Login or Register for best CarDekho experience
Login

कार ओनर्स के लिए आईफोन14 में मिलेंगे ये 3 काम के फीचर्स

प्रकाशित: सितंबर 08, 2022 07:01 pm । भानु
999 Views

एपल के सबसे महंगे फोन आईफोन14 से पर्दा उठ चुका है। इसबार इसके कैमरा में और ज्यादा इंप्ररूवमेंट्स किए गए हैं और साथ ही नया एक्शन मोड और एक बड़ी स्क्रीन भी दी गई है। इसके अलावा अब इसमें आईओएस 16 साॅफ्टवेयर भी दिया गया है। लेकिन सबसे खास बात ये है कि इसमें आपकी कार की जरूरत के हिसाब के भी 3 शानदार फीचर्स दिए गए हैं जिनके बारे में आप जानेंगे आगेः

क्रैश नोटिफिकेशन

आईफोन 14 में क्रैश डिटेक्शन का फीचर दिया गया है जो आपको इमरजैंसी में आपके करीबी लोगों के नंबर का नोटिफिकेशन देगा। जीपीएस के जरिए स्पीड में हो रहे बदलाव डिटेक्ट होंगे वहीं बैरोमीटर केबिन प्रेशर डिटेक्ट करेगा और साथ ही माइक्रोफोन एक्सिडेंट या कार से किसी भी तेज आवाज को डिटेक्ट करेगा। ये सभी चीजें डिटेक्ट होने के बाद सिस्टम फोन और एपल वाॅच दोनों पर एक नोटिफिकेशन भेजेगा। ऐसे में यदि यूजर द्वारा इन नोटिफिकेशंस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जाएगी तो 10 सेकंड में यूजर के इमरजेंसी काॅन्टैक्ट को इसका अलर्ट भेज दिया जाएगा।

इमरजैेंसी सैटेलाइट एसओएस

यदि आप ऐसी किसी जगह फंस जाते हैं जहां नेटवर्क की बहुत ज्यादा प्राॅब्लम है और आपको किसी से इमरजैंसी में काॅन्टेक्ट करना है तो फिर आईफोन 14 का ये फीचर आपके काफी काम आएगा। यदि आप खुले आसमान के तले हैं तो फिर आपको केवल अपने आईफोन 14 को आसमान की दिशा में पाॅइन्ट करना होगा जिसके बाद आपको ये सिस्टम बता देगा कि सैटेलाइट की दिशा कहां पर है। सैटेलाइट डिटेक्ट होने के बाद एक छोटा सा इमरजेंसी टेक्सट एपल रीप्ले सेंटर पर पहुंच जाएगा जो बाद में इमरजेंसी काॅन्टेक्ट को एक नोटिफिकेशन भेज देगा। आप अपनी समस्या से संबंधित जानकारी भी इसमें डाल सकेंगे और 15 सेकंड्स में ये जानकारी आपके नजदीकी लोगों तक पहुंच जाएगी। आप फाइंड माय पर अपनी लाइव लोकेशन भी किसी को भेज सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः आईओएस16 के साथ एप्पल कारप्ले में मिलेंगे ये 5 नए फीचर

टर्न बाय टर्न नेविगेशन

आईफोन 14 में नया ‘डिस्प्ले आईलैंड‘ का फीचर दिया गया है जहां कई तरह की इंफाॅर्मेशन दिखाई देगी जिनमें टर्न बाय टर्न डायरेक्शन भी शामिल है। इसके लिए आपको मैप्स पर स्विच करना पड़ेगा और आप डिस्प्ले पर टर्न बाय टर्न डायरेक्शंस भी देख सकेंगे। आप ‘मैप्स‘ विंडोज़ खोले बिना भी इसे इस्तेमाल कर सकेंगे।

आईओएस 16 की लाॅन्चिंग 12 सितंबर को होगी जिससे नए एपल कारप्ले इंटरफेस का एक्सेस मिल पाएगा।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.67.65 - 73.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत