एमजी 7 सेडान कार में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 265 पीएस की पावर और 405 एनएम का टॉर्क देता है।
नई एमजी एस्टर में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन मिलेगा और ये भारत में इस इंजन वाली पहली एमजी कार होगी
कंपनी के लाइनअप में मैजेस्टर भी ग्लोस्टर के एसयूवी के बराबर ही पोजिशन की जाएगी।