मर्सिडीज ने लाॅन ्च किए अपने तीन नए माॅडल : S500 कूपे, S63 AMG और G63 AMG क्रेज़ी कलर एडिशन
प्रकाशित: जुलाई 30, 2015 06:10 pm । manish । मर्सिडीज एएमजी जीटी
- 13 Views
- Write a कमेंट
जर्मनी की आॅटो कंपनी मर्सिडीज-बेंज आज लग्ज़री और स्टाइलिश कारों का पर्याय बन चुकी है और अब यह कंपनी स्पोट्स कारों में भी अपना हाथ आजमाने लगी है। इसी के तहत आज मर्सिडीज ने देश में अपने तीन नए माॅडल S500 कूपे, S63 AMG और G63 AMG को लाॅन्च किया है। यह तीनों माॅडल एस-क्लास की एंट्री लेवल केटेगिरी के हैं जिनकी कीमत क्रमश: 2 करोड़ रूपए, 2.60 करोड़ रूपए और 2.17 करोड़ रूपए रखी गई है।
G63 AMG
मर्सिडीज ने G63 AMG को एक नए चमकीले नेओन ग्रिन कलर में पेश किया है, जिसे ‘क्रेजी कलर’ उपनाम दिया गया है। S63 AMG कूपे व S500 कूपे के फीचर्स की बात करें तो रिडिजायन बम्पर और स्टाइलिश अलाॅय व्हील इसे एक फ्रेश लुक देते हैं।
स्पेसिफिकेशन
- इंजन : V8 ट्विन-टर्बोचार्जड इंटरकूल्ड SOHC 36-वोल्व V-1
- पावर : 603bhp
- टाॅर्क : 1000Nm
- गियर बाॅक्स : 7-स्पीड आॅटोमेटिक के साथ मेनुअल स्विफ्टिंग मोड
- कीमत : 2.17 करोड़ रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली)
S500 कूपे
S500 कूपे टू डोर कार है जो S500 सेडान फोर डोर का ही एक वर्जन है। इस कार में 4.7 लीटर V8 ट्विन टर्बो इंजन लगा है जो 453bhp की पावर के साथ 700Nm टाॅर्क जनरेट करता है।
स्पेसिफिकेशन
- इंजन : 4,663cc V8, ट्विन टर्बो
- पावर : 453bhp
- टाॅर्क : 700Nm
- गियर बाॅक्स : 7-G ट्राॅनिक प्लस आॅटोमेटिक
- कीमत : 2.0 करोड़ रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली)
S63 AMG
S63 AMG को गौर से देखे तो यह थोड़ी बहुत S500 जैसी ही नज़र आती है लेकिन अग्रेसिव बाॅडी, चौड़े बम्पर और कार्बन-फेब्रिक इंटिरियर से इसका लुक स्टाइलिश लगता है, साथ ही इसपर ‘AMG’ बेज़ भी लगा हुआ है। आॅवरआॅल मेज़रमेंट देखें तो इस कार की लम्बाई : 5027mm, चौड़ाई : 1899mm, उंचाई : 1411mm व व्हीलबेस : 2945mm है। इस कार में 5.5 लीटर V8 बाई-टर्बो इंजन लगा है, साथ ही इसमें 7-स्पीड AMG स्पीडस्विफ्ट ट्रांसमिशन दिए गए है। इसका रियर व्हील ड्राइव काॅन्फिग्रेशन कार को केवल 4.2 सैकेण्ड में 0-100 की स्पीड तक पहुंचने में सहायक हैं, वहीं इसका 4-मेटिक आॅल व्हील ड्राइव काॅन्फिग्रेशन केवल 3.9 सैकेण्ड में एक समान एक्सीलरेट करता है। S63 AMG की बाॅडी स्टील-एल्यूमिनियम हाइब्रिड से बनाई गई है जो S63 सेडान के मुकाबले 90 किलोग्राम हल्की है, जो इसे 250 किमी प्रति घंटे की टाॅप स्पीड तक पहुंचाने में मदद करती है।
स्पेसिफिकेशन
- इंजन : 5,461cc V8, बाई-टर्बो
- पावर : 585bhp
- टाॅर्क : 900Nm
- गियर बाॅक्स : 7-स्पीड AMG स्पीडस्विफ्ट
- कीमत : 2.60 करोड़ रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली)
0 out ऑफ 0 found this helpful