मर्सिडीज ईक्यूएस फ्रंट left side imageमर्सिडीज ईक्यूएस grille image
  • + 5कलर
  • + 15फोटो
  • वीडियो

मर्सिडीज ईक्यूएस

4.439 रिव्यूजrate एन्ड win ₹1000
Rs.1.63 करोड़*
*एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली
डीलर से संपर्क करें

मर्सिडीज ईक्यूएस के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

रेंज857 केएम
पावर750.97 बीएचपी
बैटरी कैपेसिटी107.8 kwh
top स्पीड210 किलोमीटर प्रति घंटे
नंबर ऑफ एयर बैग9

मर्सिडीज ईक्यूएस लेटेस्ट अपडेट

प्राइस: मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस की कीमत 1.62 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

वेरिएंट: यह गाड़ी केवल एक वेरिएंट ईक्यूएस 580 4मैटिक में उपलब्ध है।

बैटरी पैक और रेंज: इस इलेक्ट्रिक सेडान कार में 107.8 किलोवाट आवर का बैटरी पैक लगा है जिसके साथ इसमें ड्यूल मोटर सेटअप दिया गया है। इसमें लगी मोटर 523 पीएस की पावर और 855 एनएम का टॉर्क देती है। इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 857 किलोमीटर है।

चार्जिंग: यह इलेक्ट्रिक कार 200 किलोवॉट के फास्ट चार्जर से महज 30 मिनट में 10 से 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। वहीं 22 किलोवॉट चार्जर से चार्ज में होने 5 घंटे और 11 किलोवॉट चार्जर से 10 घंटे लगते हैं।

फीचर: इसमें 56-इंच एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ग्लास सनरूफ, मसाज फंक्शन के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 7-इंच रियर सीट टेबलेट और 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं।

सेफ्टी फीचर: पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें नौ एयरबैग, कैमरा बेस्ड लैन डिर्पाचर असिस्ट, स्टीयरिंग असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और ओआरवीएम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कंपेरिजन: मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस के कंपेरिजन में भारत में फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। स्पोर्टी लग्जरी सेडान के रूप में ऑडी ई-ट्रोन जीटी और पोर्श टायकन यहां मौजूद है।

और देखें
टॉप सेलिंग
ईक्यूएस 580 4मैटिक107.8 kwh, 857 केएम, 750.97 बीएचपी
1.63 करोड़*डीलर से संपर्क करें

मर्सिडीज ईक्यूएस रिव्यू

Overview

ईक्यूएस अब मर्सिडीज की भारत में ही असेंबल की जाने वाली कारों की लिस्ट में शुमार हो गई है। अब इसकी कीमत एस क्लास के लगभग बराबर हो गई है। जिनके बीच अंतर कुछ ऐसा है (1.55 करोड़ रुपये vs 1.60 करोड़ रुपये) और इसकी सर्टिफाइड रेंज को देखते हुए कोई भी एस क्लास खरीदने का इच्छुक कस्टमर नई ईक्यूएस पर भी गौर जरूर करेगा। मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस में क्या कुछ मिलता है खास, ये आप जानेंगे इस फर्स्ट ड्राइव रिव्यू में:

और देखें

एक्सटीरियर

इसको स्पेसशिप कहना गलत नहीं होगा। इसे एकदम नए ईवी डिजाइन दिए गए हैं और इसके पीछे एक खास मकसद भी है। इसे फ्रंट से लेकर बैक तक सिंगल आर्क डिजाइन दिया गया है जिससे ये काफी ज्यादा स्पोर्टी नजर आती है। ऐसे में ईक्यूएस को लेकर दावा किया गया है कि ये दुनिया की काफी एयरोडायनैमिकली एफिशिएंट कार है। ऐसे में ये शानदार रेंज के साथ शानदार परफॉर्मेंस देने का भी दमखम रखती है।

टेक्निकल बातों को छोड़ दें तो भी ये कार काफी ज्यादा आकर्षक नजर आती है। इसका साइज भी लॉन्ग व्हीलबेस एस क्लास के बराबर ही है और सड़क पर इसकी रोड प्रजेंस काफी ज्यादा दमदार दिखाई पड़ती है। इसमें दिए गए स्टार स्टब्ड ग्रिल, फ्लश डोर हैंडल्स, फ्रेमलैस डोर और टेललैंप्स लोगो इस कार को नोटिस कराने के लिए ही काफी है। इसका डिजाइन काफी मैच्यॉर है और इसमें मॉडर्न एलिमेंट्स का भी इस्तेमाल किया गया है जिसके चलते ये हर उम्र के लोगों को पसंद आ जाएगी। और यकीनन इसकी रोड प्रजेंस एस क्लास से ज्यादा अच्छी दिखाई देती है। 

और देखें

इंटीरियर

ईक्यूएस जितनी बाहर से स्पेसशिप जैसी लगती है उतनी ही अंदर से भी। इसमें दी गई व्हाइट लैदरेट अपहोल्स्ट्री, सेंटर कंसोल पर वुडन की फिनिशिंग और डैशबोर्ड पर लगी तीन बड़ी स्क्रीन लग्जरी कार का फ्यूचर दिखाती है।

इसके पूरे इंटीरियर की क्वालिटी काफी शानदार है और आपको बिल्कुल शिकायत का मौका नहीं देती है। एक एस क्लास ओनर को भी इसमें फ्रेंडली एक्सपीरियंस मिलेगा। यहां तक कि लैदर, डोर पैड्स, कारपेट्स और सेंटर कंसोल तक काफी प्रीमियम नजर आते हैं। हालांकि रियर आर्मरेस्ट लॉक और डैशबोर्ड पर पैनल इंटरलॉक्स की फिनिशिंग थोड़ी बेहतर होनी चाहिए थी।

इसके डैशबोर्ड पर दी गई तीन स्क्रीन्स इसका सबसे आकर्षक फीचर है। इसके दोनों तरफ की स्क्रीन का साइज 12.3 इंच और बीच वाली का 17.7 इंच है। वैसे तो मैं बड़े टचस्क्रीन्स का फैन नहीं हूं खासतौर पर उनका जो बटंस को रिप्लेस करती है, मगर ये सेटअप कुछ अलग ही नजर आया। इसकी डिस्प्ले का रेजोल्यूशन काफी शानदार है और ये किसी भी महंगे टेबलेट को कड़ी टक्कर दे सकती है। इसकी ड्राइवर डिस्प्ले पर काफी मोड्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ड्राइवर के लिए काफी शानदार सा हेड्स अप डिस्प्ले भी दिया गया है।

को ड्राइवर सीट के लिए दी गई डिस्प्ले में पुराने मर्सिडीज यूजर इंटरफेस का इस्तेमाल किया गया है और इसका इस्तेमाल भी तभी किया जा सकता है जब कोई सीट पर बैठा हो। इससे मीडिया, नेविगेशन जैसे बेसिक फंक्शंस को ही कंट्रोल किया जा सकता है जबकि ये सभी फंक्शंस बड़ी वाली सेंट्रल डिस्प्ले से भी कंट्रोल किए जा सकते हैं।

इसकी बड़े साइज की डिस्प्ले की बात की जाए तो अब किसी प्रोडक्शन कार में दी गई ये सबसे बेस्ट डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन काफी ब्राइट है, कलर काफी वाइब्रेंट हैं और इंटरफेस भी इस्तेमाल करने में आसान लगता है। ये नेविगेशन और दूसरे मेन्यू को जरूरत के हिसाब से होम डिस्प्ले की तरह यूज करता है। इसमें इतने ज्यादा फंक्शन दिए गए हैं कि आपको इन्हें एक्सप्लोर करने में ही सप्ताहभर लग जाएगा।

इसके अलावा इस कार में 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, एक 15-स्पीकर साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड, हॉट एंड मसाज सीट्स, मीडिया और लाइट्स के लिए जेस्चर कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, पूरे केबिन में किसी स्पेसशिप की तरह ट्रेवल करने वाली एक्टिव एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें काफी पावरफुल एयर प्योरिफायर और पूरे इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए वन टच बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। ये सभी फीचर्स काफी अच्छे से काम करते हैं।

इसमें दी गई कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी काफी एडवांस्ड है। आप रोज सुबह कार केबिन को ठंडा करने के लिए कार में स्टार्ट शेड्यूल लगा सकते हैं।

हालांकि दो ध्यान में रखने वाली परेशानियां भी बता दें, पहली तो ये इसमें रियर एसी वेंट्स डैशबोर्ड के पीछे पोजिशन किए गए हैं और ये काफी तेज हो सकते हैं। ऐसे में फैन की स्पीड कम करने से रियर सीट पैसेंजर्स को कूलिंग नहीं मिलेगी। दूसरी बात ये कि सनरूफ कर्टेन में काफी पतले कपड़े का इस्तेमाल हुआ है जिससे केबिन के अंदर तेज धूप आसानी से पहुंच जाती है और उसे गर्म कर सकती है। ट्रैवलिंग के दौरान आपको इन चीजों से असुविधा हो सकती है और गर्मियों में तो कम दूरी पर भी आप परेशान हो सकते हैं।

रियर सीट्स

ईक्यूएस को इलेक्ट्रिक कारों की एस क्लास कहना वाकई बड़ी बात है। और चूंकि ईक्यूएस इस लिहाज से काफी सक्षम है मगर ये अच्छे रियर सीट एक्सपीरियंस के मामले में थोड़ी पीछे रह जाती है। इसकी सीटें काफी कंफर्टेबल हैं, केबिन काफी स्पेशियस नजर आता है और हर तरफ क्वालिटी की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। इसमें रिक्लाइनिंग सीट्स, मीडिया को कंट्रोल करने के लिए एक पर्सनल टैबलेट, क्लाइमेट कंट्रोल के लिए पर्सनल जोन, वेंटिलेटेड सीट्स और एम्बिएंट लाइटिंग के लिए कोकून जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। खड़ी रहने पर तो इसमें काफी शानदार रियर सीट एक्सपीरियंस मिलता है।

एस क्लास के कंपेरिजन में इसमें सॉफ्ट क्लोज डोर्स, मसाज देने वाली रियर सीट्स, विंडो शेड्स, रियर टेबलेट में सनशेड कंट्रोल या फिर फ्रंट एवं रियर सीट्स को एडजस्ट करने के लिए 'बॉस बटन' का फीचर नहीं दिया गया है।

और देखें

बूट स्पेस

सभी फास्टबैक कारों की तरह ईक्यूएस में 4 पैसेंजर्स के लगेज से ज्यादा लगेज भी रखा जा सकता है। इसका बूट काफी बड़ा और गहरा है और इसमें हर तरफ कारपेट लगे होने से साउंड इंसुलेशन काफी अच्छा रहता है।

और देखें

परफॉरमेंस

रेंज और चार्जिंग

ईक्यूएस भारत में बिकने वाली अभी तक की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार है। इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 857 किलोमीटर बताई गई है और रियल वर्ल्ड में आप 600 किलोमीटर तक की तो उम्मीद कर ही सकते हैं। इसमें 107.8 केडब्ल्यूएच का बड़ा बैट्री पैक दिया गया है।

ये आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगी क्योंकि इसे 30,000 किलोमीटर ड्राइव करने के बाद ही सर्विस पर ले जाना पड़ेगा या फिर दो साल में एक बार ही इसकी जरूरत पड़ेगी। इसके बैट्री पैक पर 8 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है।

मोटर और परफॉर्मेंस

जब बात ड्राइवेबिलिटी की आती है तब इलेक्ट्रिक कारों की स्पेशिलिटी उनकी शानदार परफॉर्मेंस के रूप में सामने आती है। चाहे फिर कार खड़ी रहे या किसी भी स्पीड रेंज में क्यों ना हो, इनका पिकअप काफी लाजवाब होता है। इस मामले में ईक्यूएस एक स्टेप आगे रहती है। आप इसे अगर स्पोर्टी तौर पर ड्राइव करेंगे तो ये आपको रोमांच से भर देगी और अगर सिटी स्पीड पर चलाएंगे ये काफी शांत होकर चलेगी।

इस कार के 580 वेरिएंट को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 4.3 सेकंड्स का समय लगता है जो काफी इंप्रेस करने वाली बात है। वहीं यदि आप एक करोड़ रुपये ज्यादा खर्च करते हुए एएमजी वेरिएंट लेते हैं तो वो ये काम 3.4 सेकंड्स में ही करके दिखा देता है। इसकी टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस दौरान ना तो मोटर कोई शोर करेगी, ना​ गियर में कोई अटकाव महसूस होगा और ना ही आपको किसी टर्बो पावर की जरूरत महसूस होगी। इलेक्ट्रिक कारें काफी तेजी होती हैं मगर ईक्यूएस तो काफी ज्यादा फुर्तिली इलेक्ट्रिक कार है।

और देखें

राइड और हैंडलिंग

इसके रियर व्हील्स के लिए 9 डिग्री का एंगल दिया गया है। सिटी में कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों के बराबर लगती है। आपको यू टर्न लेते समय कोई टेंशन नहीं रहती है। 

किसी टेढ़ी-मेढ़ी सड़क पर भी ईक्यूएस काफी फुर्तिली नजर आती है। हालांकि, 2.5 टन से अधिक मेटल, लैदर और लिथियम-आयन के साथ,इसे काफी वजन खींचना पड़ता है जिससे इसको थोड़ा स्पीड में चलने में एक्सट्रा पावर की जरूरत पड़ती है। ​हाईवे पर इसके रियर व्हील्स उसी दिशा में टर्न लेते हैं जहां फ्रंट व्हील्स जाते हैं जिससे गाड़ी स्टेबल रहती है। 

ईक्यूएस में एयर सस्पेंशन दिए गए हैं जिसका मतलब ये हुआ ड्राइविंग मोड्स के साथ आप इसकी उंचाई को कम ज्यादा कर सकते हैं। कंफर्ट मोड पर इसका बैलेंस काफी अच्छा नजर आता है। ये आपको कंफर्टेबल रखते हुए भारतीय सड़कों का सामना कर सकती है और हाईवे पर आपकी बॉडी को बाउंस नहीं होने देती है। 

ईक्यूएस में काफी कम ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। लंबे व्हीलबेस के साथ इसकी अंडरबॉडी के स्पीड ब्रेकर्स से टच होने का खतरा बना रहता है। हालांकि आप महज एक बटन दबाकर भी इसकी कार की उंचाई को बढ़ा सकते हैं। हालांकि आप जिओ टैग के जरिए पहले ही ऐसे रास्तों को खोज सकते हैं जो आपकी कार के लिए खतरा बन सकते है और वहां ये कार ऑटोमैटिक तरीके से उंची हो जाती है। 

इसमें दिया गया एडीएएस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम इंडिया फ्रेंडली नहीं है। कम स्पीड के दौरान कुछ ही सेकंड में ये कार के टायरों को जाम कर देता है और चारों के चारों पहिए एकदम से रूक जाते हैं। ऐसे में अचानक से रुकने के कारण पीछे वाला व्हीकल आपको टक्कर मार सकता है। इस एडीएएस फीचर में यूरोपियन सेटिंग्स दी गई है। ऐसे में आपको इसमें कुछ सेटिंग्स को बंद करना पड़ता है। 

और देखें

वेरिएंट

ईक्यूएस में आपको दो ऑप्शंस मिल जाएंगे। मेड इन इंडिया टैग वाला ईक्यूएस 580​ वेरिएंट जिसकी प्राइस काफी वाजिब है। इसके अलावा इसमें एएमजी 53 का भी ऑप्शन दिया गया है जो काफी शानदार है। इसमें वो सब चीजें मौजूद हैं जो 580 में दी गई है और इसके अलावा भी कुछ और फीचर्स दिए गए हैं। मगर 580 वेरिएंट के मुकाबले एएमजी 53 की कीमत 1 करोड़ रुपये तक ज्यादा है (2.45 करोड़ रुपये vs 1.55 करोड़ रुपये)

और देखें

निष्कर्ष

चाहे वो 580 हो या फिर एएमजी,मर्सिडीज ईक्यूएस इलेक्ट्रिक कारों के प्रति लोगों का नजरिया बदलने का दमखम रखती है। सिटी में आपको रेंज गिरने की परवाह नहीं रहती है और आप इंटरसिटी ट्रैवल को प्लान कर सकते हैं। परफॉर्मेंस की बात करें तो एएमजी वेरिएंट तो कमाल है ही साथ 580 भी अच्छी अच्छी लग्जरी कारों को तुरंत पीछे छोड़ सकती है।

ये काफी बड़ी,लग्जरी,फीचर लोडेड और काफी कंफर्टेबल कार है। इसके रियर सीट एक्सपीरियंस में थोड़ी बहुत कमियां जरूर है मगर आप इसमें पूरी फैमिली के साथ सफर करेंगे तो ये आपको काफी अच्छी लगेगी। कुल मिलाकर एस क्लास से कम कीमत पर आ रही इस इलेक्ट्रिक कार पर आपको गौर जरूर करना चाहिए। 

और देखें

मर्सिडीज ईक्यूएस की खूबियां और खामियां

  • पसंद की जाने वाली चीज़े
  • नापसंद की जानें वाली चीज़ें
  • फ्यूचर की कार लगती है ये
  • 857 किलोमीटर है इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज
  • एएमजी के रहते शानदार परफॉर्मेंस देती है ये कार
मर्सिडीज ईक्यूएस ब्रोशर
प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशन की विस्तृत जानकारी के लिए ब्रोशर डाउनलोड करें।
ब्रोशर डाउनलोड करें

मर्सिडीज ईक्यूएस कंपेरिजन

मर्सिडीज ईक्यूएस
Rs.1.63 करोड़*
पोर्श टायकन
Rs.1.67 - 2.53 करोड़*
मर्सिडीज ईक्यूएस एसयूवी
Rs.1.28 - 1.43 करोड़*
किया ईवी9
Rs.1.30 करोड़*
पोर्श मैकन ईवी
Rs.1.22 - 1.69 करोड़*
बीएमडब्ल्यू आई5
Rs.1.20 करोड़*
बीएमडब्ल्यू आईएक्स
Rs.1.40 करोड़*
बीएमडब्ल्यू आई7
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
Rating4.439 रिव्यूजRating4.53 रिव्यूजRating4.55 रिव्यूजRating4.910 रिव्यूजRating4.93 रिव्यूजRating4.84 रिव्यूजRating4.270 रिव्यूजRating4.496 रिव्यूज
Fuel Typeइलेक्ट्रिकFuel Typeइलेक्ट्रिकFuel Typeइलेक्ट्रिकFuel Typeइलेक्ट्रिकFuel Typeइलेक्ट्रिकFuel Typeइलेक्ट्रिकFuel Typeइलेक्ट्रिकFuel Typeइलेक्ट्रिक
Battery Capacity107.8 kWhBattery Capacity93.4 kWhBattery Capacity122 kWhBattery Capacity99.8 kWhBattery Capacity100 kWhBattery Capacity83.9 kWhBattery Capacity111.5 kWhBattery Capacity101.7 kWh
Range857 kmRange705 kmRange820 kmRange561 kmRange619 - 624 kmRange516 kmRange575 kmRange625 km
Charging Time-Charging Time33Min-150kW-(10-80%)Charging Time-Charging Time24Min-(10-80%)-350kWCharging Time21Min-270kW-(10-80%)Charging Time4H-15mins-22Kw-( 0–100%)Charging Time35 min-195kW(10%-80%)Charging Time50Min-150 kW-(10-80%)
Power750.97 बीएचपीPower590 - 872 बीएचपीPower355 - 536.4 बीएचपीPower379 बीएचपीPower402 - 608 बीएचपीPower592.73 बीएचपीPower516.29 बीएचपीPower536.4 - 650.39 बीएचपी
Airbags9Airbags8Airbags6Airbags10Airbags8Airbags6Airbags8Airbags7
Currently Viewingईक्यूएस vs टायकनईक्यूएस vs ईक्यूएस एसयूवीईक्यूएस vs ईवी9ईक्यूएस vs मैकन ईवीईक्यूएस vs आई5ईक्यूएस vs आईएक्सईक्यूएस vs आई7
ईएमआई शुरू होती है
Your monthly EMI
3,88,103Edit EMI
48 महीनों के लिए 9.8% की दर से ब्याज की गणना की गई है
View EMI Offers

मर्सिडीज ईक्यूएस न्यूज

  • नई न्यूज़
  • रोड टेस्ट
मर्सिडीज-मेबैक एसएल 680 मोनोग्राम सीरीज भारत में लॉन्च, कीमत 4.20 करोड़ रुपये

मर्सिडीज-मेबैक एसएल 680 मोनोग्राम सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 4.20 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। यह भारत में पहला मेबैक एसएल मॉडल है। इसलिए यह मर्सिडीज-एएमजी एसएल 55 से

By सोनू Mar 18, 2025
मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान मुखर्जी ने खरीदी इलेक्ट्रिक मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580

इस इलेक्ट्रिक मर्सिडीज कार की फुल चार्ज में रेंज 857 किलोमीटर बताई गई है और इसका पावर आउटपुट 500 पीएस से ज्यादा है

By ansh Feb 07, 2024
ये हैं भारत की 10 बेस्ट इलेक्ट्रिक कारें जो देती हैं सबसे ज्यादा रेंज

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को धीरे-धीरे अपनाया जा रहा है, अब कार कंपनियों ने भी अपनी इलेक्ट्रिक कारों की रेंज का विस्तार करना शुरू कर दिया है। देश में ही बनने और ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ इलेक्

By स्तुति May 02, 2023
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 इलेक्ट्रिक सेडान को मिली 300 से ज्यादा बुकिंग, एक महीने पहले हुई थी लॉन्च

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया था। इस गाड़ी को महज एक महीने से भी कम समय में 300 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। इस मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक सेडान कार की बुकिंग 25 लाख रु

By स्तुति Oct 13, 2022
भारत की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 हुई लॉन्च, कीमत 1.55 करोड़ रुपये

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 भारत में लॉन्च हो गई है। यह अब तक की भारत की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार है। इसकी प्राइस 1.55 करोड रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। भारत में इसे कंपनी के चाकण प्लांट में असे

By सोनू Sep 30, 2022

मर्सिडीज ईक्यूएस यूज़र रिव्यू

रिव्यू लिखे रिव्यू एन्ड win ₹ 1000
पॉपुलर Mentions
  • All (39)
  • Looks (12)
  • Comfort (16)
  • Mileage (3)
  • Engine (1)
  • Interior (18)
  • Space (7)
  • Price (7)
  • और...
  • नई
  • उपयोगी
  • M
    mukesh on Dec 17, 2024
    4.2
    About The Car

    This car is just outstanding design and so elegant and comfortable. It just look like a pretty queen. Design is just mind blowing. Love it so much and like it the mostऔर देखें

  • A
    anonymous on Oct 18, 2024
    5
    Good वन कार

    Good car best car in this price segment . Good in looking in compare to other cars . Best color combinations available .very populer car in this price segment good good goodऔर देखें

  • A
    amar on Jun 26, 2024
    4
    Sophisticated Driving Experience Of Merced ईएस ईक्यूएस

    Buying the Mercedes-Benz EQS straight from the Chennai store has been rather amazing. The EQS has quite elegant and modern design. Every drive is a delight because of the luxurious and roomy interiors using premium materials. The sophisticated elements improve the driving experience: panoramic sunroof, adaptive cruise control, and big touchscreen infotainment system. The electric powertrain offers a quiet, smooth ride. The infrastructure for charging presents one area needing work. Still, the EQS has made my daily journeys and extended trips absolutely opulent and environmentally friendly.और देखें

  • A
    alka on Jun 24, 2024
    4
    Lon g Drive Range

    The luxury sedan cabin quality is really amazing and among the best in its class and it gives longest EV range in india but the price is high. The screen appears amazing, and the interior is stunning thanks to the premium materials and excellent rear space and give calmness in everyway.The Mercedes-Benz EQS is an excellent five-seater luxury sedan that offers the finest features and with a fully electric AWD drivetrain system and excellent driving and comfort levels.और देखें

  • M
    manikandaraja on Jun 20, 2024
    4
    Powerful Performance And Stunnin g Dashboard

    The most luxury electric car EQS look stunning but the competitor BMW i7 look more beautiful. The dashboard of EQS is just phenomenal and the massive screen is like wow but at the rear the comfort and some features are less. The performance of EQS is more powerful and likable also the acceleration is thrilling than i7. I like the feeling of steering and the cabin feels more refined and the range is also more than i7. so in terms of performance EQS is a clear winner but for interior and exterior i7 is great.और देखें

मर्सिडीज ईक्यूएस Range

मर्सिडीज ईक्यूएस की रेंज 857 केएम है, जो वेरिएंट पर निर्भर है।

motor और ट्रांसमिशनएआरएआई रेंज
इलेक्ट्रिक - ऑटोमेटिक857 केएम

मर्सिडीज ईक्यूएस कलर

भारत में मर्सिडीज ईक्यूएस निम्न कलर में उपलब्ध है। कारदेखो पर अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ कार की फोटो देखें।
हाई टेक सिल्वर
ग्रेफाइट ग्रे
सोडालाइट ब्लू
ओब्सीडियन ब्लैक
डायमंड व्हाइट ब्राइट

मर्सिडीज ईक्यूएस फोटो

हमारे पास मर्सिडीज ईक्यूएस की 15 फोटो हैं, ईक्यूएस की फोटो गैलरी देखें जिसमें सेडान कार का एक्सटीरियर, इंटीरियर और 360 डिग्री व्यू शामिल है।

मर्सिडीज ईक्यूएस वर्चुअल एक्सपीरियंस

tap से interact 360º

मर्सिडीज ईक्यूएस एक्सटीरियर

360º व्यू ऑफ मर्सिडीज ईक्यूएस

भारत में ईक्यूएस की कीमत

ट्रेंडिंग मर्सिडीज कारें

पॉपुलर लग्ज़री कारें

  • ट्रेंडिंग
  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
क्या आप उलझन में हैं?

अपना प्रश्न पूछें और 48 घंटों के भीतर जवाब पाएं।

प्रश्न पूछें

मर्सिडीज ईक्यूएस प्रश्न और उत्तर

  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
  • हाल ही में पूछे गए सवाल
Q ) मर्सिडीज ईक्यूएस की ऑन-रोड प्राइस क्या है ?
Q ) मर्सिडीज ईक्यूएस के लिए ईएमआई और डाउन पेमेंट कितना होगा ?
Q ) क्या मर्सिडीज ईक्यूएस में सनरूफ मिलता है ?
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत
डीलर से संपर्क करें