• English
  • Login / Register

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में रखेगी कदम, 10 बिलियन डॉलर का करेगी निवेश

संशोधित: अप्रैल 01, 2021 06:01 pm | सोनू

  • 3.4K Views
  • Write a कमेंट

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। शाओमी इसके लिए एक नई कंपनी बनाएगी और अगले दस साल में इस प्लान के लिए 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश करेगी।

शाओमी पहली इलेक्ट्रॉनिक/स्मार्टफोन कंपनी नहीं है जो ईवी सेगमेंट में कदम रख रही है, एपल और गुगल भी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट पर काम कर रही है। शाओमी ने अभी यह जानकारी नहीं है कि वह शुरुआत में पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल उतारेगी या फिर कमर्शियल ईवी।

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी सबसे चीन में ऐसी ईवी उतारेगी जो वहां की सरकारी सब्सिडी के तहत मिलेगी। कंपनी को स्मार्टफोन की बैटरी बनाने का अच्छा अनुभव है, ऐसे में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को तैयार करने में कंपनी को ज्यादा परेशानी नहीं होगी। कंपनी इसके लिए चीन में किसी ऑटोमोटिव कंपनी के साथ पार्टनरशिप भी कर सकती है।

GWM R1 Front

चीन में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर काफी अच्छा काम किया जा रहा है। ग्रेट वॉल मोटर्स ने चीन में ओरा आर1 को पेश किया हुआ है जो दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। यह छोटी इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में 300 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर सकती है। इसका इंटीरियर काफी अच्छा है और इसमें सभी जरूरी फीचर्स मिलते हैं। 

शाओमी अपने इलेक्ट्रिक बिजनेस प्लान को लेकर ज्यादा जानकारी आने वाले कुछ महीनों में साझा कर सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience