• English
  • Login / Register

निसान-एक्स ट्रेल रिव्यू

Published On अगस्त 09, 2024 By भानु for निसान एक्स-ट्रेल

Nissan X-Trail

निसान एक्स-ट्रेल एक 7-सीटर लग्जरी एसयूवी है जिसे मिड साइज सेगमेंट में पेश किया जाएगा। इस एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू 2020 में हुआ था ​जिसका जनरेशन 4 मॉडल यहां लॉन्च गया है। इससे पहले भी इसके काफी वर्जन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध थे मगर खराब सेल्स के कारण इस कार को 2014 में बंद कर ​दिया गया। 

Nissan X-Trail Front

निसान एक्स-ट्रेल का मुकाबला जीप मेरेडियन और स्कोडा कोडिएक से है और इस बजट में ये कार एमजी ग्लोस्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी बडी कारों को भी कडी टक्कर देगी। 

यदि आपके पास बजट का अभाव है तो आप महिंद्रा एक्सयूवी700 औ टाटा सफारी भी ले सकते हैं। 

इंडियन मार्केट में एक्स-ट्रेल पूरी तरह से इंपोर्ट कर बेची जाएगी जिसका प्रोडक्शन जापान में होता है। क्या आपको नई एक्स-ट्रेल लेनी चाहिए? इस बारे में जानिए आगे। 

एक्सटीरियर

Nissan X-Trail Front

निसान एक्स-ट्रेल रोड पर आपका ध्यान जरूर आकर्षित करेगी। ये यूनीक और एक अलग सी कार है और ऐसी कारें हमें सडकों पर रोज रोज नजर नहीं आती है। इसका डिजाइन लेंग्वेज काफी सिंपल है ​जिसे निसान ने मॉर्डन और अर्बन स्टाइल देकर एक टफ लुकिंग एसयूवी बनाने की कोशिश की है। इसमें शार्प कट या क्रीज का इस्तेमाल नहीं किया गया है और ऐसा लगता है कि एक्स-ट्रेल का डिजाइन आंखो को भाता है। 

इसके फ्रंट में बडी ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप्स दिए गए हैं जो आपका ध्यान आकर्षित करता है। इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और  फुल एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं मगर इसमें बेसिक हेलोजन बल्ब वाले इंडिकेटर्स दिए गए हैं।  

Nissan X-Trail Side

साइड से एक्स-ट्रेल का असल साइज नजर आता है। इसकी लंबाई 4.7 मीटर है और इसमें 20-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिससे इसे एक सॉलिड स्टांस मिलता है। 

Nissan X-Trail Rear

इसका रियर भी काफी सिंपल है जिसके  स्मोक्ड टेललैंप में एलईडी एलिमेंट दिए गए हैं। 

एक्स-ट्रेल में तीन कलर्स: पर्ल व्हाइट, शैंपेन सिल्वर,और डायमंड ब्लैक के ऑप्शंस दिए गए हैं। हमें लगता है एक्स-ट्रेल के साइज और स्टांस को देखते हुए ये व्हाइट कलर में ज्यादा अच्छी नजर आती। 

इंटीरियर 

Nissan X-Trail Door

निसान एक्स-ट्रेल की सबसे अच्छी बात ये है कि इसके दरवाजे 85 डिग्री तक खुलते हैं। इससे कार के केबिन में दाखिल होना और उससे बाहर निकलना आसान हो जाता है और बुजुर्गों के लिए ये चीज काफी मददगार साबित होती है। 

Nissan X-Trail Interior

इसके केबिन का डिजाइन काफी सिंपल है और इसमें ब्लैक ब्राउन कलर की थीम दी गई है। कवालिटी की बात करें तो एक्स-ट्रेल इस मोर्चे पर आपकी उम्मीदों पर खरा उतरती है। इसमें डैशबोर्ड और क्रैश पैड के हाफ टॉप पर सॉफ्ट टच मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है। यहां तक कि इसमें क्लाइमेट कंट्रोल,पावर विंडोज और स्टॉक के लिए ​दिए गए बटन और स्विच तो काफी सॉलिड नजर आते हैं। 

Nissan X-Trail Seats

लेकिन इसमें कॉस्ट कटिंग भी नजर आती है जहां निसान ने इसकी सीटों और डोर पैड पर फैब्रिक अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया है। इसमें ग्रे कलर अच्छा नहीं लगता है ​और आपको प्रीमियम एक्सपीरियंस उतना खास नहीं मिल पाता है। इसकी सीटें काफी कंफर्टेबल है जिनका फ्रेम काफी बडा है। 

Nissan X-Trail 2nd row Seats

इसकी सेकंड रो पर काफी स्पेस मिलता है। यहां छह फुट तक का लंबे पैसेंजर एकदूसरे आगे पीछे आराम से बैठ सकते हैं। यहां तीन लोग काफी कंफर्टेबल होकर बैठ सकते हैं और पैनोरमिक सनरूफ होने के बावजूद उन्हें हेडरूम मिल जाता है। हालांकि इसमें फ्लोर उंचा होने के कारण कम अंडरथाई सपोर्ट मिलता है। 

Nissan X-Trail 2nd row Seats

इसकी रियर सीटों को फॉरवर्ड/बैकवर्ड रिक्लाइन किया जा सकता है और रिक्लाइन को आप अपने हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं। इससे आप लगेज रखने के लिए स्पेस भी तैयार कर सकते हैं। एक्स-ट्रेल में कैप्टन सीट का ऑप्शन नहीं दिया गया है। इसकी सेकंड रो की सीटों को 40:20:40 के रेशो और मिडिल सीट को अलग से फोल्ड कर सकते हैं जिससे आपको कैप्टन सीट का फील मिल जाएगा। यहां बैठने वालों के लिए एसी वेंट और चार्जिंग पोर्टस दिए गए हैं मगर सनब्लाइंड का फीचर नहीं दिया गया है। 

Nissan X-Trail 3rd row Seats

थर्ड रो की सीटों की बात करें तो ये बच्चों के हिसाब से ठीक है। यहां छोटे सफर के दौरान वयस्क लोग आराम से नहीं बैठ सकते हैंं। सबसे बड़ी बात ये भी है कि थर्ड रो में वन टच टंबल का फंक्शन भी नहीं दिया गया है। इसके डोर और सेकंड रो के बीच का स्पेस काफी तंग है जिससे थर्ड रो पर जाने में परेशानी होती है। 

Nissan X-Trail Cup Holder
प्रैक्टिकैलिटी की बात की जाए तो एक्सट्रेल के हर दरवाजों पर अच्छे साइज के बॉटल होल्डर्स दिए गए हैं और फ्रंट के सेंट्रल एरिया में फोन ट्रे,कपहोल्डर्स,एक शेल्फ और आर्मरेस्ट के नीचे स्टोरेज दिया गया है। ​इसके रियर सेंटर आर्मरेस्ट में दो कपहोल्डर्स और फोन होल्डर दिया गया है तो वहीं थर्ड रो में भी स्टोरेज स्पेस दिया गया है। 

बूट स्पेस

Nissan X-Trail Boot Space

यदि आप एक्स-ट्रेल को एक 7 सीटर कार के तौर पर इस्तेमाल करते हैं तो फिर आपको इसके बूट में मुश्किल ही सामान रखने की जगह मिलेगी। आप इसमें केबिन साइज ट्रॉली बैग या दो डफल बैग्स रख सकते हैं। इसकी थर्ड रो की सीटें पूरी तरह के फोल्ड हो जाती है जिसके बाद आपको ज्यादा लगेज स्पेस मिल जाता है। तब आप इसमें 5 से 6 केबिन साइज ट्रॉली बैग्स रख सकते हैं। आप इसे जब 5 सीटर कार के तौर पर इस्तेमाल करते हैं तो फिर इसमें रीट्रेक्टेबल लगेज कवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा बूट फ्लोट के अंदर भी डेडिकेटेड स्पेस दिया गया है। 

फीचर्स 

Nissan X-Trail Infotainment System
Nissan X-Trail Wireless Phone Charger

निसान एक्स-ट्रेल सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें वो सब बेसिक फीचर्स दिए गए हैं जो आप इस सेगमेंट के किसी व्हीकल में होने की उम्मीद करते हैं मगर इससे ज्यादा आपको इसमें और कुछ नहीं मिलेगा। 

Nissan X-Trail Panoramic Sunroof

इसकी फीचर लिस्ट में पैनोरमिक सनरूफ,ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल,वायरलेस चार्जिंग,ऑटोमैटिक हेडलैंप्स और वायपर एवं क्रूज कंट्रोल शामिल है। 

फीचर 

नोट्स

12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

उम्मीद के मुताबिक इसका रेजोल्यूशन और ​क्लैरिटी है हाई क्वालिटी की

 

इसकी डिस्प्ले में दो अलग अलग व्यू आते हैं नजर, मगर ड्राइव मोड्स के हिसाब से थीम नहीं बदलती इसकी

8 इंच टचस्क्रीन

ये काफी छोटी है और थोड़ी स्लो भी है। वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टिविटी दी गई है इसके साथ

 

ग्लोबल मॉडल में 12.3 इंच का मिलता है टचस्क्रीन

6 स्पीकर साउंड सिस्टम

ये सेटअप काफी बेसिक है। हाई क्वालिटी ऑडियो के लिए अपग्रेड करें। 

 

10 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम दिया गया है इसके ग्लोबल मॉडल में 

360 डिग्री कैमरा

कैमरा का रेजोल्यूशन और क्लैरिटी ठीक ठाक है। डायनैमिक गाइडलाइंस दी गई है इसके रियर व्यू कैमरा फीड में

 

कोई लेन चेंज कैमरा नहीं दिया गया है इसमें और ना आप अलग अलग लेफ्ट/राइट/फ्रंट व्यू सलेक्ट कर सकते हैं। 

निसान एक्स-ट्रेल में कुछ ऐसे फीचर्स की कमी है जो इसके सेगमेंट में मौजूद दूसरी कारों में आपको मिल जाएंगे। 

लैदरेट अपहोल्स्ट्री

पावर्ड फ्रंट सीट्स

सीट वेंटिलेशन

पावर्ड टेलगेट

रियर सनब्लाइंड्स 

कॉन्फिग्रेबल एंबिएंट लाइटिंग

परफॉर्मेंस

Nissan X-Trail Powertrain

निसान एक्स-ट्रेल में 1.5 लीटर,3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये इंजन 160 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इसमें फ्रंट व्हील ड्राइवट्रेन ही दिया गया है। इसमें ना तो हाइब्रिड,ना ही डीजन और ना ही ऑल व्हील ड्राइव के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें केवल सीवीटी ट्रांसमिशन का ही ऑप्शन दिया गया है। 

Nissan X-Trail

एक्सलरेशन के मोर्चे पर तो ये एसयूवी ​बिल्कुल भी रोमांचक नजर नहीं आती है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 9.6 सेकंड्स का समय लगता है। यदि आपके इससे फुर्तिली एसयूवी चाहिए तो फिर आप फोक्सवैगन टिग्वान/स्कोडा कोडिएक में से किसी को चुन सकते हैं। 

हालांकि इस एसयूवी की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें आपको पावर की कमी महसूस नहीं होगी। कम स्पीड के दौरान इसके इंजन से आने वाला रिस्पॉन्स काफी सेटिसफैक्ट्री लगता है। इसका सीवीटी गियरबॉक्स काफी स्मूद है और बिल्कुल नहीं अटकता है। 

Nissan X-Trail CVT

हाईवे ड्राइव की बात करें तो 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के बीच एक्स-ट्रेल चलना पसंद करेगी। हालांकि यदि आप इस स्पीड को भी क्रॉस करना चाहते हैं तो ये अपनी क्लेम्ड टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे को भी छूने का दमखम रखती है। यहां इसका सीवीटी गियरबॉक्स ड्राइव को और रोमांचक बना देता है। निसान एक्स-ट्रेल का साउंड इंसुलेशन काफी अच्छा है। इसमें बाहर से आने वाली नॉइस,वाइब्रेशन और हार्शनैस केबिन के अंदर मुश्किल से ही महसूस किए जा सकते हैं। 

राइड और हैंडलिंग क्वालिटी

Nissan X-Trail Alloy Wheel

20 इंच के व्हील्स के रहते किसी को भी लग सकता है कि उन्हें कार में राइड कंफर्ट उतना खास नहीं मिलेगा। मगर एक्स-ट्रेल के केस में ऐसा नहीं है। इसके सस्पेंशंस काफी अच्छे हैं जो आपको कंफर्टेबल रखते हैं। 

Nissan X-Trail

इसकी लो स्पीड राइड काफी कंफर्टेबल है और आपको केबिन में कोई उछाल म​हसूस नहीं होता है। इसकी हाई स्पीड स्टेबिलिटी भी वैसी ही है जिसकी आप इस साइज की एसयूवी से होने की उम्मीद करते हैं। बस कुछ गड्ढे या खराब रास्तों पर ही आपको केबिन में साइड टू साइड मूवमेंट महसूस होता है। 

इसके सस्पेंशंस की ओर से भी बिल्कुल शोर नहीं आता है। यदि आप एक्स-ट्रेल से अपनी फैमिली को एक रोड ट्रिप पर ले जाना चाहते हैं तो ये इस काम में आपका पूरा साथ देगी। 

सेफ्टी

Nissan X-Trail Digital Driver's Display

नई निसान एक्स-ट्रेल 2024 में 7 एयरबैग्स,एबीएस एवं ईबीडी,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे एडीएएस फीचर्स की कमी महसूस होती है। 

Nissan X-Trail Front

निसान एक्स-ट्रेल को यूरो एनकैप से फुल 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। हालांकि टेस्ट किए गए मॉडल में एडीएएस दिया गया था। 

निष्कर्ष 

Nissan X-Trail Rear

एक्स-ट्रेल एक इंपोर्टेड कार है जिसकी कीमत 49.92 लाख रुपये एक्सशोरूम रखी गई है। ऐसे में इसकी कीमत को देखते हुए इसे एक पैसा वसूल कार कह पाना तो काफी मुश्किल है। इसमें लैदर अपहोल्स्ट्री और एडीएएस जैसे प्रीमियम फीचर्स नहीं दिए गए हैं जिससे इस मोर्चे पर इसकी तरफ लोग शायद आकर्षित ना हो। इसमें दिया गया 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन भी उतना रोमांच पैदा नहीं करता है। कुल मिलाकर इसकी बिल्ट क्वालिटी काफी अच्छी है,इसकी सेकंड रो काफी स्पेशियस है और राइड क्वालिटी भी काफी अच्छी है और साथ ही इसमें जापान की इंजीनियरिंग और उसका भरोसा भी मिलता है।

निसान एक्स-ट्रेल

वेरिएंट*एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली
एसटीडी (पेट्रोल)Rs.49.92 लाख*

नई एसयूवी कारें

अपकमिंग कारें

पॉपुलर एसयूवी कारें

×
We need your सिटी to customize your experience