मर्सिडीज-मेबैक एसएल 680 मोनोग्राम सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 4.20 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। यह भारत में पहला मेबैक एसएल मॉडल है। इसलिए यह मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 से 1.50 करोड़ रुपये ज्यादा महंगी है और इस रोडस्टर की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। हालांकि भारत में इसकी केवल 3 यूनिट बेची जाएंगी और इसकी डिलीवरी 2026 की पहली तिमाही से शुरू होगी। यहां देखिए मर्सिडीज-मेबैक एसएल 680 मोनोग्राम सीरीज में क्या कुछ ख ास मिलता है:
भारत का सबसे बड़ा ऑटोमोटिव इवेंट ऑटो एक्सपो 2025 जारी है और हमनें इस इवेंट में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से लेकर मारुति ई विटारा जैसी बजट कारों और पोर्श मकैन और टायकन तक हर नई कारों को कवर किया है।