मारुति स्विफ्ट 2021-2024 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन | 1197 सीसी |
पावर | 76.43 - 88.5 बीएचपी |
टॉर्क | 98.5 Nm - 113 Nm |
ट्रांसमिशन | मैनुअल / ऑटोमेटिक |
माइलेज | 22.38 से 22.56 किमी/लीटर |
फ्यूल | पेट्रोल / सीएनजी |
- android auto/apple carplay
- advanced internet फीचर्स
- एयर कंडीशन
- इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- रियर कैमरा
- प्रमुख विशेषताएं
- टॉप फीचर
मारुति स्विफ्ट 2021-2024 प्राइस लिस्ट (वेरिएंट)
following details are द last recorded, और द prices मई vary depending on द car's condition.
- सभी
- पेट्रोल
- सीएनजी
- ऑटोमेटिक
स्विफ्ट 2021-2024 एलएक्सआई bsvi(Base Model)1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 22.38 किमी/लीटर | ₹5.99 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
स्विफ्ट 2021-2024 एलएक्सआई1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 22.38 किमी/लीटर | ₹6.24 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
स्विफ्ट 2021-2024 वीएक्सआई bsvi1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 22.38 किमी/लीटर | ₹6.95 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
स्विफ्ट 2021-2024 वीएक्सआई1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 22.38 किमी/लीटर | ₹7.15 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
स्विफ्ट 2021-2024 वीएक्सआई एएमटी bsvi1197 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 22.56 किमी/लीटर | ₹7.50 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें |
स्विफ्ट 2021-2024 जेडएक्सआई bsvi1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 22.38 किमी/लीटर | ₹7.63 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
स्विफ्ट 2021-2024 वीएक्सआई एएमटी1197 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 22.56 किमी/लीटर | ₹7.65 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
स्विफ्ट 2021-2024 वीएक्सआई सीएनजी bsvi(Base Model)1197 सीसी, मैनुअल, सीएनजी, 30.9 किलोमीटर/ किलोग्राम | ₹7.85 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
स्विफ्ट 2021-2024 जेडएक्सआई1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 22.38 किमी/लीटर | ₹7.93 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
स्विफ्ट 2021-2024 वीएक्सआई सीएनजी1197 सीसी, मैनुअल, सीएनजी, 30.9 किलोमीटर/ किलोग्राम | ₹8.05 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
स्विफ्ट 2021-2024 जेडएक्सआई एएमटी bsvi1197 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 22.56 किमी/लीटर | ₹8.18 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
स्विफ्ट 2021-2024 जेडएक्सआई प्लस bsvi1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 22.38 किमी/लीटर | ₹8.34 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
स्विफ्ट 2021-2024 जेडएक्सआई एएमटी1197 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 22.56 किमी/लीटर | ₹8.43 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
स्विफ्ट 2021-2024 जेडएक्सआई प्लस dt bsvi1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 22.38 किमी/लीटर | ₹8.48 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
स्विफ्ट 2021-2024 जेडएक्सआई सीएनजी bsvi1197 सीसी, मैनुअल, सीएनजी, 30.9 किलोमीटर/ किलोग्राम | ₹8.53 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
स्विफ्ट 2021-2024 जेडएक्सआई प्लस1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 22.38 किमी/लीटर | ₹8.64 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
स्विफ्ट 2021-2024 जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन1197 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 22.38 किमी/लीटर | ₹8.78 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
स्विफ्ट 2021-2024 जेडएक्सआई सीएनजी(Top Model)1197 सीसी, मैनुअल, सीएनजी, 30.9 किलोमीटर/ किलोग्राम | ₹8.83 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
स्विफ्ट 2021-2024 जेडएक्सआई प्लस एएमटी bsvi1197 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 22.56 किमी/लीटर | ₹8.89 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
स्विफ्ट 2021-2024 जेडएक्सआई प्लस dt एएमटी bsvi1197 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 22.56 किमी/लीटर | ₹9.03 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
स्विफ्ट 2021-2024 जेडएक्सआई प्लस एएमटी1197 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 22.56 किमी/लीटर | ₹9.14 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें | |
स्विफ्ट 2021-2024 जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन एएमटी(Top Model)1197 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 22.56 किमी/लीटर | ₹9.28 लाख* | अप्रैल ऑफर देखें |
मारुति स्विफ्ट 2021-2024 रिव्यू
Overview
तीसरी जनरेशन की स्विफ्ट को भारत में लॉन्च हुए तीन साल हो चुके हैं। सेल्स चार्ट में यह कार हमेशा से टॉप पर रही है। अब भारत में इसका नया अपडेट वर्जन भी आ चुका है। हालांकि, फेसलिफ्ट मॉडल का डिजाइन काफी हद तक पहले जैसा ही है। क्या नई स्विफ्ट कार से हमें ज्यादा उम्मीद करनी चाहिए, इसके बारे में जानेंगे फर्स्ट ड्राइव रिव्यू से:-
एक्सटीरियर
मारुति स्विफ्ट का एक्सटीरियर तीन साल पुरानी स्विफ्ट से मिलता-जुलता ही लगता है।
नई स्विफ्ट का फर्स्ट लुक देखकर आप एक बार कन्फ्यूज़ जरूर हो जाएंगे। इसका लुक प्री-फेसलिफ्ट वर्जन से काफी हद तक मिलता जुलता ही लगता है। हालांकि, फ्रंट पर इसमें अब अपडेटेड हनीकॉम्ब मैश पैटर्न वाली ग्रिल और आकर्षक क्रोम स्ट्रिप दी गई है। इसके अलावा इस कार में फ्रंट में कोई दूसरे बदलाव नहीं हुए हैं। इस गाड़ी में पहले की तरह ही अब भी स्मूद लाइन और उभरा हुआ बोनट जैसे डिज़ाइन हाइलाइट्स मिलते हैं।
इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट ज़ेडएक्सआई+ में मॉडर्न एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और अलॉय व्हील्स पर ड्यूल-टोन फिनिश मिलती है। इन दोनों ही फीचर्स को इसमें पुराने मॉडल से लिया गया है। हमारे अनुसार, कंपनी इसे नयापन देने के लिए इसमें नए अलॉय व्हील्स दे सकती थी। यदि आप इसके फुली लोडेड वेरिएंट को चुनना चाहते हैं तो अब आपको इसमें ड्यूल-टोन पेंट स्कीम का ऑप्शन भी मिल सकेगा। इस कार के साथ मिलने वाले कलर ऑप्शंस में रेड-ब्लैक, व्हाइट-ब्लैक और ब्लू-व्हाइट शामिल है।
स्विफ्ट हैचबैक की रियर प्रोफाइल पर कोई भी बदलाव नहीं हुए हैं। हमारे अनुसार कंपनी इसमें अपडेट टेललैंप ग्राफिक्स दे सकती थी। साथ ही इसमें स्पोर्टी बंपर उभरे हुए एग्ज़हॉस्ट टिप के साथ दिया जा सकता था।
इंटीरियर
यदि आप इसके एक्सटीरियर डिज़ाइन अपडेट्स से निराश हुए हैं तो आप इसके इंटीरियर से भी शायद प्रभावित नहीं होंगे। इसके डैशबोर्ड का लेआउट पहले की तरह ही एकदम सिंपल है और इसके सभी फंक्शन ड्राइवर की पहुंच में है। इस कार में अब भी हार्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है और इसकी क्वॉलिटी एवरेज है। यदि आपने खासकर हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कार में वक्त बिताया है तो आप कार की इस कमी को जरूर महसूस कर पाएंगे। इसके केबिन में ब्लैक कलर थीम मिलती है जो एक बजट हैचबैक कार का अहसास दिलाती है। मारुति ने इसमें डैशबोर्ड और फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील पर डार्क ग्रे एक्सेंट्स भी दिए हैं।
इस कार के केबिन में हार्ड प्लास्टिक के अलावा कोई दूसरी शिकायत नहीं होगी। इस हैचबैक कार के अर्गोनॉमिक्स काफी अच्छे हैं, साथ ही इसमें कम्फर्टेबल ड्राइविंग पोज़िशन भी मिलती है। इसकी बड़ी फ्रंट सीटें बेहद कम्फर्टेबल हैं। स्विफ्ट फेसलिफ्ट के टॉप दो वेरिएंट्स में फ्रंट सीटों के साथ हाइट एडजस्ट फंक्शन भी मिलता है।
इस 5 सीटर कार में रियर बेंच पर भी कोई नया अपडेट नहीं दिया गया है। इसमें छह फुट के पैसेंजर्स को अच्छा-खासा नीरूम स्पेस मिलता है जिसके चलते वह आगे पीछे होकर आसानी से बैठ पाते हैं। हालांकि, रियर साइड पर तीन पैसेंजर्स का इसमें बैठना थोड़ा असुविधाजनक होता है। निओस के मुकाबले स्विफ्ट के केबिन की चौड़ाई थोड़ी ज्यादा है। कंपनी ने नई स्विफ्ट में रियर पैसेंजर्स के लिए एसी वेंट्स की सुविधा नहीं दी है।
यह बेहद प्रैक्टिकल कार है। इसमें ग्लवबॉक्स, डोर पॉकेट, सीट बैक पॉकेट और सेंट्रल कबी होल्स पर अच्छा-खासा स्पेस मिलता है। इस गाड़ी में 268 लीटर का बूट दिया गया है, लेकिन इसका लोडिंग लिप बड़ा है जिसके चलते हैवी लगेज को रखने में थोड़ा समय लग सकता है। इसके टॉप दो वेरिएंट्स में 60:40 स्प्लिट रियर सीटें दी गईं हैं जिसे स्पेस बढ़ाने के लिए फोल्ड भी किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी व फीचर्स
स्विफ्ट में ऑटो फोल्डिंग मिरर दिए गए हैं जो कार लॉक करने पर अपने आप फोल्ड हो जाते हैं और स्टार्ट-स्टॉप बटन दबाने पर ऑटोमेटिक ओपन हो जाते हैं। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर नया कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले भी मिलता है जिसे बलेनो कार से लिया गया है। इसके अलावा इसमें क्रूज़ कंट्रोल फीचर भी दिया गया है। हालांकि, यह सभी फीचर्स इस कार के केवल ज़ेडएक्सआई+ वेरिएंट में ही मिलते हैं। यदि आप इस कार के लोअर वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो आपको यह फीचर इसमें नहीं मिल सकेंगे।
इसमें सुजुकी का अपडेट 'स्मार्टप्ले' टचस्क्रीन दिया गया है जो इस्तेमाल करने में बेहद आसान है। यह एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले फंक्शन के साथ आता है। हालांकि, इसमें वायरलैस कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं दी गई है। इसके अलावा स्विफ्ट के टॉप वेरिएंट में 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऑटोमेटिक हेडलैंप्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
सुरक्षा
मारुति सुजुकी ने इसमें ड्यूल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और आईऐसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए हैं। नए अपडेट के तौर पर इस कार में बड़े ब्रेक्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (एएमटी वेरिएंट में) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में स्विफ्ट के भारतीय वर्जन को केवल 2 स्टार रेटिंग मिली है। वहीं, इसकी बॉडी शैल इंटीग्रिटी को 'अस्थिर' करार दिया गया था।
परफॉरमेंस
मारुति सुजुकी की इस हैचबैक कार में नया पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सुजुकी की ड्यूल जेट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए यह मोटर 7 पीएस की अतिरिक्त पावर जनरेट करती है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
स्विफ्ट कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को महज 11.63 सेकंड में तय कर लेती है। पुराने मॉडल के मुकाबले नई स्विफ्ट एक सेकंड फास्ट है। कंपनी का दावा है कि इस कार का मैनुअल वर्जन 23.2 किलोमीटर प्रति लीटर और एएमटी वर्जन 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इससे पहले यह कार 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती थी। इसके माइलेज में सुधार का श्रेय इसके स्टॉप फंक्शन को दिया जा सकता है जो गाड़ी के खड़े रहने यानी रेड लाइट या फिर ख़राब ट्रैफिक जाम में फंसने पर कार को ऑटोमेटिक बंद कर देता है।
इसका इंजन स्टार्टअप और आईडल मोड पर बेहद स्मूद लगता है। यह बिलकुल भी वाइब्रेशंस नहीं करता है और ना ही कभी इससे कोई शोर शराबा सुनने को मिलता है। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ड्राइव करने के दौरान भी इस कार के साथ कोई समस्या नहीं आती है। इसका क्लच बेहद हल्का है और गियर लीवर एकदम स्मूदली ऑपरेट होता है, ऐसे में ज्यादा ट्रैफिक में ड्राइविंग करते समय थकान भी महसूस नहीं होती है। इस गाड़ी में ड्राइविंग के दौरान पावर की कमी बिलकुल भी महसूस नहीं होती है। पुराने मॉडल के मुकाबले अब इस नए मॉडल के जरिए ट्रैफिक में छोटी जगह से आगे निकलना भी बेहद आसान हो गया है। हाइवे पर यह कार 100 से ज्यादा की स्पीड पर आसानी से क्रूज़ कर लेती है।
इसका 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स एकदम कम्फर्टेबल राइड देता है। इसकी अपशिफ्टिंग और डाउनशिफ्टिंग दोनों बेहद फ़ास्ट है। यदि आप इसे हल्के फुट के साथ ड्राइव करते हैं तो आपको इस कार के साथ कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन, एक्सेलेरेटर तेज़ दबाने पर इसका एएमटी गियरबॉक्स थोड़ा स्लो हो जाता है। इसे अपशिफ्टिंग में पूरा एक सेकंड लगता है।
इसके दोनों ही गियरबॉक्स में से हम मैनुअल को चुनेंगे। इस गियरबॉक्स के साथ ज्यादा प्रयास करने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह अच्छी राइड्स भी देता है।
राइड व हैंडलिंग
स्मूद सड़कों पर रोज़ाना ड्राइव करते समय स्विफ्ट के साथ सफर बेहद कम्फर्टेबल लगता है। इसके सस्पेंशन की मजबूती उबड़-खाबड़ इलाकों या फिर शार्प ऐज पर ज्यादा पता चलती है। ऐसे इलाकों में इस कार को थोड़ा फास्ट ड्राइव करना जरूरी है जिससे केबिन के अंदर मूवमेंट कम से कम हो सके। हाइवे राइड के दौरान भी आपको तेज़ स्पीड पर इस कार से कोई शिकायत नहीं आएगी। लेकिन, तेज़ स्पीड पर यह गाड़ी थोड़ी हिलने डुलने लगती है। वहीं, इसका स्टीयरिंग व्हील हल्का लगता है। यह कार स्ट्रेट रोड की बजाए टर्न पर ज्यादा बेहतर साबित होती है।
घाट पर इसका स्टीयरिंग व्हील काफी अच्छा रिस्पांस देता है और कॉर्नर पर टर्न लेते समय भी इससे काफी अच्छा फीडबैक मिलता है। सही इनपुट डालने पर इससे काफी अच्छा रिस्पांस मिलता है। इसके सस्पेंशन काफी कड़े हैं, ऐसे में यह कार बेहद अच्छी राइड्स दे पाती है जिससे बॉडी रोल भी कम से कम होता है।
वेरिएंट
स्विफ्ट कुल चार वेरिएंट्स एलएक्सआई, वीएक्सआई, ज़ेडएक्सआई और ज़ेडएक्सआई+ में आती है।
निष्कर्ष :
इन सभी अपडेट्स के बावजूद भी नई मारुति स्विफ्ट आपको शायद ही लुभाएगी। इसमें एकदम फ्रेश डिज़ाइन और कई सारे दमदार फीचर्स दिए जा सकते थे। इसकी क्वॉलिटी भी पहले से थोड़ी बेहतर हो सकती थी। एक अच्छे अपडेट के तौर पर इसमें केवल नया पेट्रोल इंजन दिया गया है। हालांकि, पुराना पेट्रोल इंजन भी रिफाइनमेंट, परफॉर्मेंस और माइलेज के मामले में काफी अच्छा था। लेकिन, नया इंजन इससे कहीं ज्यादा बेहतर साबित होता है।
यदि आप किसी तरह का समझौता किए बिना एक छोटी फैमिली कार चाहते हैं तो ऐसे में स्विफ्ट आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।
मारुति स्विफ्ट 2021-2024 की खूबियां और खामियां
- पसंद की जाने वाली चीज़े
- नापसंद की जानें वाली चीज़ें
- नए 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन की परफॉर्मेंस काफी शानदार और माइलेज रिटर्न भी काफी बढ़िया देता है ये इंजन
- अब तीन नए ड्यूल टोन कलर का दे दिया गया है ऑप्शन
- स्पोर्टी ड्राइविंग के शौकीनों के लिए एक कम बजट वाली हैचबैक
- लुक्स में ज्यादा नहीं हुए बदलाव
- डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है इसमें
- नए सेफ्टी फीचर्स भी केवल एएमटी वेरिएंट्स तक ही सीमित
मारुति स्विफ्ट 2021-2024 news
- नई न्यूज़
- रोड टेस्ट
2025 मारुति ग्रैंड विटारा भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी में कई सारे नए फीचर दिए गए हैं जिसके चलते यह कॉम्पेक्ट एसयूवी कार पहले से ज्यादा आकर्षक नजर आती है। वहीं, इसके मुकाबले में मौजूद होंडा एलिव
नई स्विफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में अपडेट होंगे, और यह पहले से थोड़ी महंगी हो सकती है
हर बार की तरह ना केवल मारुति ने इस लिस्ट में टॉप किया है बल्कि इस लिस्ट में 6 मॉडल्स में से 4 तो मारुति के ही रहे हैं।
लिस्ट से एसयूवी कार को हटाने के बाद हैचबैक और एमपीवी कारों की वास्तविक डिमांड को आराम से समझा जा सकता है
नई जनरेशन की सुजुकी स्विफ्ट से जापान में पर्दा उठ गया है। हाल ही में कंपनी ने इसके पावरट्रेन और अपडेट फीचर का भी खुलासा किया है। हालांकि भारत आने वाली नई स्विफ्ट कार में कुछ बदलाव होंगे, लेकिन ज्यादात
एक कॉम्पैक्ट हैचबैक होने के नाते आपको स्विफ्ट में बहुत कुछ मिलेगा। इसकी परफॉर्मेंस काफी शानदार है और लुक्स काफी ...
तीसरी जनरेशन की स्विफ्ट को भारत में लॉन्च हुए तीन साल हो चुके हैं। सेल्स चार्ट में यह कार हमेशा से टॉप पर रही है...
मारुति स्विफ्ट 2021-2024 यूज़र रिव्यू
- All (632)
- Looks (150)
- Comfort (204)
- Mileage (261)
- Engine (89)
- Interior (65)
- Space (40)
- Price (92)
- और...
- नई
- उपयोगी
- Critical
- सर्वश्रेष्ठ Value For Money With Lot Of Extras
Best value for money. I have this car for over 2 years now and I have nothing but positive experience with it. A beautiful small car that is meneuverable though tight spaces.और देखें
- सर्वश्रेष्ठ Th आईएस Segment में कार
It's very excellent car, have very good milege I like to purchase it it's totally worth , really impressed with its features facilities milege safety and other things. Thank youऔर देखें
- मारुति स्विफ्ट डिजायर
This vehicle is very nice comfortable and mileage is very good sweets starrings body and everything so beautiful and my favourite so many my dream car body so beautiful okऔर देखें
- Overall It A Good Package
Overall it a good package for middle class but doesn't have that nice safety features. I am not happy with its millage and had less power. It is also over priced according to todays market.और देखें
- Good Average Nice Performance Nice
Good average nice performance nice look and noise less very affordable prices car perfect for middle class but small in size but best and no rooftop is disappointed good for buyऔर देखें
मारुति स्विफ्ट 2021-2024 लेटेस्ट अपडेट
लेटेस्ट अपडेट: मारुति स्विफ्ट पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक अप्रैल में इस गाड़ी पर 47,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
प्राइस: मारुति स्विफ्ट कार की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है और स्विफ्ट टॉप मॉडल की प्राइस 9.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
वेरिएंट: मारुति सुजुकी स्विफ्ट चार वेरिएंट एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में उपलब्ध है।
कलरः ग्राहक स्विफ्ट को 9 रंग: पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सॉलिड फायर रेड एक्सटीरियर, पर्ल आर्कटिक व्हाइट रूफ के साथ पर्ल मेटेलिक मिडनाइट ब्लू एक्सटीरियर, पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ पर्ल आर्कटिक व्हाइट एक्सटीरियर, मेटेलिक मेग्मा ग्रे, पर्ल मिडनाइट ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मेटेलिक सिल्की सिल्वर, सॉलिड फायर रेड और मेटेलिक लुसेंट ऑरेंज एक्सटीरियर शेड में खरीद सकते हैं।
सीटिंग कैपेसिटी: यह 5 सीटर कार है ऐसे में इसमें पांच लोग बैठ सकते हैं।
इंजन स्पेसिफिकेशन: स्विफ्ट गाड़ी में 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बेहतर माइलेज के लिए कंपनी ने इसमें इंजन के साथ आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी दिया है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। स्विफ्ट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन भी रखा गया है जिसका पावर आउटपुट 77.5पीएस/98.5एनएम है। इसके दो वेरिएंट वीएक्सआई और जेडएक्सआई में सीएनजी किट दी गई है।
मारुति स्विफ्ट माइलेज:
-
1.2 लीटर मैनुअल: 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर
-
1.2 लीटर एएमटी: 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर
-
स्विफ्ट सीएनजी: 30.90 किलोमीटर प्रति लीटर
फीचर इसमें नई 4.2 इंच कलर ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो एसी और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर: पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस कार के एएमटी वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तरह ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी मिलना जारी रहेंगे।
कंपेरिजन: मारुति स्विफ्ट का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और रेनॉल्ट ट्राइबर से है।
मारुति स्विफ्ट 2021-2024 फोटो
मारुति स्विफ्ट 2021-2024 की 21 फोटो हैं, स्विफ्ट 2021-2024 की फोटो गैलरी देखें जिसमें हैचबैक कार का एक्सटीरियर, इंटीरियर और 360 डिग्री व्यू शामिल है।
मारुति स्विफ्ट 2021-2024 वर्चुअल एक्सपीरियंस
मारुति स्विफ्ट 2021-2024 इंटीरियर
मारुति स्विफ्ट 2021-2024 एक्सटीरियर
अपना प्रश्न पूछें और 48 घंटों के भीतर जवाब पाएं।
सवाल और जवाब
A ) Maruti Suzuki Super Carry price range from Rs 5.15 Lakh to 6.30 Lakh.
A ) Passenger safety is ensured by dual front airbags, ABS with EBD, electronic stab...और देखें
A ) The Maruti Swift mileage is 23.2 to 23.76 kmpl. The Automatic Petrol variant has...और देखें
A ) Its features list comprises a 7-inch touchscreen infotainment system, height-adj...और देखें
A ) The seating capacity of the Maruti Swift is 5 people.