पोर्श जल्द लाएगी इलेक्ट्रिक कार, टेस्ला को देगी टक्कर
प्रकाशित: जुलाई 28, 2016 05:05 pm । aman
- 21 Views
- Write a कमेंट
लग़्जरी और हाईपरफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए मशहूर टेस्ला को टक्कर देने के लिए पोर्श भी तैयार है। कंपनी जल्द ही पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लाने वाली है। इसका कॉन्सेप्ट मिशन-ई (इलेक्ट्रिक) के तौर पर पिछले साल फ्रैंकफर्ट मोटर शो में उतारा जा चुका है। पोर्श की मिशन-ई का प्रोडक्शन वर्जन साल 2020 तक उतारा जाएगा।
पोर्श ने कार के कॉन्सेप्ट को काफी आकर्षक लुक दिया है। इसे पोर्श-918 के स्पोटर्स कैरेक्टर और पैनामेरा वाली डिजायन थीम दी गई है। कॉन्सेप्ट की बात करें तो इसकी ऊंचाई 1300 एमएम है, कम ग्राउंड क्लीयरेंस की वजह से यह ज्यादा एयरोडायनामिक यानी हवा के दबाव को ज्यादा से ज्यादा काटने वाली होगी। इसकी पावर 600 पीएस होगी। इसे तैयार करने में कार्बन फाइबर रेनफोर्स्ड पॉलीमर, एल्युमिनियम और स्टील का इस्तेमाल हुआ है। कॉन्सेप्ट पर ध्यान दें तो पिछले तरफ वर्टिकली स्टेक्ड एयर इनटेक दिए गए हैं, जो इसके डिजायन में अच्छी तरह घुल-मिल जाते हैं। इसमें फोर-पॉइंट पोर्श एलईडी सेटअप का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि कार का प्रोडक्शन वर्जन कॉन्सेप्ट से अलग भी हो सकता है।
कार के बारे में कंपनी के एग्जीक्यूटिव बोर्ड के चेयरमैन डॉ. ओलिवर ब्लूमे का कहना है कि ‘यह स्पोर्ट्स कारों की दुनिया में एक नई कहानी लिखेगी। पोर्श ने इसके प्रोडक्शन के लिए नया प्लांट शुरू किया है, इस पर भारतीय करेंसी के मुताबिक लगभग 7,443 करोड़ रूपए (एक बिलियन यूरो) का निवेश होगा।