्स भी दिए गए हैं। विन्डोज़ के लिए सनब्लाइंड फीचर भी मिलता है। हालांकि, इसे मैन्युअल रखा गया है। गाडी की सबसे बड़ी खासियत इसकी चाइल्ड बूस्टर सीट है, जो सीट बेस से बाहर निकलती है। अलग-अलग उम्र के बच्चों के अनुरूप इस सीट की ऊंचाई को एडजस्ट किया जा सकता है। इसमें एडजस्टेबल एयर सस्पेंशन दिए गए हैं जिसे स्टैंडर्ड रखा गया है।
परफॉरमेंस
इस सेडान में 2.0 लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह एक्ससी 90 वाला ही इंजन है। हालांकि, इसे कम ट्यूनिंग के साथ पेश किया गया है। यह इंजन 8-स्पीड गियरबॉक्स के जरिये फ्रंट व्हील्स तक पावर पहुंचाने में सक्षम है।
इसका इंजन ड्राइव करने के लिहाज से बेहद स्मूद है। इस में लगा डीजल इंजन 1500 आरपीएम से भी कम पर गाड़ी को आगे बढ़ा देता है और 2000 आरपीएम से इसकी स्पीड काफी तेज़ हो जाती है। यह इंजन उन ड्राइवर के लिए अच्छा साबित है जो सिटी में शांति से ड्राइव करना और हाइवे पर लंबी दूरी को जल्दी से तय करना पसंद करते है। केबिन का इंस्युलेशन लेवल बेहद अच्छा है।
गाड़ी के 8-स्पीड गियरबॉक्स की शिफ्टिंग बीएमडब्ल्यू और ऑडी की कारों की तरह इतनी ज्यादा फास्ट नहीं है। लेकिन, ड्राइव करते समय एस90 के गियरबॉक्स के साथ किसी तरह की कोई परेशानी महसूस नहीं होती। इसका गियरबॉक्स जल्दी-जल्दी गियर बदलने में लगा रहता है जिससे एक्सलरेशन नहीं देने पर थोड़ी बहुत राइड क्वालिटी खराब हो जाती है।
राइड व हैंडलिंग
एस90 एक लग्ज़री कार है। कम्फर्ट मोड में इसके स्टैंडर्ड एयर सस्पेंशन्स एकदम स्मूद व कम्फर्टेबल राइड्स देते हैं। ऐसे में ड्राइवर के लिए इस कार को सिटी में ड्राइव करना बेहद आसान हो जाता है। हमने इस गाड़ी को डायनामिक मोड में चलाकर देखा। इस मोड में ड्राइव करते समय बॉडी रोल एकदम कंट्रोल में रहा और कम्फर्ट लेवल भी बरकरार रहा। हमने वोल्वो एस90 को राजस्थान के हाइवे पर चलाया जहां पर सड़कों में कई सारी मिटटी व कंकड़ भी मौजूद थे। लेकिन, इसके बावजूद भी कार की राइड क्वॉलिटी बिलकुल भी ख़राब नहीं लगी। बहुत कम ही परिस्थितियों में गाड़ी के सस्पेंशन की क्वॉलिटी और इसकी तेज़ आवाज़ महसूस हुई।
हमारे टेस्ट में हमें एस90 को मोड़ पर ज्यादा चलाने का मौका नहीं मिला, लेकिन इसके बावजूद हम ये जरूर मालूम कर सके कि यह गाड़ी बेहद दमदार है। तेज़ गति और टर्न पर यह एकदम स्टेबल रहती है। गाड़ी के ब्रेक्स भी जल्दी लग जाते हैं।
डायनामिक मोड में बॉडी कंट्रोल एकदम स्टेबल रहता है, लेकिन स्टीयरिंग व्हील का फीडबैक ज्यादा अच्छा नहीं मिलता। इसमें पिरेली पी जीरो टायर लगे हैं जिनकी ग्रिप काफी अच्छी है। ऐसे में यह कम्फर्टेबल राइड्स देने में सक्षम है।
यदि आप स्पोर्टी अनुभव देने वाली गाड़ी पसंद नहीं करते तो एस90 आपके लिए परफेक्ट कार साबित होगी। एस90 एक ऐसी कार है जिसमें बैठ कर आप खुद को खुशी-खुशी बिना किसी हिचकिचाहट के कई किलोमीटर तक जल्दी और आराम से जा सकते हैं।
निष्कर्ष :
अगर आप किसी पारंपरिक स्पोर्टी सेडान की तलाश कर रहे हैं और लगभग 50-60 लाख रुपए खर्च करने को तैयार हैं, तो वोल्वो एस90 को चुना जा सकता है। हालांकि, गाड़ी की रियर सीटों में काफी कुछ कमी खलती है। लेकिन अगर बात स्टाइल, फीचर्स, राइड कम्फर्ट और स्पेस की करें तो वोल्वो एस90 एक लग्ज़री सेडान कार साबित होती है।
वोल्वो एस90 2016-2021 की खूबियां और खामियां
- पसंद की जाने वाली चीज़े
- नापसंद की जानें वाली चीज़ें
- स्टाइलिश और फीचर लोडेड कार
- अच्छी राइडिंग और हैंडलिंग
- केवल एक वेरएंट में उपलब्ध
वोल्वो एस90 2016-2021 news
- नई न्यूज़
- रोड टेस्ट
नई एक्ससी90 एक वेरिएंट में उपलब्ध है और इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाला माइल्ड-हाइब्रिड इंजन दिया गया है
एस90 और एक्ससी60 अब पहले से भी अफॉर्डेबल हो गई है
यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में वोल्वो एस90 बेस्ट स्कोर से भी आगे निकल गई
वोल्वो ने लग्ज़री सेडान एस90 को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 53.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई) रखी गई है। इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज ई-क्लास, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज और ऑडी ए6 से है।
वोल्वो की लग्ज़री सेडान एस90 भारतीय ऑटो सेक्टर में उतरने को तैयार है। इसे 4 नवम्बर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज ई-क्लास, बीएमडल्यू 5-सीरीज और ऑडी ए6 से होगा।
वोल्वो की नई एस90 सेडान को पसंद करने की वजह इसकी स्टाइलिश व क्लासी डिज़ाइन है। लेकिन, यह फीचर ही इसका ए...
वोल्वो एस90 2016-2021 यूज़र रिव्यू
- All (8)
- Looks (5)
- Comfort (3)
- Mileage (1)
- Engine (3)
- Interior (3)
- Space (2)
- Price (1)
- और...
- नई
- उपयोगी
- Less Engine Varients
VOLVO cars are no.1 in terms of safety, but the issue here is there are very fewer variants which are been available and from a buyers point of view there must be more horsepower and bigger engine variants available.और देखें
- The luxury car.
It is literally a luxury car with all the features one could look for. It's really beautiful in its looks and loaded with all the features required for techno freak guys.और देखें
- सर्वश्रेष्ठ interiors and performance
Volvo S90 is the best car for its looks and mileage, the interior look of this car is also very good looks luxurious. The best car for the long ride also.और देखें
- About Volvo एस90
This internet had been really helpful in buying my first car. Volvo S90 is a beauty to me and when I drive it makes me feel as "I am the king". It's a smooth car and easy to drive.और देखें
- वोल्वो एस90 Meet The Needs
The 2019 Volvo S90 is suited to meet the needs of the driver with optimal engine performance. It has three available engines to choose between. The first is the T5, a 2.0-liter turbocharged inline 4 cylinder producing 258 horsepower with 250 lb-ft of torque, which is paired with an 8-speed automatic transmission. The next engine is the T6, which adds a supercharger to the T5 engine, which increases the power output to 316 horsepower with 295 lb-ft of torque. This engine option also uses an 8-speed transmission and has AWD standard. The last engine, the T8 adds an electric motor to incorporate hybrid capabilities with AWD standard. This engine fires out 400 horsepower with a mighty 472 lb-ft of torque! The T8 also gets 29 MPG and adds an equivalent 71 MPG when in hybrid mode. SAFETY Volvo's commitment to safety is top notch, and the 2019 Volvo S90 sees that to be true. It has every safety option standard. This includes a rear-view camera with reversing sensors rear park assist as well as cross traffic alert. It has adaptive cruise control to make sure your vehicle maintains a safe distance between the S90 and the vehicle in front. It has collision mitigation, lane keeping assistance, both of which will automatically adjust brake pressure and steering to maintain safety when the driver does not react in time. Lane departure warning paired with those to let the driver know if they are moving out of their driving lane unintentionally without signaling. The 2019 Volvo S90 also has Driver Alert Control, Road Sign recognition, and animal detection with auto brake.और देखें
वोल्वो एस90 2016-2021 लेटेस्ट अपडेट
लेटेस्ट अपडेट : वोल्वो ने एस 90 की प्राइस में इज़ाफा किया है।
वोल्वो एस90 प्राइस 2021 : भारत में वोल्वो एस90 कार की कीमत 60.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
वोल्वो एस90 वेरिएंट लिस्ट : यह 5-सीटर लग्ज़री सेडान केवल एक वेरिएंट डी4 इंस्क्रिप्शन में ही उपलब्ध है।
वोल्वो एस90 इंजन, परफॉर्मेंस और ट्रांसमिशन : इस वोल्वो गाड़ी में 1969 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है, जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो चारों पहियों पर पावर सप्लाई करता है। एआरएआई के अनुसार यह कार 18 किमी/लीटर की माइलेज देती है।
वोल्वो एस90 फीचर लिस्ट : वोल्वो की इस कार में अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, हीटेड रियर सीट्स, पावर ऑपरेटेड सीट्स, टू-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एडजस्टेबल रियर एसी वेंट्स, ग्लास सनरूफ, हीटेड विंडस्क्रीन, 9-इंच सेंटर टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्टीयरिंग व्हील रिमोट कंट्रोल, डिजिटल ऑडियो ब्रॉडकास्टिंग, पावर पार्किंग ब्रेक, मल्टीपल एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
वोल्वो एस90 कलर ऑप्शन : यह गाड़ी लिक्विड ब्लू, मैजिक ब्लू मेटेलिक, ओनिक्स ब्लैक और क्रिस्टल व्हाइट कलर विकल्प में आती है।
इनसे है मुकाबला : सेगमेंट में इसका कम्पेरिज़न मर्सिडीज़ बेंज ई क्लास, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़, ऑडी ए6 और जगुआर एक्सएफ से है।
वोल्वो एस90 2016-2021 फोटो
वोल्वो एस90 2016-2021 की 23 फोटो हैं, एस90 2016-2021 की फोटो गैलरी देखें जिसमें सेडान कार का एक्सटीरियर, इंटीरियर और 360 डिग्री व्यू शामिल है।
अपना प्रश्न पूछें और 48 घंटों के भीतर जवाब पाएं।
सवाल और जवाब
A ) The ground clearance (Unladen) of Volvo S90 is 152 mm.
A ) Volvo S90 is powered solely by the ‘D4’ 2.0-litre, 4-cylinder diesel engine that...और देखें
A ) Volvo S90 comes equipped with 360-degree camera in its D4 Inscription variant.