ऑडी ए4 2021-2022 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन | 1997 सीसी - 1998 सीसी |
पावर | 187.74 बीएचपी |
ट्रांसमिशन | ऑटोमेटिक |
top स्पीड | 241 किलोमीटर प्रति घंटे |
ड्राइव टाइप | फ्रंट व्हील ड्राइव |
फ्यूल | पेट्रोल |
सीटिंग कैपेसिटी | 5 |
- heads अप display
- 360 degree camera
- massage सीटें
- memory function for सीटें
- एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन
- एडजस्टेबल हेडरेस्ट
- प्रमुख विशेषताएं
- टॉप फीचर
ऑडी ए4 2021-2022 प्राइस लिस्ट (वेरिएंट)
following details are द last recorded, और द prices मई vary depending on द car's condition.
ए4 2021-2022 प्रीमियम(Base Model)1997 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 17.42 किमी/लीटर | ₹43.12 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
ए4 2021-2022 प्रीमियम प्लस1998 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 17.42 किमी/लीटर | ₹47.27 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
ए4 2021-2022 टेक्नोलॉजी(Top Model)1998 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 17.42 किमी/लीटर | ₹49.97 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें |
ऑडी ए4 2021-2022 रिव्यू
Overview
ऑडी ए4 लग्ज़री सेडान की भारत में फिर से वापसी हो गई है। इस बार यहां इसका फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया गया है। इसका मुकाबला ना सिर्फ जर्मन कार मॉडल्स से है, बल्कि वोल्वो एस60 और जगुआर एक्सई जैसी कारों से भी है। ऑडी ए4 केवल फेसलिफ्ट वर्जन है, ऐसे में अब देखना ये है कि क्या यह कार अपनी प्रतिद्वंदियो को कड़ी टक्कर दे पाएगी? हमने इस ऑडी कार को एमबी वैली तक चलाकर देखा है तो कैसा रहा इसका फर्स्ट ड्राइव एक्सपीरिएंस, जानेंगे यहां:-
एक्सटीरियर
पहले ही लुक में देखने पर आपको इस कार में ज्यादा कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। लेकिन, जैसे जैसे आप इस गाड़ी के साथ समय बिताना शुरू करेंगे तो महसूस करेंगे कि यह पुरानी ऑडी ए4 से काफी अलग है। इसमें हेडलाइट्स पर अब किंक डिज़ाइन नहीं मिलती है। इसमें नए डिज़ाइन की एलईडी डीआरएल लाइटें दी गई हैं जो बेहद मॉडर्न लगती हैं। इस सेडान कार में लगा बंपर भी पहले से काफी चौड़ा है। पुरानी ऑडी ए4 कार में फुल फेस ग्रिल दी गई थी, वहीं इसमें दी गई ग्रिल पहले से कहीं ज्यादा चौड़ी है। यही वजह है कि फेसलिफ्ट ए4 कार का लुक काफी चौड़ा लगता है।
इसके पुराने मॉडल में शोल्डर लाइन फ्रंट से रियर साइड तक जाती थी, लेकिन अब इसमें यह देखने को नहीं मिलती है। कंपनी ने इसके रियर फेंडर की डिज़ाइन में भी बदलाव किए हैं जिससे इस गाड़ी का लुक पहले से ज्यादा दमदार हो गया है। वहीं, इसके टेललैंप्स की डिज़ाइन में ज्यादा कोई बदलाव नहीं किए गए है। इसका लुक अब भी पहले जैसा ही रखा गया है। इसमें बदलाव केवल टेललैंप की अंदरूनी डिज़ाइन पर हुआ है। इस पर अपडेटेड एलईडी डिज़ाइन मिलती है जो फ्रंट से मैच करती नज़र आती है। इसके अलावा इसमें पहले की तरह ही रियर साइड पर डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स भी मिलने जारी हैं।
इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो नई ऑडी ए4 का लुक काफी हद तक पुराने मॉडल जैसा ही लगता है। इसके केबिन में अच्छी क्वालिटी के मैटेरियल और सॉफ्ट टच प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। इसकी फिट व फिनिश क्वालिटी भी पहले की तरह ही बेहद अच्छी है। इस ऑडी कार में लगे टच सेंसिटिव क्लाइमेट कंट्रोल बटन इसके केबिन को ज्यादा प्रीमियम फील देते हैं।
ए4 कार के इंटीरियर में नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो पहले से ज्यादा स्पोर्टी लगता है। इस पर छोटा राउंड शेप का हॉर्न पैड दिया गया है जिसे अपनी हथेलियों से प्रेस करना पड़ता है। इसमें नई व बड़ी टचस्क्रीन यूनिट दी गई है। अब इसे कंट्रोल करने के लिए टचपैड का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
रियर साइड पर इसमें सेंटर पर ट्रांसमिशन टनल दी गई है, ऐसे में इसकी मिडल सीट केवल छोटे बच्चे के लिए ही अच्छी है। इस प्रकार यह कार चार व्यक्त पैसेंजर के बैठने के लिहाज से अच्छी है। इसकी रियर सीट पर दोनों साइड पर इसमें छह फुट के पैसेंजर्स कम्फर्टेबल होकर बैठ सकते हैं। रियर केबिन पर इसमें अब भी अलग से क्लाइमेट कंट्रोल बटन दिए गए हैं। इसमें सन शेड भी मिलते हैं जो सूरज की रोशनी को केबिन के अंदर आने से रोकते हैं और सिटी ड्राइविंग के दौरान प्राइवेसी को भी बरकरार रखते हैं। इसकी रियर सीटों को नीचे की तरफ फोल्ड भी किया जा सकता है। इसे लॉक भी किया जा सकता है ताकि बच्चा सीट में ना घुसे और किसी होटल में जाने पर गाड़ी पार्क करने वाला ड्राइवर आपका बूट में रखा कीमती समान चुराने की कोशिश ना करे।
परफॉरमेंस
इस सेडान कार में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में हुआ है। इसके पुराने मॉडल में 2.0-लीटर डीजल इंजन और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया था। लेकिन अब इसमें 2.0-लीटर बीएस6 टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया था, जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है जो फ्रंट व्हील्स तक पावर पहुंचाने में सक्षम है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का विकल्प भी दिया गया है जो इस कार के माइलेज को बेहतर बनाता है।
हमने इसी पावरट्रेन को दूसरी कारों में भी चलाकर देखा है, लेकिन ए4 में दी गई यह पावरट्रेन एकदम अलग लगती है। इसका रिफाइनमेंट और एनवीएच लेवल बेहद अच्छा है, ऐसे में यह सिटी ड्राइविंग के दौरान एक इलेक्ट्रिक कार की तरह एक्सपीरिएंस देती है। इसके इंजन की आवाज़ 3000 से ज्यादा आरपीएम पर ही केबिन के अंदर सुनने को मिलती है।
यह इंजन इतना ज्यादा फ़ास्ट नहीं है, लेकिन आपकी सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। कम्फर्ट मोड में इसके 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के शिफ्ट बेहद स्मूद लगते हैं। वहीं, डायनामिक मोड में इसका इंजन और स्टीयरिंग व्हील काफी अच्छा रिस्पॉन्स देता है, जबकि इसका गियरबॉक्स एकदम मक्खन जैसा स्मूद लगता है। हमारे अनुसार कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार की तरह ही इसमें भी क्वाटरो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दे सकती थी। इससे ए4 कार उन लोगों के लिए ज्यादा बेहतर ऑप्शन बन पाती जो अपनी ड्राइव को रोमांचक बनाना चाहते हैं।
यदि आप अपने राइट फुट को फ्लोर पर लगातार रखने का सोच रहे हैं तो ऐसे में राइड के दौरान इस कार से आपको 17.42 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल सकता है। 55 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड पर थ्रॉटल लगाने पर इसका माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम कोस्टिंग मोड में एंटर कर लेता है। लगातार कोस्टिंग मोड में चलने पर इसका इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के जरिये कुछ समय के लिए बंद हो जाता है।
राइड व हैंडलिंग
इसकी बैक सीट पर बैठ कर ऐसा लगता है कि मानो लिविंग रूम के सोफे पर बैठकर आप भारतीय सड़कों पर ड्राइव कर रहे हो। इस कार में लगे सस्पेंशन बेहद अच्छे हैं। यह कार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर गड्ढों के झटकों को आसानी से एब्जॉर्ब कर लेती है। चाहे रोड की कंडीशन कैसी भी हो इस कार में बिलकुल भी महसूस नहीं होती है। इसके केबिन के अन्दर आवाज़ तब ही सुनने को मिलती है जब तक यह शार्प गड्ढे में नहीं गिर जाती। हमारा मानना है कि सेगमेंट में ऑडी ए4 की सबसे अच्छी राइड क्वालिटी है।
यदि आपको लगता है कि यह कार टर्न पर इतनी अच्छी साबित नहीं होगी तो ऐसे में यह कार आपको फिर से सोचने पर मजबूर कर देगी। ए4 कार को कॉर्नर पर आसानी से चलाया जा सकता है। हालांकि, टर्न लेते समय इसमें थोड़ा ध्यान जरूर देना पड़ता है। इसमें पैसेंजर्स का बॉडी रोल बहुत मामूली होता है। ऑडी ए4 एकदम कम्फर्टेबल कार है और इसे मोड़ पर चलाना भी बेहद आसान है। इसके केबिन का एनवीएच लेवल भी काफी अच्छा है, ऐसे में कॉर्नर पर टर्न लेते समय इसमें केबिन के अंदर टायर की आवाज़ भी सुनने को नहीं मिलती है।
निष्कर्ष :
नई ऑडी ए4 कार को अपडेट करके पेश किया गया है जिससे यह अपनी प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दे पाएगी। यह कार बेहद कम्फर्टेबल है और इसकी टॉप स्पीड 241 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है। यह एक परफेक्ट लग्ज़री सेडान है जिसकी प्राइस 42 लाख रुपए से 48 लाख रुपए के बीच है। इस प्राइस रेंज में सेगमेंट की कोई दूसरी कार आपकी उम्मीदों पर शायद ही खरा उतर पाएगी।
ऑडी ए4 2021-2022 की खूबियां और खामियां
- पसंद की जाने वाली चीज़े
- नापसंद की जानें वाली चीज़ें
- अच्छी राइड क्वालिटी, भारतीय सड़कों के हिसाब से काफी बेहतर
- इंटीरियर की फिट व फिनिश क्वालिटी है दमदार
- 2.0 लीटर टीएफएसआई इंजन है काफी स्मूद
- डीजल इंजन और क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव का अभाव
ऑडी ए4 2021-2022 news
- नई न्यूज़
- रोड टेस्ट
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में नई ऑडी ए6 में ज्यादा एयरोडायनामिक इंजन दिया गया है और अब इसमें नए माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन भी दिए गए हैं
ऑडी ए4 (Audi A4) में नए फीचर्स और दो कलर शामिल किए गए हैं। कंपनी ने इसमें मैनहट्टन ग्रे और टेंगो रेड कलर ऑप्शन शामिल किए हैं। वहीं ऑडी ए4 टेक्नोलॉजी वेरिएंट में नया फ्लेट-बोटम स्टीयरिंग व्हील, 19-स्पी
ऑडी ए4 लग्ज़री सेडान की भारत में फिर से वापसी हो गई है। इस बार यहां इसका फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया गया है।...
ऑडी ए4 2021-2022 यूज़र रिव्यू
- All (24)
- Looks (7)
- Comfort (9)
- Mileage (1)
- Engine (4)
- Interior (3)
- Space (2)
- Price (4)
- और...
- नई
- उपयोगी
- Critical
- The Segment में The Best
This is the best car in the segment, offering everything you need let it be mileage, performance, or comfort. There is nothing that beats this car, especially looking at the pricing of 3 Series and Class. और देखें
- Excellent Ridin g Experience
This is one of the best cars I have ever ridden with excellent ride and handling quality, superb drive, comfort is also excellent.और देखें
- Honest रिव्यू
Overall heaven but the maintenance cost is slightly high. One who drives this car gets ultimate comfort but people sitting at the back are not as comfortable as the front passengers. The performance of the car is brilliant. और देखें
- Value For Money Luxury Car
Audi A4 Is a superb luxury car with comfort and styling. I think the price of the car is worth it and it is the best car in this segment you can go for the car blindly on the budget of 50-52 lakh.और देखें
- सर्वश्रेष्ठ Performance Car
I am driving this Audi A4 for 3 years. It is awesome and my experience was great. I loved the performance and features. The Interior is also good. और देखें
ऑडी ए4 2021-2022 लेटेस्ट अपडेट
ऑडी ए4 प्राइस : भारत में नई ऑडी ए4 की कीमत 39.99 लाख रुपये से शुरू होकर 47.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
ऑडी ए4 वेरिएंट : यह ऑडी कार दो वेरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उपलब्ध है।
ऑडी ए4 पॉवरट्रेन : ऑडी की इस 5 सीटर कार में क्यू2 एसयूवी वाला ही 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स मिलता है।
ऑडी ए4 फीचर लिस्ट : इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, नया 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम , थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीटें और सनरूफ समेत कई काम के फीचर दिए गए हैं।
ऑडी ए4 सेफ्टी फीचर्स : पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 8 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
इनसे है ऑडी ए4 का कंपेरिजन : सेगमेंट में इसका मुकाबला मर्सिडीज़ बेंज सी-क्लास, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज और जगुआर एक्सई से है।
ऑडी ए4 2021-2022 फोटो
ऑडी ए4 2021-2022 की 21 फोटो हैं, ए4 2021-2022 की फोटो गैलरी देखें जिसमें सेडान कार का एक्सटीरियर, इंटीरियर और 360 डिग्री व्यू शामिल है।
ऑडी ए4 2021-2022 वर्चुअल एक्सपीरियंस
ऑडी ए4 2021-2022 एक्सटीरियर
अपना प्रश्न पूछें और 48 घंटों के भीतर जवाब पाएं।
सवाल और जवाब
A ) Passenger safety is taken care of by eight airbags, ABS with EBD, and electronic...और देखें
A ) Yes, Audi A4 features parking sensor in front and rear.
A ) The Audi A4 mileage is 17.42 kmpl. The Automatic Petrol variant has a mileage of...और देखें
A ) Google pay customer care number 9523498071 At all upi payment and Google wallet ...और देखें
A ) As of now, there is no official update from the brand's end. So, we would reques...और देखें