• English
  • Login / Register

मर्सिडीज़ ने दिखाई एएमजी जीटी आर की झलक, 24 जून को होगी लॉन्च

प्रकाशित: जून 17, 2016 04:17 pm । tusharमर्सिडीज एएमजी जीटी

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

मर्सिडीज़ जल्द ही एएमजी जीटी का नया अवतार लाने वाली है। इसका नाम होगा एएमजी जीटी आर। यह दो दरवाजों वाली कूपे मॉडल है। इस दमदार मर्सिडीज़ कार की झलक टेस्टिंग के दौरान कई बार कैमरे में कैद हो चुकी है। एएमजी जीटी आर को 24 जून को लॉन्च किया जाना है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी टीज़र इमेज़ जारी की हैं।

कार को गॉडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड के दौरान लॉन्च किया जाएगा। यह मौजूदा मॉडल से कम वज़नी होगी। इसके ड्राइविंग डायनामिक्स और इंजन परफॉर्मेंस भी पहले से ज्यादा बेहतर होगी। इसके अलावा डिजायन के मामले में भी कई अलग चीजें देखने को मिलेंगी। केबिन में बकेट सीट, पीले रंग की स्टिचिंग में मिलेंगी।

हालांकि कंपनी ने इसके इंजन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि इसमें जीटी एस की तरह 4.0 लीटर का बाई टर्बो वी-8 इंजन पावर और टॉर्क के ज्यादा आंकड़ों के साथ आएगा। जीटी एस का इंजन 510 पीएस की ताकत और 650 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। टॉप स्पीड 310 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 3.8 सेकंड में पा सकती है।  

इंटरनेशनल मार्केट में एएमजी जीटी फिलहाल स्टैंडर्ड और एस ग्रेड में उपलब्ध है। भारत में केवल स्टैंडर्ड मॉडल उपलब्ध है। इसकी कीमत 2.40 करोड़ रूपए एक्स-शोरूम दिल्ली है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मर्सिडीज एएमजी जीटी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग कूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience